असम के मानस नेशनल पार्क में जीप सफारी करने जा रहे हैं, जानें 1 घंटे के लिए कितने रुपये देने होंगे

मानस नेशनल पार्क में जीप सफारी के दौरान एक बार में केवल 5 यात्री ही बैठ सकते हैं। अन्य लोगों को दूसरी जीप में बैठना होगा। 5 सवारी बैठाने के बाद ही जीप सफारी शुरू की जाती है। अगर आप अन्य लोगों के साथ सफारी का मजा नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको अन्य सीटों के लिए अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं। 

 

assam manas national park jeep safari price

असम घूमने जा रहे हैं, तो मानस नेशनल पार्क में घूमना मत भूलना। क्योंकि ये एक ऐसी जगह जो केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी को आकर्षित करती है। हरे-भरे खूबसूरत जंगल में जीप सफारी करने का अहसास आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप कोई सपना देख रहे हैं।

जीप सफारी की सवारी के दौरान आप भाग्यशाली होंगे जब आपको लाइव एक सींग वाले गैंडे, रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई जंगली जल भैंस, एशियाई हाथी और मछली पकड़ते हुए पक्षियों का नजारा देखने को मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको असम के मानस नेशनल पार्क जीप सफारी से जुड़ी सभी जानकारी देंगे, जो आपके ट्रिप को यादगार बना सकती है।

मानस नेशनल पार्क में जीप सफारी का समय

manas national park
  • यहां आप सफारी का मजा 3 स्लॉट में ले सकते हैं।
  • पहला समय में जीप सफारी सुबह 06:30 - 9:30 बजे तक करवाई जाती है।
  • दूसरे स्लॉट में आप सुबह 10:00 बजे - दोपहर 1:00 बजे तक सफारी का मजा ले सकते हैं।
  • तीसरे स्लॉट में दोपहर 02:00 बजे - शाम 5:00 बजे लोग सफारी कर सकते हैं।
  • आप टिकट मानस नेशनल पार्क के आधिकािरक वेबसाइट https://www.manasnationalparkonline.in/ से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

मानस नेशनल पार्क में जीप सफारी की कीमत

manas national park  safari price

  • जीप सफारी का प्राइस- एक जीप 5 लोगों को मिलकर 4500 रुपये से 5500 रुपये के बीच कीमत चुकानी पड़ेगी।
  • विदेशियों के लिए जीप सफारी का प्राइस ज्यादा है। उन्हें 5000 से 8000 रुपये के बीच पैसे देने होंगे।
  • 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए, सफारी निःशुल्क है।
  • ध्यान रखें कि जीप सफारी 2 जोन में करवाई जाती है।
  • बांसबाड़ी जोन में जीप सफारी का प्राइस प्रति जीप 4500 रुपये है, जिसमें 5 लोग बैठ सकते हैं।
  • भुइयांपारा जोन में सफारी करने पर जीप सफारी प्राइस 5 लोगों के लिए 5500 रुपये है।
  • इसके अलावा आप असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में भी सफारी का मजा लेने जा सकते हैं।

मानस नेशनल पार्क में हाथी सफारी की कीमत

  • भारतीयों के लिए इसकी कीमत 1450 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • विदेशी पर्यटकों को इसके लिए 3200 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।
  • हाथी सफारी आप सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP