Chhattisgarh Travel: क्या आप छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में घूमना पसंद करेंगे? यादगार रहेगा सफर

अगर आप भी सस्ते में गोवा घूमना चाहते हैं, तो इस बार आपको छत्तीसगढ़ में मौजूद मिनी गोवा का रुख जरूर करना चाहिए। यह छत्तीसगढ़ का छिपा हुआ एक खजाना है।

 

all about mini goa in chhattisgarh

Which place is called as mini Goa in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ भारत का एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी है। इस खूबसूरत राज्य को धान का कटोरा भी बोला जाता है।

छत्तीसगढ़ में ऐसी कई बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। चित्रकूट वॉटरफॉल, अमरकंटक, भिलाई और मैनपाट को एक्सप्लोर करने विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

छत्तीसगढ़ में एक ऐसी भी जगह मौजूद है, जिसे छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां देश के हर कोने से सैलानी पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मस्ती-धमाल करने पहुंच सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहां है? (where is mini goa in chhattisgarh)

where is mini goa in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा की खासियत के बारे में जानने से पहले यह कहां स्थित है, इसके बारे जान लेते हैं। छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से करीब करीब 45 किमी की दूरी पर मौजूद सतरेंगा में मौजूद है।

चात्तिसगढ़ का सतरेंगा सैलानियों के लिए एक पिकनिक स्थल के रूप में फेमस है। हरियाली, सुंदर वन और छोटे-छोटे पहाड़ सतरेंगा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:Himachal Travel: स्वर्ग से कम नहीं हिमाचल की यह जगह, गुलाबी सर्दी में आप भी घूमने पहुंचें

सतरेंगा क्यों कहा जाता है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा? (why satrenga called mini goa of chhattisgarh)

why satrenga called mini goa of chhattisgarh

सतरेंगा की खूबसूरती सैलानियों को काफी आकर्षित करती है। दरअसल, सतरेंगा हसदेव-बांगो बांध के पास मौजूद है। इस बांध को इस तरह निर्मित किया है कि यहां गोवा जैसा नजारा दिखाई देता है।

हसदेव-बांगो बांध जंगलों के बीच में स्थित है। यहां एक तरफ नीले रंग का पानी दिखाई देता है, तो दूसरी तरह हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। पहाड़ों और सुंदर वादियों के बीच में मौजूद यह स्थान बिल्कुल गोवा की तरह दिखाई देती है। कहा जाता है कि यहां हसीन पहाड़ों से घिरे बांध के बीच में कई छोटे-छोटे द्वीप को देखा जा सकता है, जो खूबसूरती बढ़ाने में काम करते हैं।

छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा सैलानियों को लिए क्यों खास है? (mini goa of chhattisgarh for travel)

mini goa of chhattisgarh for travel

छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा सैलानियों के लिए बेहद ही खास है। यहां का पानी और माहौल बिल्कुल गोवा जैसा एहसास कराता है। यह जगह आसपास के इलाकों में लोकप्रिय पिकनिक स्थल के रूप में भी फेमस है।

यहां पर्यटक सिर्फ लुभावने दृश्य का नजारा ही उठाने ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी पहुंचते हैं। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां कई पर्यटक पैरासिलिंग, प्लायबोर्ड, ऑकटेन, जार्बिन बॉल और पैडल बोट्स का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।

गोल्डन द्वीप है बेहद खास (Golden island in mini goa of chhattisgarh)

Golden island in mini goa of chhattisgarh

सतरेंगा से कुछ ही दूरी पर मौजूद गोल्डन द्वीप सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। यह द्वीप भी सैलानियों के लिए पिकनिक स्थल के रूप में काम करता है।

गोल्डन द्वीप के बारे में कहा जाता है कि उगते सूर्य के समय यह द्वीप सुनहरे रंग में रंग जाता है, जिसके चलते इसे कई लोग गोल्डन द्वीप के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत द्वीप नेचर प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां कई लोग नौका विहार करने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि गोल्डन द्वीप में ठहरने के लिए रेस्‍ट हाउस भी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें:Hill Stations Near Ayodhya: अयोध्या के आसपास स्थित हैं ये बेहतरीन हिल स्टेशन, आप भी प्लान बनाएं


कैसे पहुंचें (How to reach mini goa of chhattisgarh)

How to reach mini goa of chhattisgarh

सतरेंगा पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी हिस्से से आसानी से पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि सबसे पास में कोरबा रेलवे स्टेशन है। कोरबा से यह करीब 40 किमी की दूरी पर मौजूद है।

इसके अलावा यह बिलासपुर रेलवे स्टेशन करीब 130 किमी की दूरी पर मौजूद है। अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं, तो सतरेंगा बिलासपुर एयरपोर्ट से करीब 130 किमी और रायपुर से करीब 200 किमी की दूरी पर मौजूद है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर से सड़क माध्यम के द्वारा भी सतरेंगा पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP