Chittorgarh Travel: दिल्ली वाले चित्तौड़गढ़ के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बना सकते हैं वीकेंड पॉइंट

Best Places Near Chittorgarh: अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो चित्तौड़गढ़ के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों पर अपनों के साथ पहुंच सकते हैं।
image

Places to Visit Near Chittorgarh: इस समय राजस्थान का कोई शहर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है, तो उसका नाम है चित्तौड़गढ़। जी हां, पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में यह चर्चा चल रही है कि मेवाड़ का रक्षक कौन होगा। खैर, एक घुमक्कड़ को चित्तौड़गढ़ की विवादित चर्चा से क्या लेना देना।

चित्तौड़गढ़, राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है। देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के आसपास में होने के चलते यहां कई लोग वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग जब चित्तौड़गढ़ पहुंचते हैं, तो सिर्फ चित्तौड़गढ़ फोर्ट देखकर भी वापस लौट जाते हैं, पर आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको चित्तौड़गढ़ के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिल्ली और दिल्ली एनसीआर वाले वीकेंड में मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

नाथद्वारा (Nathdwara)

Nathdwara

चित्तौड़गढ़ के आसपास में स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नाथद्वारा ही पहुंचते हैं। नाथद्वारा, राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल माना है। नाथद्वारा, शांत वातावरण वाला पर्यटन स्थल माना जाता है।

राजस्थान का नाथद्वारा शहर अरावली पर्वतमाला के पास बनास नदी के किनारे बसा है, जो अपनी खूबसूरती से हर दिन हजारों लोगों को आकर्षित करता है। नाथद्वारा शाही मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। नाथद्वारा में भगवान कृष्ण के रूप में मौजूद श्रीनाथजी मंदिर सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है।

  • दूरी-चित्तौड़गढ़ से नाथद्वारा की दूरी करीब 100 और उदयपुर से करीब 46 किमी है।

नीमच (Neemuch)

Neemuch

नीमच मध्य प्रदेश में पड़ता है। नीमच भले ही मध्य प्रदेश में पड़ता हो, लेकिन चित्तौड़गढ़ के आसपास में घूमने के लिए किसी शानदार पर्यटन स्थल से कम नहीं है। नीमच को मध्य प्रदेश का छिपा हुआ खाना माना जाता है, जहां एक से एक पवित्र मंदिर मौजूद है। नीमच 1857 के विद्रोह का गवाह भी रहा है।

नीमच में स्थित सुखानंद महादेव मंदिर, भादवा माता मंदिर, नावा तोरण मंदिर और सांभर कुंड महादेव सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। नीमच में स्थित भंवरमाता वॉटरफॉल और गांधी सागर बांध भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

  • दूरी-चित्तौड़गढ़ से नीमच की दूरी करीब 61 किमी है।

बूंदी (Bundi)

Bundi

बूंदी, राजस्थान के उन शहरों से एक है, जहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। बूंदी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कारणों की वजह से भी जाना जाता है। खासकर, बूंदी शहर अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

बूंदी में स्थित गढ़ पैलेस भारत के सबसे बड़े महलों में गिना जाता है। इसके अलावा, यहां स्थित मध्य विशाल कालीन बावड़ियां सैलानियों को खूब आकर्षित करती हैं। बूंदी में आप सुख महल, केसरबाग, रानीजी की बावड़ी, तारागढ़ फोर्ट और जैत सागर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बूंदी में आप ऊंट सवारी का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।

  • दूरी- चित्तौड़गढ़ से बूंदी की दूरी करीब 154 किमी है।

भीलवाड़ा (Bhilwara)

Bhilwara

भीलवाड़ा, राजस्थान का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है।भीलवाड़ा का इतिहास करीब 900 से अधिक पुराना बताया जाता है। यह खूबसूरत शहर राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में आता है। भीलवाड़ा को राजस्थान का हरित शहर भी माना जाता है।

भीलवाड़ा में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। जैसे-बदनोर फोर्ट, मंडल, हरणी महादेव मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर और मिनाल वॉटरफॉल। भीलवाड़ा में आप ऊंट सवारी से लेकर जीप सफारी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-चित्तौड़गढ़ से बूंदी की दूरी करीब 57 किमी है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

चित्तौड़गढ़ के आसपास अन्य और भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-130 किमी दूर स्थित रावतभाटा, 107 किमी दूर स्थित प्रतापगढ़ और 110 किमी दूर स्थित उदयपुर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@weguidetrip,discoverindiabycar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP