Long Weekend In September: समय-समय पर घूमना-फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। जब भी कामकाजी लोगों को 2-3 दिनों का समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने निकल जाते हैं।
लेकिन कई बार समय नहीं मिलने पर घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में अगर आप सितंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सितंबर के 1 दिन की छुट्टी लेकर 2-3 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते कैसे?
सितंबर में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Long Weekends In September 2023)
अगर आप 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक मजेदार तरीके से घूमना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 28 सितंबर या फिर 3 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। 1 दिन की छुट्टी लेकर आप देश के किसी भी हिस्से में 5 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन 5 दिनों में आप विदेश में भी घूमने का प्लान बन सकते हैं।
सितंबर में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है (Long Weekends Trip In September)
आप कुछ इस तरह सितंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
- 28 सितंबर- (ईद-ए-मिलाद, मुस्लिम त्यौहार)
- 29 सितंबर-(ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 30 सितंबर-(शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 1 अक्टूबर-(रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 2 अक्टूबर-(नेशनल हॉलिडे-गांधी जयंती)
इस तरह आप ऑफिस से 29 सितंबर को ऑफिस से छुट्टी लेकर 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आप चाहें तो 3 अक्टूबर को भी छुट्टी लेकर घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
सितंबर में हिमाचल प्रदेश घूमने की जगहें (Best Places To Visit In Himachal)
अगर आप लॉन्ग लॉन्ग वीकेंड में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। इन 5 दिनों की छुट्टियों में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- शिमला-हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद शिमला में आप द रिज, कुफरी, जाखू हिल और मॉल रोड़ को एक्सप्लोर कर सकते हैं।(सितंबर में पार्टनर संग घूमने की जगहें)
- डलहौजी- हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी भी घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। डलहौजी में आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला, बकरोटा हिल्स और सच पास।
- शिमला और डलहौजी के अलावा मनाली, धर्मशाला और कौसली भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
सितंबर में उत्तराखंड घूमने की जगहें (Best Places To Visit In Uttarakhand)
लॉन्ग वीकेंड में उत्तराखंड की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। इन 5 दिनों की छुट्टियों में आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- मसूरी- पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी सितंबर में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। मसूरी में आप कंपनी गार्डन, गन हिल्स, जॉर्ज एवेरस्ट हाउस और लाल टिब्बा जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- नैनीताल- नैनीताल उत्तराखंड में घूमे जाने वाले सबसे फेमस और लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है। नैनीताल में आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और स्नो व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सितंबर में दक्षिण भारत घूमने की जगहें (Best Places To Visit In South India)
दक्षिण भारत में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं जहां आप सितंबर के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। कूर्ग, ऊटी, कोडाइकनाल, मुन्नार, गोकर्ण, वायनाड, अल्लेप्पी, महाबलीपुरम, कुमारकोम, पुडुचेरी और वर्कला जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की छिपी हुई यह हसीन जगह किसी जन्नत से कम नहीं
सितंबर में राजस्थान घूमने की जगहें (Top 5 Tourist Places In Rajasthan)
राजस्थान में ऐसी कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां आप सितंबर के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर और माउंट आबू जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों