Long Weekend In September: समय-समय पर घूमना-फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। जब भी कामकाजी लोगों को 2-3 दिनों का समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने निकल जाते हैं।
लेकिन कई बार समय नहीं मिलने पर घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में अगर आप सितंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सितंबर के 1 दिन की छुट्टी लेकर 2-3 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते कैसे?
अगर आप 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक मजेदार तरीके से घूमना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 28 सितंबर या फिर 3 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। 1 दिन की छुट्टी लेकर आप देश के किसी भी हिस्से में 5 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन 5 दिनों में आप विदेश में भी घूमने का प्लान बन सकते हैं।
सितंबर में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है (Long Weekends Trip In September)
आप कुछ इस तरह सितंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
इस तरह आप ऑफिस से 29 सितंबर को ऑफिस से छुट्टी लेकर 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आप चाहें तो 3 अक्टूबर को भी छुट्टी लेकर घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
अगर आप लॉन्ग लॉन्ग वीकेंड में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। इन 5 दिनों की छुट्टियों में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लॉन्ग वीकेंड में उत्तराखंड की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। इन 5 दिनों की छुट्टियों में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दक्षिण भारत में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं जहां आप सितंबर के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। कूर्ग, ऊटी, कोडाइकनाल, मुन्नार, गोकर्ण, वायनाड, अल्लेप्पी, महाबलीपुरम, कुमारकोम, पुडुचेरी और वर्कला जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की छिपी हुई यह हसीन जगह किसी जन्नत से कम नहीं
राजस्थान में ऐसी कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां आप सितंबर के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर और माउंट आबू जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।