herzindagi
nearest gurugram temples

गुरुग्राम के इन खूबसूरत मंदिरों के आप भी करें दर्शन 

गुरूग्राम में न सिर्फ घूमने-फिरने की जगह है बल्कि कई ऐसे टेम्पल भी हैं, जो काफी मशहूर हैं। अगर आप थोड़े पूजा-पाठ करने वाले हैं, तो यकीनन इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-02-22, 11:52 IST

गुरुग्राम में घूमना किसे पसंद नहीं है भला....यहां की नाइटलाइफ हर कोई इंजॉय करना चाहता है। इसलिए हमारे महीने में एक बार गुरुग्राम जाने का जरूर प्लान बनता है। हालांकि, हम यहां तभी जाना पसंद करते हैं, जब हमारा पार्टी करने का मन होती है या फिर हमें घूमना होता है। मगर क्या आपने कभी पूजा करने या फिर उपवास को तोड़ने के लिए गुरुग्राम को एक्सप्लोर किया है?

अगर नहीं, तो एक बार जरूर करके देखें क्योंकि यहां पूजा करने का अलग ही मजा है। बता दें कि यहां कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जहां पूजा करने के साथ-साथ घूमा जा सकता है। इसके लिए बस आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना होगा।

सीता राम मंदिर (Sitaram Mandir)

sita ram mandir gurgaon

गुड़गांव के अशोक विहार इलाके में स्थित, सीता राम मंदिर गुड़गांव के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है, जिसे आपने कभी देखा ही होगा। धार्मिकता और प्रेम के शाश्वत प्रतीक सिया राम को समर्पित, यह मंदिर एक तीन-गुंबद वाली संरचना में तैयार किया गया है जो बिल्कुल मस्जिद की तरह दिखता है। (भारत में स्थित हैं ये 4 बेहद ही अद्भुत मंदिर)

अगर आप पूज करने के साथ-साथ घूमना चाहते हैं, तो यहां जरूर जाएं। बता दें कि मंदिर गुरुद्वारे द्वारा मनाए जाने वाले कई अनुष्ठानों का भी पालन करता है। हम कह सकते हैं कि आपको यहां आकर बहुत ही अच्छा लगेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-भारत के इन मंदिरों में जाते ही निकल जाती है लोगों की चीख

इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple)

गुरुग्राम के पास स्थित एक खूबसूरत मंदिर है, जिसका नाम इस्कॉन है, जहां अंग्रेजों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आती है। साथ ही, लोग यहां सिर्फ पूजा करने नहीं आते हैं बल्कि वीकेंड या फिर त्योहार के मौके पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।

यह इस्कॉन समाज का मंदिर है जिसे श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर भी कहा जाता है। बता दें कि इस्कॉन मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिर में से एक है और इस मंदिर की वास्तुकला की एक अच्छी मिसाल भी है।

शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Mandir)

(Sheetla Mata Mandir)

आप पूजा करने के लिए गुरुग्राम में स्थित शीतला माता मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर शीतला मां को समर्पित है, जो गुड़गांव का फेमस स्थान है। इस मंदिर को लेकर भक्तों का कहना भी है कि यहां अगर कोई पूरी श्रद्धा से पूजा करते हैं, तो हर बीमारी से छुटकारा मिल जाता है। कई माता-पिता अपने बच्चे के मुंडन समारोह के लिए भी मंदिर जाते हैं। यह एक बहुत पुरानी परंपरा है, जिसे काफी समय से फॉलो किया जा रहा है।

इसे ज़रूर पढ़ें-होली में 3 दिन वृन्दावन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

यह हैं गुरुग्राम में स्थित कुछ मंदिर, जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी या अन्य त्योहारों की पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा, आप प्राचीन शनि मंदिर, हनुमान मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही जुड़े रहें हरज़िन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।