One Day Trip: माउंट आबू के पास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, सर्दियों में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Best Places Near Mount Abu: अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो माउंट आबू के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
image

Weekend Trip Near Mount Abu: राजस्थान, देश के सबसे प्रमुख और खूबसूरत राज्यों में से एक है। इस राज्य की खूबसूरती और शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो कई लोग जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर के अलावा माउंट आबू का ही नाम लेते हैं। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है, जहां सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

पर्यटक जब माउंट आबू घूमने पहुंचते हैं, तो सिर्फ माउंट आबू की चर्चित जगहों को ही घूमकर लौट जाते हैं और आसपास में स्थित कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको माउंट आबू के आसपास में स्थित कुछ शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

गुरु शिखर (Guru Shikhar)

Guru Shikhar

माउंट आबू के आसपास में किसी शानदार और लोकप्रिय जगह घूमने की बात होती है, तो आसपास के लोग सबसे पहले गुरु शिखर ही पहुंचते हैं। गुरु शिखर एक पर्वत है, जो आसपास की खूबसूरती को दर्शाने का काम करता है।

गुरु शिखर अरावली पर्वत शृंखला के साथ-साथ राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी के रूप में जाना जाता है। यह समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई है। सर्दी के मौसम में यह शिखर हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशन से भी अधिक मनमोहक लगता है। बारिश में यह बादलों से ढक जाता है। इस शिखर को ऋषि वशिष्ठ का निवास स्थल भी माना जाता था।

  • दूर-माउंट आबू मुख्य शहर से गुरु शिखर की दूरी 15 किमी है।

जेस्सोर स्लॉथ भालू सैंक्चुअरी (Jessore Sloth Bear Sanctuary)

Jessore Sloth Bear Sanctuary

माउंट आबू से गुरु शिखर एक्सप्लोर करने के बाद आप जेस्सोर स्लॉथ भालू सैंक्चुअरी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जेस्सोर स्लॉथ भालू सैंक्चुअरी की स्थापना साल 1978 में हुई थी। यह खूबसूरत और चर्चित भालू सैंक्चुअरी अरावली पर्वतमाला के बीच में स्थित है।

जेस्सोर स्लॉथ को राजस्थान का एकमात्र भालू सैंक्चुअरी माना जाता है, जहां देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हालांकि, अब सैंक्चुअरी के बारे में कहा जाता है कि यहां भालू की संख्या बहुत कम है। जेस्सोर स्लॉथ सैंक्चुअरी जंगल सफारी के लिए भी जाना जाता है। सर्दी में मौसम में इस सैंक्चुअरी की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी- माउंट आबू से जेस्सोर स्लॉथ भालू सैंक्चुअरी की दूरी 65 किमी है।

हिल पोलो फॉरेस्ट (Hill Polo Forest, Vijaynagar)

Hill Polo Forest, Vijaynagar

हिल पोलो फॉरेस्ट, भले ही राजस्थान में न हो, लेकिन माउंट आबू के आसपास के घूमने के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह खूबसूरत फ़ॉरेस्ट गुजरात के विजयनगर में पड़ता है, जो माउंट आबू सीमा से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। यह हिल हरनव नदी के पास स्थित है।

हिल पोलो फॉरेस्ट, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के लिए जाना जाता है। इस फॉरेस्ट का शांत वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यहां सिर्फ गुजरात से ही नहीं, बल्कि राजस्थान के कई शहरों से लोग वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-माउंट आबू से हिल पोलो फॉरेस्ट की दूरी 129 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Chittorgarh Travel: दिल्ली वाले चित्तौड़गढ़ के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बना सकते हैं वीकेंड पॉइंट

उदयपुर (Udaipur)

Udaipur

उदयपुर, भले ही माउंट आबू से थोड़ी दूर पर है, लेकिन घुम्मकर के लिए दूरी कोई मायने नहीं रखती है। उदयपुर राजस्थान के उन शहरों में से एक है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती और शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

उदयपुर, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई शानदार और ऐतिहासिक जगहों के लिए जाना जाता है। यहां आप सिटी पैलेस, जग मंदिर पैलेस, सज्जनगढ़ फोर्ट, लेक पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और जयसमंद झील जैसी शानदार और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। उदयपुर में आप ऊंट सवारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-माउंट आबू से उदयपुर की दूरी 163 किमी है।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP