Pollution Free Places Near Chandigarh: इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा और दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब में कोई एक चीज चर्चा के केंद्र है, तो उसका नाम है पॉल्यूशन और सिर्फ पॉल्यूशन।
जी हां, दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि लोग बहुत परेशान होने लगे हैं। दिल्ली में तो AQI का स्तर करीब 400 के पार हो चुका है।
देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ भी प्रदूषण की चपेट में है। खबरों के मुताबिक 26 नवंबर को चंडीगढ़ में AQI का स्तर करीब 250 से अधिक हो चुका है।
चंडीगढ़ में बढ़ते प्रदूषण के चलते कई लोग शुद्ध हवाओं के बीच में भाग रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी चंडीगढ़ के प्रदूषण से कुछ अधिक ही परेशान हो गए हैं, तो आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां वीकेंड में शुद्ध हवाओं का सुखद लुत्फ उठा सकते हैं।
चंडीगढ़ के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सोलन ही पहुंचते हैं। सोलन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शुद्ध हवाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां की ठंडी हवाओं में सुकून का पल बिता सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित सोलन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरने के बीच बहने वाली शुद्ध हवा आपको चंद मिनटों में दीवाना बन देगी। सोलन की शुद्ध हवाओं के बीच में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: दिल्ली के प्रदूषण से दूर भगवानपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर घूम आएं
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित कसौली हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। कसौली की हसीन वादियों में चंडीगढ़ से कई लोग वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए जाते रहते हैं।
कसौली, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शुद्ध हवाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां के शुद्ध और शांत वातावरण में आप अपनों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। कसौली की ठंडी और शुद्ध हवाओं में घूमने के बाद आप चंडीगढ़ को भूल जाएंगे। कसौली की शुद्ध हवाओं में मौजूद मंकी पॉइंट, स्नो व्यू पॉइंट और लवर्स लेन ट्रेल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित नालागढ़ एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। नालागढ़ को हिमाचल का छिपा हुआ खूबसूरत खजाना भी माना जाता है। यहां सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि जालंधर, पटियाला, अमृतसर और लुधियाना से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने नालागढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नालागढ़, अपनी खूबसूरती के साथ शुद्ध और शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां के पहाड़ों में बहने वाली शुद्ध हवाओं के बीच चैन की सांस ले सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
अगर आप चंडीगढ़ के प्रदूषण और भीड़-भाड़ से दूर शांत और शुद्ध हवाओं के बीच यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको नाहन पहुंच जाना चाहिए। नाहन हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन है।
समुद्र तल से करीब 1 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाहन में आपको जीरो प्रतिशत भी प्रदूषण नहीं मिलेगा। यहां वातावरण इतना शुद्ध मिलेगा कि आपको दूर-दूर तक फ्रेश और स्पष्ट दिखाई देगा। नाहन में आप हब्बान वैली, रेणुका झील और मिनी चिड़ियाघर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चंडीगढ़ के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और पॉल्यूशन फ्री जगहें मौजूद हैं, जहां आप वीकेंड में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए, चंडीगढ़ से करीब 106 किमी दूर चैल, 110 किमी दूर शिमला और 126 किमी दूर स्थित कुफरी में भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। यहां आपको पांच प्रतिशत भी प्रदूषण नहीं मिलेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@solan_view,bhanuphotography2022/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।