कश्मीर के बारे में फिरदौस की ये पंक्तियां मशहूर हैं कि 'धरती में कहीं स्वर्ग है तो यहीं है'। अगर आप चाहती हैं कि दुनिया के इस स्वर्ग के सबसे खूबसूरत नजारों की सैर करें तो आपको यहां तसल्ली से घूमना चाहिए।
कश्मीर की खूबसूरती ऐसी है कि वह यहां घूमने आए लोगों के दिल में उतर जाती है। हाल-फिलहाल में हुई बर्फबारी से यहां की फिजाओं की रंगत और भी ज्यादा निखर गई है। कश्मीर में ऐसी कई तरह की एक्टिविटीज हैं, जिनसे आप यहां घूमने का पूरा आनंद उठा सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ मजेदार एक्टिविटीज के बारे में जानें।