Sarzameen Twitter Review Hindi: कश्मीर को सेंटर में रखकर बनाई गई फिल्म सरजमीन आज यानी 25 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। काजोल और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म सरजमीन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन, बोमन ईरानी और जितेंद्र जोशी ने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है। एक लंबे इंतजार के बाद फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म सरजमीन का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर दर्शक अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के बारे में सोच ना रहे हैं, तो आपको पहले इसका सोशल मीडिया रिएक्शन जरूर देख लेना चाहिए। आइए जानें, सरजमीन फिल्म कैसे है? क्या सरजमीन हिट है या फ्लॉप? क्या मुझे सरजमीन देखनी चाहिए?
सरजमीन की कहानी क्या है? (Sarzameen Film Story)
सरजमीन फिल्म भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी पर बेस्ड है। फिल्म में कर्नल विजय मेनन यानि पृथ्वीराज सुकुमारन को सेंटर में रखा गया है, जो अपनी पत्नी काजोल और बेटे हरमन मेनन यानि इब्राहिम के साथ रहते हैं। वहीं, सरहद के पार दुश्मन हरमन पर नजर रखे हुए हैं। विजय मेनन अपने बेटे से कुछ ऐसा करने कहते हैं, जिससे उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है।
सरजमीन ट्विटर रिव्यू (Sarzameen Twitter Reviews)
View this post on Instagram
अच्छी लगी सरजमीन की मेकिंग
#Sarzameen Making was top notch and performances were great
— ananthu (@ananthu070707) July 24, 2025
The core plot is emotion....but it worked only in parts for me...it was on and off....don't know why I felt like that
Overall a decent one
Kajol looked great!😍❤️
Prithvi and Ibrahim too🔥❤️ pic.twitter.com/PSlpcf4nhe
एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सरजमीन की मेकिंग काफी अच्छी थी और एक्टिंग भी लाजवाब थी। लेकिन मुझे इसके कुछ ही हिस्सों पसंद आए, बीच-बीच में। पता नहीं मुझे ऐसा क्यों फील हुआ। कुल मिलाकर फिल्म ठीक-ठाक थी। काजोल बहुत अच्छी लग रही थीं। पृथ्वी और इब्राहिम भी अच्छे लगे।"
काजोल की एक्टिंग को किया पसंद
Well, Well, Done, @itsKajolD!#Sarzameen on @JioHotstar @PrithviOfficial #IbrahimAliKhan #KaranJohar @adarpoonawalla @apoorvamehta18 @AndhareAjit @kayoze @MARIJKEdeSOUZA @somenmishra @Soumil1212 @KausarMunir @jehan_handa @starstudios_ @DharmaMovies @saregamaglobal pic.twitter.com/tW4CbAvU8b
— Rudrajyoti Nath Ray (@Rudespot) July 24, 2025
एक्स पर सरजमीन का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, "शाबाश, शाबाश...काजोल ने बहुत ही अच्छा काम किया है।" कुल मिलाकर स्टोरी दर्शकों को ठीक-ठाक लग रही है और एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।
काजोल फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं
Deleted the review because I don't want to reveal the climax but Kajol is the surprise package of the film #Sarzameen review
— Iwasamwill (@Iwasamwill) July 24, 2025
Kajol, Prithviraj acted greatly & even Ibrahim acted decent. Kayoze directed a beautiful, emotionally driven family film. This will definitely touch ❤️s
एक यूजर ने काजोल की तारीफ में लिखा, "रिव्यू हटा दिया क्योंकि मैं क्लाइमेक्स का खुलासा नहीं करना चाहता, लेकिन काजोल फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं। काजोल, पृथ्वीराज ने शानदार अभिनय किया और इब्राहिम ने भी अच्छी एक्टिंग की है। कायोज ने एक खूबसूरत, इमोशनल फैमिली फिल्म निर्देशित की है। यह सच में दिल को छू लेगी।"
ट्विस्ट की नहीं थी उम्मीद
#Sarzameen
— Jeff Varghese Jo (@JeffVargheseJo1) July 25, 2025
Did not expect that twist coming..
Else everything was flat and emotionless..
One time watchable if u have time.
(Watch after keeping ur brain in locker)
Overall : 3/5 pic.twitter.com/NHRssaKn99
एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म में ऐसा ट्विस्ट आने वाला है..वरना सब कुछ बेकार और इमोशनलेस था...अगर समय हो तो एक बार जरूर देखें।"
देशभक्ति की एक नाकाम कोशिश
#Sarzameen - 🥲
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) July 25, 2025
Gud Perf frm Prithviraj & Kajol. Ibrahim Ali Khan is a misfit, emotionless facial reactions. Kashmir Visuals r beautiful. Familiar Story with an interesting Climax. Thr r emotions & patriotism in film, but couldnt connect to it due to weak writing. BELOW AVERAGE! pic.twitter.com/OpmAyUdIpM
वहीं, फिल्म को लेकर लोगों का नेगेटिव रिएक्शन भी मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, "सरजमीन में देशभक्ति की एक नाकाम कोशिश की गई है। कहानी मैच नहीं करती। पृथ्वीराज और काजोल का बेहतरीन अभिनय। इब्राहिम अली खान बेमेल लगते हैं, भावशून्य चेहरे के भाव। कश्मीर के दृश्य सुंदर हैं। दिलचस्प क्लाइमेक्स के साथ जानी-पहचानी कहानी। फिल्म में भावनाएं और देशभक्ति है, लेकिन कमजोर राइटिंग के कारण इससे जुड़ाव महसूस नहीं हुआ।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों