Top Places To Visit In September: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। जब भी कामकाजी लोगों को 2-4 दिनों का समय मिलता है, वो किसी किसी न किसी बेहतरीन जगह दोस्त, परिवार या पार्टनर संग मौज-मस्ती करने के लिए निकल जाते हैं।
अगर आप भी सितंबर में घूमने प्लान बना रहे हैं, तो सितंबर के आखिरी सप्ताह में 5 दिनों की छुट्टियां होने वाली हैं। 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच आप 29 सितंबर को छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
सितंबर में एक साथ आने वाली 5 छुट्टियों में भारत की इन हसीन और खूबसूरत जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
डलहौजी (Dalhousie Tourist Places, Himachal Pradesh)
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी एक बेहद ही शानदार और हसीन जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए डलहौजी किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
अद्भुत परिदृश्य, लहराते फूलों की घाटियां, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और मनमोहक झील डलहौजी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। भारत में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खजियार डलहौजी में भी पड़ता है। सितंबर में डलहौजी का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। डलहौजी में आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, चामुंडा देवी मंदिर और बकरोटा हिल्स जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Weekend Trip: सितंबर में 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, ऐसे बनाएं प्लान
चेरापूंजी (Why Is Cherrapunji So Famous, Meghalaya)
साल का कोई भी महीना हो चेरापूंजी घूमने का एक अलग ही मजा होता है। चेरापूंजी सिर्फ मेघालय का ही नहीं, बल्कि नॉर्थ ईस्ट से लेकर पूरे भारत के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
चेरापूंजी भारत की एक ऐसी हसीन और खूबसूरत जगह है, जहां साल भर वर्षा होती रहती है, इसलिए यहां हर होने में पर्यटक पहुंचते रहते हैं। सुन्दरम जलवायु, मनमोहक घाटियां और खूबसूरत झरने इस जगह का खजाना है। चेरापूंजी में आप मवसाई गुफा, सेवन सिस्टर फाल्स, नोकरेक नेशनल पार्क, डैन्थलेन फॉल और इको पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
त्रिशूर (Thrissur Tourist Places, Kerala)
दक्षिण भारत के केरल में घूमने के लिए एक से एक हसीन और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। केरल की कुछ जगहों पर तो हर रोज हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं।(सितंबर में पार्टनर संग घूमने की जगहें)
केरल का त्रिशूर भी एक ऐसी जगह है, जहां साल के किसी भी महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण त्रिशूर सितंबर के महीने में भी घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। पहाड़ी, समुद्री तट, नारियल के पेड़ और बैकवाटर त्रिशूर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। त्रिशूर में आप अथिरापल्ली वाटरफॉल, त्रिशूर जू एंड स्टेट म्यूजियम, चावक्कड़ बीच और चेट्टूवा बैकवाटर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चोपता (Things To Do In Chopta, Uttarakhand)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी, नैनीताल, धारचूला, ऋषिकेश, रानीखेत या लैंसडाउन जैसी जगहों चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह घूमना चाहते हैं, तो चोपता पहुंच जाना चाहिए।
हरिद्वार से लगभग 185 किमी की दूरी पर मौजूद चोपता हिल स्टेशन हसीन पहाड़ों एक बीच में स्थित एक अभूत जगह है। सितंबर के महीने ही यहां आप रिमझिम बारिश कर लुत्फ उठा सकते हैं। चोपता में तुंगनाथ, चंद्रशिला, दुग्लबिट्टा और कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभयारण्य जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हसीन पहाड़ों में ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
गोरम घाट (Goram Ghat Udaipur, Rajasthan)
अगर आप राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर या जयपुर जैसे शहरों में घूम-घूमकर थक चुके हैं, तो फिर आपको गोरम घाट पहुंच जाना चाहिए। गोरम घाट की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि कई लोग इस जगह को राजस्थान का दार्जिलिंग और राजस्थान का कश्मीर के नाम से भी जानते हैं। गोरम घाट हसीन खूबसूरती के एक बेहतरीन नमूना माना जाता है। आपको बता दें कि गोरम घाट जयपुर से करीब 125 किमी की दूरी पर है, जो मेवाड़ और मारवाड़ सीमा के पास है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों