Himachal Travel: हिमाचल की इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं

हिमाचल प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है। शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला आदि चर्चित जगहों पर हर रोज हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने पहुंचते हैं। 

 

places to stay free in himachal pradesh travel tips

Stay Free In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला, पालमपुर और स्पीति वैली आदि जगहों की खूबसूरती दुनिया भर में फेमस हैं।

हिमाचल प्रदेश जब भी जाते हैं, तो यह जरूर सोचते हैं कि सस्ते में रहने के लिए कमरा मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा, लेकिन अक्सर हिमाचल प्रदेश में होटल महंगा ही मिलता है। कई बार एक रात ठहरने के लिए 2-3 हजार रुपये तक का किराया देना पड़ता है।

अगर आने वाले दिनों में आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इस राज्य में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में ठहरकर उस जगह को मजेदार तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Manikaran Sahib Gurudwara, Himachal Pradesh)

Manikaran Sahib Gurudwara, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा के विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी दर्शन करने और घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप भी कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली या पार्वती के अलावा कसोल घूमने के लिए जा रहे हैं, वो फ्री में ठहराना चाहते हैं, तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपके लिए बेस्ट स्थान है। कहा जाता है कि मणिकरण में ठरहने के लिए सैलानियों के किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि यहां खाना भी फ्री में मिलता है।

इसे भी पढ़ें:Long Weekend: सितंबर में एक साथ आने वाली हैं 5 छुट्टियां, इन जगहों को करें एक्सप्लोर

गुरुद्वारा साहिब, चैल (Chail Hill Station Places To Visit, Himachal)

Chail Hill Station Places To Visit, Himachal

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद चैल एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। चैल हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि यहां हर मौसम में पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप भी चैल घूमने जा रहे हैं, और ठहरने के लिए रूम का किराया कुछ अधिक ही है, तो फिर आप चैल गुरुद्वारा साहिब पहुंच सकते हैं। चैल गुरुद्वारा साहिब में बिना किसी शुल्क दिए आसानी से और आराम से ठहर सकते हैं। गुरुद्वारा में सुबह और शाम को भंडार भी लगता है, जहां आप खाना भी खा सकते हैं।

  • चैल में घूमने की जगहें- चैल वन्यजीव अभयारण्य, महाराजा पैलेस, काली का टिब्बा, साधुपुल झील और चैल व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (Gurudwara Shri Guru Singh Sabha, Dharamshala)

Gurudwara Shri Guru Singh Sabha, Dharamshala

हिमालय की हसीन वादियों में स्थित धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मनमोहक पहाड़, हसीन नजारे, खूबसूरत झील-झरने और देवदार के बड़े-बड़े धर्मशाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में धर्मशाला घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां फ्री में ठहरकर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहा जाता है कि धर्मशाला में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कई पर्यटकों को फ्री में ठहरने और फ्री में खाने की सुविधा प्रदान करता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि यहां 1-2 दिन तक ही फ्री ठहर सकते हैं।

  • धर्मशाला में घूमने की जगहें- युद्ध स्मारक, डल झील, ज्वालामुखी देवी मंदिर, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ और कांगड़ा कला संग्रहालय जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@wikimedia)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP