Stay Free In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला, पालमपुर और स्पीति वैली आदि जगहों की खूबसूरती दुनिया भर में फेमस हैं।
हिमाचल प्रदेश जब भी जाते हैं, तो यह जरूर सोचते हैं कि सस्ते में रहने के लिए कमरा मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा, लेकिन अक्सर हिमाचल प्रदेश में होटल महंगा ही मिलता है। कई बार एक रात ठहरने के लिए 2-3 हजार रुपये तक का किराया देना पड़ता है।
अगर आने वाले दिनों में आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इस राज्य में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में ठहरकर उस जगह को मजेदार तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा के विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी दर्शन करने और घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली या पार्वती के अलावा कसोल घूमने के लिए जा रहे हैं, वो फ्री में ठहराना चाहते हैं, तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपके लिए बेस्ट स्थान है। कहा जाता है कि मणिकरण में ठरहने के लिए सैलानियों के किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि यहां खाना भी फ्री में मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Long Weekend: सितंबर में एक साथ आने वाली हैं 5 छुट्टियां, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद चैल एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। चैल हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि यहां हर मौसम में पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
अगर आप भी चैल घूमने जा रहे हैं, और ठहरने के लिए रूम का किराया कुछ अधिक ही है, तो फिर आप चैल गुरुद्वारा साहिब पहुंच सकते हैं। चैल गुरुद्वारा साहिब में बिना किसी शुल्क दिए आसानी से और आराम से ठहर सकते हैं। गुरुद्वारा में सुबह और शाम को भंडार भी लगता है, जहां आप खाना भी खा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में फ्री में ठहरकर आप भी घूम सकते हैं अच्छे से
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मनमोहक पहाड़, हसीन नजारे, खूबसूरत झील-झरने और देवदार के बड़े-बड़े धर्मशाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में धर्मशाला घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां फ्री में ठहरकर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहा जाता है कि धर्मशाला में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कई पर्यटकों को फ्री में ठहरने और फ्री में खाने की सुविधा प्रदान करता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि यहां 1-2 दिन तक ही फ्री ठहर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@wikimedia)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।