गोवा की बिल्कुल कॉपी है मध्य प्रदेश की यह शानदार जगह, आप भी पहुंचें घूमने

गोवा का मजा मध्य प्रदेश में लेना चाहते हैं, तो आपको मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है।

 

goa places

Hanuwantiya Island Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है। यह देश के सबसे बड़े राज्यों में से भी एक है। इस राज्य में ऐसी कई हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों सैलानी घूमने पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश में मौजूद ओरछा, पचमढ़ी या मांडू जैसी चर्चित जगहों पर आप एक बार जरूर घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि मध्य प्रदेश में एक 'मिनी गोवा' भी मौजूद है तो फिर क्या आप घूमने जाना चाहेंगे?

जी हां, मध्य प्रदेश में मौजूद 'हनुवंतिया आइलैंड' को मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको हनुवंतिया आइलैंड की खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में कहा है हनुवंतिया टापू ? (Where is hanuwantiya island)

Where is hanuwantiya island

हनुवंतिया टापू की खूबसूरती के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह मध्य प्रदेश में कहा है। हनुवंतिया टापू मध्य प्रदेश के खंडवा जिले स्थित है। यह इंदौर शहर से करीब 150 किमी और राजधानी भोपाल से करीब 233 किमी की दूरी पर मौजूद है।

मध्य प्रदेश का मिनी गोवा है हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya island mini goa)

Hanuwantiya island mini goa

मध्य प्रदेश में खंडवा जिले में स्थित हनुवंतिया टापू घूमने के लिए बेहद ही शानदार पर्यटक स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि यहां गोवा की वाइब्स मिलती है। हनुवंतिया टापू को इंदिरा सागर बांध के निर्माण से उत्पन्न हुई मैन मेड विशाल झील भी बोला जाता है।(मध्य प्रदेश में घूमने की जगहें)

हनुवंतिया टापू सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजों के लिए भी फेमस माना जाता है। कहा जाता है कि पर्यटक यहां फ्लोटिंग, बोटिंग के अलावा अन्य कई बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Himachal Pradesh Travel: क्या आप भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत गांव में घूमना चाहेंगे?

बर्ड लवर्स के लिए बेहतरीन जगह (Hanuwantiya tapu photos)

Hanuwantiya tapu photos

पक्षियों की मधुर आवाज लगभग हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी पक्षियों की मधुर आवाज को सुनना चाहते हैं, तो फिर आप हनुवंतिया टापू पहुंच सकते हैं।

कहा जाता है कि हनुवंतिया टापू बर्ड लवर्स के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। हनुवंतिया टापू के आसपास हजार से भी पक्षियों की प्रजातियों को करीब से देख सकते हैं। यहां प्रवासी पक्षियों को भी करीब से निहार सकते हैं।

हनुवंतिया टापू का जल महोत्सव (hanuwantiya island jal mahotsav)

हनुवंतिया टापू का जल महोत्सव यहां का सबसे आकर्षक माना जाता है। कहा जाता है कि यहां हर साल जल महोत्सव का आयोजन होता है और इस जल महोत्सव में हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

आपको बता दें कि हनुवंतिया टापू में जल महोत्सव पहली बार फरवरी 2016 में आयोजित किया गया था और इसके बाद से यहां हर साल 10 दिनों तक जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

हनुवंतिया टापू में इन वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाएं (Hanuwantiya tapu adventure activities)

Best Places To Visit Near Hanuvantiya Island

हनुवंतिया टापू बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। अगर आप गोवा मो मिस कर रहे हैं, तो हनुवंतिया टापू वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

हनुवंतिया टापू में आप स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग, वॉटर पैरासेलिंग, मोटर बोट और जेट स्की, वाटर सर्फिंग, हाउसबोट जैसे विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं।(इंदौर में घूमने की बेहतरीन जगहें)

हनुवंतिया टापू के आसपास घूमने की जगहें (Best Places To Visit Near Hanuvantiya Island)

हनुवंतिया टापू के आसपास घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर परिवार, पार्टनर या दोस्तों संग काफी भी मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

नागचून बांध, घंटाघर, गौरी कुंज, तुलजा भवानी माता और इंदिरा सागर बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

हनुवंतिया टापू कैसे पहुंचें? (How To Reach Hanumantiya Island)

आपको बता दें कि हनुवंतिया टापू का निकटतम एयरपोर्ट इंदौर में है, जो हनुवंतिया टापू से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन और भोपाल आदि प्रमुख शहरों से बस, टैक्सी या कैब लेकर भी हनुवंतिया टापू पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:insta,mp

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP