सामंथा अकीनेनी और नागा चैतन्या अपनी मैरिटल लाइफ में इतने खुश हैं कि वे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका इजहार कर रहे हैं। यह जोड़ा हाल-फिलहाल में दुनिया की पार्टी कैपिटल इबिजा में नजर आया और यहां इन्होंने अपनी वैकेशन की रोमांटिक तस्वीरें खींची।
हंसी-खुशी और मस्ती भरे ये पल सामंथा अकीनेनी और नाग चैतन्य को बहुत रास आ रहे हैं। पिछले साल इस जोड़े ने जब शादी की थी, तब यह कपल सुर्खियों में रहा था और अब इनका रोमांटिक वैकेशन महिलाओं को नए मैरिटल लाइफ गोल दे रहा है। आइए जानें इबिजा की कुछ बेहतरीन एक्टिविटीज के बारे में-
यह बीच सैन कार्लोस से महज 10 मिनट दूर है। यह बीच पाइन ट्रीज से घिरा हुआ है और यहां दूर-दूर तक कुदरती नजारे दिखते हैं। यहां बीच वॉलीबॉल खूब खेला जाता है। अगर आप संडे को यहां घूमने का प्लान बनाती हैं तो काला लेन्या मार्केट घूमने का लुत्फ भी उठा सकती हैं।
यह कोई राज की बात नहीं है कि इबिजा आने वाले सैलानी यहां खूबसूरत बीच घूमने के लिए आते हैं। यह बीच अपने अद्भुत नजारों के लिए जाना जाता है। Playa d'en Bossa इबिजा का सबसे लंबा बीच है। इसका मतलब यह है कि यहां घूमते हुए आपको स्पेस में किसी तरह की कमी नहीं होगी। वहीं नाइटलाइफ में भी इबिजा का जवाब नहीं है। यहां बहुत से लेट नाइट बार हैं। इनमें से बहुत से बार रेत पर ही हैं।
अगर आप इबिजा में बीच से अलग तरह के नजारे देखना चाहती हैं तो Sant Josep de sa Talaia भी जा सकते हैं। इस द्वीप के दक्षिण हिस्से में स्थित Sant Josep de sa Talaia में आपको काफी खूबसूरत सीनरी नजर आएगी। सेलाइन्स नेचर पार्क और वेंड्रनेल नेचर रिजर्व ऐसी ही दो जगहें हैं, जहां की कुदरती खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। इनके साथ-साथ आप यहां विलुप्त हो चुके ज्वालामुखीऔर नायाब बीच भी नजर आएंगे।
Read more : क्यों कहलाता है गोवा का यह गांव है दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव
इबिजा में जो जगह सबसे ज्यादा कौतुहल वाली है, वह है एस वेड्रा। यहां Cala d’Hort तट के पास एस वेड्रा एक ऐसा द्वीप है, जहां कोई नहीं रहता। किवदंतियों में इसे ल्युनर गॉडेस से जोड़कर देखा जाता है। कहा जाता है कि एस वेड्रा में मैग्नेटिक पावर है। इस मामले में यह नॉर्थ पोल और बरमुडा ट्राएंगल के बाद यह तीसरे नंबर पर आता है। क्रूज से आकर आप इस द्वीप को नजदीक से देख सकती हैं और यहां के बेहतरीन लैंडस्केप का मजा ले सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।