दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

Kasauli Himachal Pradesh: हिमाचल में घूमने की बात होती है तो कसौली का नाम जरूर लिया जाता है। यहां देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

 

 day trip of kasauli from delhi tips

Kasauli From Delhi Trip: कसौली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कसौली घूमने के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है।

कसौली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर महीने हजार से भी अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ब्रिटिशों द्वारा निर्मित कसौली में दिल्ली और दिल्ली के आसपास में मौजूद शहरों से कुछ अधिक ही पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में दिल्ली से कसौली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको 3 दिन कसौली घूमने का प्लान सटीक प्लान बना रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली से कसौली कैसे पहुंचें? (Delhi to Kasauli)

Delhi to Kasauli

दिल्ली से कसौली पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप सड़क, ट्रेन या फिर हवाई मार्ग से भी कसौली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कसौली के नियमित समय पर बस चलती है।

  • बस के द्वारा- दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से कसौली के लिए नियमित समय बाद हिमाचल रोडवेज बसें चलती हैं। कश्मीरी गेट बस स्टैंड से आसानी से टिकट लेकर कसौली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कसौली की दूरी करीब 287 किमी है और किराया 400 रुपये है।
  • हवाई मार्ग द्वारा- कसौली के सबसे पास में चंडीगढ़ हवाई अड्डा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि कई बड़े शहरों से यहां पहुंच सकते हैं। चंडीगढ़ हवाई अड्डा से कसौली की दूरी लगभग 70 किमी है।
  • सड़क मार्ग द्वारा- कसौली सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला और शिमला आदि शहरों से पर्सनल गाड़ी से भी कसौली पहुंच सकते हैं।

कसौली में ठहरने के लिए होटल और रेसॉर्ट (Cheap Hotel In Kasauli)

Cheap Hotel In Kasauli

हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख हिल स्टेशन होने के चलते कौसली में एक से एक बेहतरीन होटल और रिसॉर्ट मौजूद है। इसके अलावा यहां ऐसे कई होमस्टे भी मौजूद हैं, जहां बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं।

कसौली में संदल होमस्टे, हिमालयन हिल्स, विला कसौली, टिप्सी विला, हिललॉक गेस्ट हाउस, द नाइट ऐज कसौली में आप करीब 1000 रुपये के अंदर रूम बुक करके स्टे कर सकते हैं। इन होटल्स, होमस्टे या गेस्ट हाउस में खाने-पीने की भी सुविधा मिल जाती है।

कसौली घूमने का सही समय (Best Time To Visit Kasauli)

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद कसौली में घूमने के हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में भी देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में यहां घूमने जाना खतरे से खाली नहीं।

इसे भी पढ़ें:Honeymoon Destination: हसीन हनीमून के लिए लक्षद्वीप का ये Islands मालदीव से कम नहीं


कसौली में घूमने की जगहें (Kasauli places to visit)

Sunset Point Kasauli

कसौली में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ काफी लोग भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

  • क्राइस्ट चर्च (Christ Church): कसौली की हसीन वादियों में मौजूद क्राइस्ट चर्च एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस खूबसूरत चर्च का निर्माण करीब 1853 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद क्राइस्ट चर्च की कलाकृति भी सैलानियों को काफी आकर्षित करती है।
  • सनसेट पॉइंट (Sunset Point Kasauli): कसौली की खूबसूरती में कोई जगह चार चांद लगाने का काम करती है, तो उसका नाम सनसेट पॉइंट है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां एक साथ हजारों पर्यटक दृश्य का नजारा देखने पहुंचते हैं।
Kasauli places to visit
  • मंकी पॉइंट (Monkey Point Kasauli): कसौली में स्थित तरह सनसेट पॉइंट फेमस है ठीक उसी तरह मंकी पॉइंट भी फेमस स्थान है। कहा जाता है कि अगर किसी सैलानी को पूरे कसौली का अद्भुत नजारा देखना होता है, तो मंकी पॉइंट ही पहुंचता है। इसके अलावा यहां से बर्फ से ढकी चोटियों के मनमोहक दृश्यों को देख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP