Kasauli From Delhi Trip: कसौली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कसौली घूमने के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है।
कसौली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर महीने हजार से भी अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ब्रिटिशों द्वारा निर्मित कसौली में दिल्ली और दिल्ली के आसपास में मौजूद शहरों से कुछ अधिक ही पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में दिल्ली से कसौली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको 3 दिन कसौली घूमने का प्लान सटीक प्लान बना रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली से कसौली पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप सड़क, ट्रेन या फिर हवाई मार्ग से भी कसौली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कसौली के नियमित समय पर बस चलती है।
इसे भी पढ़ें: नवंबर में पार्टनर संग देश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख हिल स्टेशन होने के चलते कौसली में एक से एक बेहतरीन होटल और रिसॉर्ट मौजूद है। इसके अलावा यहां ऐसे कई होमस्टे भी मौजूद हैं, जहां बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं।
कसौली में संदल होमस्टे, हिमालयन हिल्स, विला कसौली, टिप्सी विला, हिललॉक गेस्ट हाउस, द नाइट ऐज कसौली में आप करीब 1000 रुपये के अंदर रूम बुक करके स्टे कर सकते हैं। इन होटल्स, होमस्टे या गेस्ट हाउस में खाने-पीने की भी सुविधा मिल जाती है।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद कसौली में घूमने के हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में भी देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में यहां घूमने जाना खतरे से खाली नहीं।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destination: हसीन हनीमून के लिए लक्षद्वीप का ये Islands मालदीव से कम नहीं
कसौली में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ काफी लोग भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।