अगर मैं आपसे पूछूं कि आप टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल किस तरह करते हैं तो शायद आपको मेरा सवाल थोड़ा अजीब लगे। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि टॉयलेट पेपर मुख्य रूप से टॉयलेट में यूज किया जाता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप इसे केवल एक ही तरह से यूज करें। टॉयलेट पेपर वास्तव में एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जिसे कई अन्य तरीकों से भी किया जा सकता है। खासतौर से, अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है तो यकीनन टॉयलेट पेपर आपके बेहद काम आ सकता है।
बागवानी करना आज के समय में बेहद आम हो गया है और घरों में गार्डनिंग करने वाले लोग तरह-तरह की कॉमन चीजों को अपने गार्डन एरिया में यूज करते हैं। इन्हीं में से एक है टॉयलेट पेपर। आपको शायद पता ना हो लेकिन टॉयलेट पेपर बागवानी के दौरान कई तरीकों से काम में लाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टॉयलेट पेपर को गार्डन में यूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
प्लांटिंग के दौरान पल्प के साथ बीज को बोना या फिर गीले सीड्स को प्लांट में लगाना अच्छा नहीं माना जाता। दरअसल, ऐसा करने से ना केवल अंकुरण की प्रक्रिया लंबी हो जाती है, बल्कि नमी से फफूंद की समस्या भी हो सकती है। लेकिन अगर आप ऐसी किसी भी समस्या से बचना चाहते हैं तो आप बीजों को धोने के बाद उन्हें टॉयलेट पेपर में लपेट दें। इससे वे जल्दी सूख जाएंगे।
कोई भी नहीं चाहता है कि उनके प्लांट्स को बग्स खराब कर दें। ऐसे में आप बग को रोकने के लिए टॉयलेट पेपर रोल का उपयोग कर सकते हैं। कीटों से सीडलिंग को रोकने के लिए, बस पेपर रोल को आधा काट लें, अपने पौधे के बेस स्टेम को इससे कवर कर दें (इन ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं)। अब इस पर टेप लगा दे। आधार तने को इससे ढक दें और फिर टेप लगा दें। वहीं कटवर्म को कण्ट्रोल करने के लिए आप रोल को 3 इंच में काट लें और इसके सीडलिंग के पास की मिट्टी में दबा दें।
इसे जरूर पढ़ें-गार्डन के लिए बेहद यूजफुल है विनेगर, पढ़िए यह लेख और करिए इस्तेमाल
यह भी एक आसान तरीका है टॉयलेट पेपर को गार्डन एरिया में यूज करने का। इसके लिए आप टॉयलेट पेपर की मदद से पत्तियों को साफ करें(जानिए टॉयलेट पेपर क्यों होता है व्हाइट)। जब आप इसे यूज करती हैं तो इससे पत्तों पर मौजूद धूल-मिट्टी आसानी से हट जाती है और इस तरह आपके पौधों के पत्ते एक बार फिर से चमचमाने लगते हैं। आप चाहें तो घर पर बने लीफ स्प्रे से पहले पत्तियों पर स्प्रे करें और फिर टॉयलेट पेपर से पत्तियों को पोंछें।
इसे जरूर पढ़ें-किचन में कचरा समझ कर न फेकें ये 5 चीज़ें, आ सकती हैं आपके बहुत काम
प्लांट्स की केयर करने और उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के फर्टिलाइजर मिल जाते हैं(सूखे पत्तों से बनायी जा सकती है पौधों के लिए खाद)। लेकिन अगर आप चाहें तो घर में मौजूद कुछ चीजों से भी फर्टिलाइजर बना सकते हैं। जैसे चाय की पत्तियां। बस आप कुछ इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियों को पानी में उबालें, छान लें। अब इन पत्तियों को टॉयलेट पेपर पर फैलाकर सुखा लें। इसके बाद इसमें सूखे अंडे के छिलके डाल दें। टमाटर के प्लांट की ग्रोथ में मदद करने के लिए यह फर्टिलाइजर आपकी मदद कर सकता है। इस तरह टॉयलेट पेपर फर्टिलाइजर बनाने की प्रक्रिया में आपकी मदद कर सकता है।
तो अब आप टॉयलेट पेपर को गार्डन में किस तरह से यूज करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik,
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।