Himachal Pradesh Travel: क्या आप भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत गांव में घूमना चाहेंगे?

हिमाचल प्रदेश के शिमला या कुल्लू-मनाली हिल स्टेशन नहीं, बल्कि इस राज्य में मौजूद सबसे ऊंचे और सबसे खूबसूरत गांव में घूमने के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

about kibber valley or village himachal pradesh

Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश का देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

हिमाचल प्रदेश में सर्दी, गर्मी या मानसून में भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। शिमला-कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसी चर्चित जगहों पर सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते रहते हैं।

लेकिन हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों ऐसी कई खूबसूरत जगहें आज भी मौजूद हैं, जो सैलानियों की नजर दूर हैं। हिमाचल में मौजूद किब्बर भी एक ऐसी जगह है जिसे भारत का सबसे ऊंचा गांव माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको किब्बर की खूबसूरती के साथ-साथ यहां मौजूद कुछ हसीन जगहों के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

किब्बर गांव की खासियत (Why Is Kibber Famous)

Why Is Kibber Famous

हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली में मौजूद किब्बर एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। इसे किब्बर वैली के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र तल से करीब 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद किब्बर वैली अपने प्राकृतिक परिदृश्य और कई बौद्ध मठों के लिए भी प्रसिद्ध है।

किब्बर गांव की खासियत के बारे में जिक्र किया जाता है, तो सबसे इसे प्रदूषण मुक्त गांव माना जाता है और स्काई फोटोग्राफी के लिए जन्नत माना जाता है। यह गांव तिब्बती वास्तुकला के लिए दुनिया भर में फेमस है। तिब्बती बौद्ध धर्म यहां काफी प्रचलित है।

किब्बर वैली और गांव में घूमने की जगहें (Kibber Village Places To Visit)

किब्बर वैली/गांव में ऐसी कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद विदेशी जगह को भूल जाएंगे। यहां की हसीन वादियों में एक बार घूमने के बाद जन्नत जैसा महसूस करेंगे। आइए किब्बर की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: विजयदुर्ग नहीं गए तो महाराष्ट्र घूमना हो सकता है बेकार, जल्दी प्लान बनाएं

किब्बर वन्यजीव अभयारण्य (Kibber Wildlife Sanctuary)

Kibber Wildlife Sanctuary

किब्बर वैली में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगहों की बात होती है, तो सबसे पहले किब्बर वन्यजीव अभयारण्य का नाम जरूर लिया जाता है। करीब 1992 में स्थापित किब्बर अभयारण्य 14 सौ वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

किब्बर वन्यजीव अभयारण्य सबसे अधिक हिम तेंदुओं के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां करीब चालीस से अधिक हिम तेंदुए खोजे जा चुके हैं। किब्बर वन्यजीव अभयारण्य में आप तिब्बती वुल्फ, इबेक्स, तिब्बती जंगली गधा और लाल लोमड़ी भी देख सकते हैं। इसके अलावा अद्भुत नजारों से भी रूबरू हो सकते हैं।

किब्बर मठ (Kibber Monastery)

Kibber Monastery

किब्बर में किब्बर वन्यजीव अभयारण्य घूमने के बाद आप किब्बर मठ घूमने के लिए जा सकते हैं। गांव में मौजूद मठ स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी बेहद खास माना जाता है। इस मठ के बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना गुरु सेरकॉन्ग रिनपोछे ने की थी।(हिमाचल में घूमने की जगहें)

पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते किब्बर मठ से एक से एक खूबसूरत और मनमोहक नजारों से भी रूबरू हो सकते हैं। कहा जाता है बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

चिचम (Chicham, Kibber Valley)

Chicham, Kibber Valley

किब्बर वैली के पास में मौजूद चिचम एक बेहद ही लुभावनी जगह है। चिचम में मौजूद चिचम ब्रिज पूरे भारत में फेमस माना जाता है। चिचम ब्रिज के बारे में बोला जाता है कि यह भारत के सबसे ऊंचे ब्रिज में से एक है।

चिचम ब्रिज के बारे में कहा जाता है यहां पहले ब्रिज नहीं था, बल्कि स्थानीय लोग रोपवे के माध्यम से पार करते थे। चिचम ब्रिज से खूबसूरत नजारों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Gujarat Travel: जामनगर में भी की जा सकती है रोमांटिक वेकेशन, जानें यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में

चिचम के आसपास घूमने की जगहें (Tourist Places Near Kibber)

Tourist Places Near Kibber

चिचम के आसपास ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। चंद्रताल झील, काई मठ, कुंजुम दर्रा और धनकर झील जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आप ट्रेकिंग और बाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

चिचम घूमने का सही समय

चिचम घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का मौसम माना जाता है। ठंड में इस गांव का तापमान कभी नीचे चला जाता है। कई बार भारी बर्फबारी के चलते सड़के बर्फ से ढक जाती है। हालांकि, बर्फबारी में चिचम की खूबसूरती चरम पर होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP