सर्दियों में रेगिस्तान घूमने का अपना एक अलग ही मजा है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेगिस्तान की खूबसूरती इस मौसम में अलग ही निखरकर आती है। फिर चाहे जयपुर हो, उदयपुर हो या फिर गुजरात....जब रेगिस्तान घूमने की बात आती है....तो हमारे दिमाग में इन जगहों का नाम जरूर आता है। हालांकि, ये तमाम जगहें काफी खूबसूरत हैं।
ऐसे में इनकी राजशाही का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, खासकर राजस्थान का। राजस्थान की चट्टानें, पहाड़, गुफाएं, नदियां, झील, झरने, महल आदि चीजें अनसुलझे और पेचीदा रहस्यों को प्रस्तुत करता है। साथ ही, जैसलमेर, राजस्थान प्रदेश का एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर, जो खूबसूरती और संस्कृति अपने अंदर समेटे वाकई शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशन है।
पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित ये शहर रेगिस्तान और कुछ अन्य पर्यटन स्थलों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। जैसलमेर में भारत के बहुत सारे पर्यटक डेजर्ट सफारी का मजा लेने जाते हैं और यह डेजर्ट सफारी भी बहुत मनोरंजक होती है। अगर आप भी प्लान बना रहे हैं, तो यकीनन यह लेख आपके काम आ सकता है।
दो तरह की सफारी का उठाएं लुत्फ
- ऊंट की सफारी
- जीप की सफारी
आप अपनी छुट्टियों में जीप और ऊंट की सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि ऊंट की सफारी में हमें पूरी रेगिस्तान ऊंट पर बैठकर घुमाया जाता है। हालांकि, यह थोड़ी महंगी सफारी है और कीमत रेगिस्तान के हिसाब से तय की जाती है।
वहीं, जीप की सफारी में ज्यादा महंगी नहीं होती। इसमें पूरी जीप या सीट बुक की जाती है। इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बुक कर सकते हैं, लेकिन इस सफारी में ज्यादा मजा नहीं आता।
इसे ज़रूर पढ़ें-जैसलमेर की इन जगहों पर घूमना है बहुत खास, क्या आप भी गए हैं यहां?
थार रेगिस्तान को करें एक्सप्लोर
थार रेगिस्तान या ग्रेट इंडियन डेजर्ट में कई जगहें हैं और जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर शहर रेगिस्तान में मौजूद हैं। जैसलमेर के आसपास ऊंटों पर डेजर्ट सफारी, सैंड ड्यून और डेजर्ट कैंपिंग लोकप्रिय गतिविधियां हैं, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।
मगर जैसलमेर की सफारी आपको रेगिस्तान के दूरदराज के इलाकों में ले जाती है। इस दौरान आपको वनस्पति और कई चीजों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, आप यहां बसी बस्तियों से भी गुजरेंगे जहां स्थान के मूल निवासी रहते हैं। आप भी यहां कैंप लगाकर रह सकते हैं और सूर्यास्त का सुंदर दृश्य देख सकते हैं।
डेजर्ट नेशनल पार्क को करें एक्सप्लोर
जैसलमेर डेजर्ट नेशनल पार्कबहुतही बड़ा है। यहां आप कैमल सवारी के साथ जीप सफारी का भी मजा उठा सकते हैं। इस पार्क में आपको कई दुर्लभ पक्षी और जानवर भी देखने को मिल जाएंगे। सफर को एक अलग और रोमांच बनाने के लिए ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
हालांकि ,डेजर्ट नेशनल पार्क में पर्यटकों के बहुत सारे स्थल हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो जैसलमेर की यात्रा को और भी रोमांचक बना देंगे।
जैसलमेर में डेजर्ट सफारी कितने की है?
1200 रुपए से 1800 रुपए व्यक्ति जैसलमेर में सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है, लेकिन अगर आपको अन्य गतिविधियां भी करनी हैं तो इसका आपको अलग से चार्ज देना होगा।
जैसलमेर में डेजर्ट सफारी करने के टिप्स
- सनस्क्रीन और धूप के चश्मे के साथ एक टोपी या पगड़ी जरूर साथ रखें।
- एक लंबी बाजू की शर्ट, लंबी पैंट, स्नीकर्स या बूट्स के साथ अपने आप को अच्छी तरह से ढक लें।
- अपने कैमरे की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज रखें क्योंकि आपको कैप्चर करने के लिए बहुत सारे अद्भुत शॉट मिलेंगे।
- अपने साथ टॉर्च, तौलिया, टॉयलेट पेपर और मेडिकल किट रखना न भूलें।
- सर्दी के मौसम में रात के समय गर्म कपड़े अवश्य ले जाएं।
कैसे जाएं?
जोधपुर हवाई अड्डा यहां का निकटतम हवाई अड्डा है। जोधपुर एयरपोर्ट से शहर पहुंचने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। बता दें कि सड़क मार्ग से जैसलमेर शहर NH 15 पर स्थित है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों