Best Places To Visit In Gujarat: भारत के पश्चिम में स्थित गुजरात एक बेहद ही खूबसूरत और महत्वपूर्ण राज्य है। गुजरात स्थापत्य कला, जीवंत संस्कृति, प्राचीन विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया भर में फेमस है। गुजरात को 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स' भी कहा जाता है।
गुजरात के तटीय सीमा पर मौजूद पोरबंदर, जूनागढ़, सोमनाथ, भावनगर, अहमदाबाद, भरूच और सूरत अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस हैं। इन शहरों में हर रोज हजारों लोग रोमांटिक वेकेशन मनाने के लिए पहुंचते हैं।
जामनगर भी गुजरात का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक समुद्री इलाका है, जिसे रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में पार्टनर संग किसी बेहतरीन रोमांटिक वेकेशन का प्लान बता रहे हैं, तो जामनगर की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पिरोटन द्वीप (Pirotan Island Jamnagar, Gujarat)
जामनगर की सबसे खूबसूरत और सबसे हसीन जगहों के बारे में बात होती है, तो पिरोटन द्वीप का नाम जरूर लिया जाता है। अरब सागर में स्थित यह द्वीप कपल्स के बीच भी काफी फेमस है। इसे बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
यह एक ऐसा द्वीप है जहां पर्यटक काफी भी घूमने जा सकते हैं और मनमोहक दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस खूबसूरत द्वीप के अलावा कुछ ही दूरी पर मौजूद नारदा द्वीप भी रोमांटिक वेकेशन के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। पिरोटन द्वीप से कुछ ही दूरी पर मौजूद बेदी बंदरगाह भी घूमने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए दक्षिण-भारत की इन हसीन और सस्ती जगहों पर आप भी पहुंचें
मरीन नेशनल पार्क (Marine National Park, Jamnagar)
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरीन नेशनल पार्क देश का पहला मरीन पार्क है। यह खूबसूरत पार्क करीब 458 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
मरीन नेशनल पार्क की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि पार्क को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचते रहते हैं। इस खूबसूरत पार्क को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। सुबह और शाम के समय यहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बेचटेल बीच (Bechtel Beach, Jamnagar)
अगर आप जामनगर की यात्रा में किसी हसीन और मनमोहक समुद्री तट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको बेचटेल बीच जरूर पहुंचना चाहिए। सफेद रेत और समुद्र के नीले पानी आपका मन मोह लेंगे।
बेचटेल बीच खूबसूरती के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए ही काफी फेमस माना जाता है। कई कपल्स बेचटेल बीच के किनारे सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं।
खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी (Why Khijadia Bird Sanctuary Is Famous)
खिजडिया/खिजादिया बर्ड सैंक्चुरी जामनगर के साथ-साथ पूरे गुजरात के लिए भी एक बेहद ही शानदार पर्यटक स्थल है। कच्छ की खाड़ी के तट के पास स्थित खिजादिया बर्ड सैंक्चुरी ताजे और खारे जलीय विशेषता के लिए प्रसिद्ध है।(गुजरात में घूमने की जगहें)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी को रामसर टैग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमि के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। यह गुजरात का चौथा ऐसा स्थान है जिसे रामसर टैग प्राप्त है।
- नोट: स्थल में आर्द्रभूमि के महत्व को देखते हुए प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों को रामसर स्थल में शामिल किया जाता है।
जामनगर में घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें (Tourist Places In Jamnagar)
जामनगर में ऐसी अन्य कई बेहतरीन रोमांटिक जगहें हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। प्रताप विलास पैलेस, लखोटा झील/रणमल झील और जैन मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जामनगर कैसे पहुंचें? (How to Reach Jamnagar, Gujarat)
जामनगर देश के किसी भी हिस्से से आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के माध्यम से भी जामनगर पहुंच सकते हैं।
- हवाई यात्रा- हवाई यात्रा से आप जामनगर एयरपोर्ट पहुंचकर शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, वडोदरा एयरपोर्ट से भी जामनगर जा सकते हैं।
- ट्रेन द्वारा- देश के किसी भी हिस्से से जामनगर रेवले स्टेशन पहुंचकर शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गुजरात के लगभग सभी शहरों में यहां के लिए ट्रेन जाती है।
- सड़क मार्ग-गुजरात के किसी भी शहर से बस लेकर आप जामनगर जा सकते हैं। यह अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट आदि कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों