Himachal Travel: स्वर्ग से कम नहीं हिमाचल की यह जगह, गुलाबी सर्दी में आप भी घूमने पहुंचें

अगर आप भी गुलाबी सर्दी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमना किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा।   

know why is so famous rakcham village in himachal pradesh

Hidden places of himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश देश एक ऐसा राज्य है, जहां की खूबसूरती को निहारने के लिए हर दिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। यह खूबसूरत राज्य कई विदेशी जगहों को भी टक्कर देती है।

हिमाचल की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और अनदेखी जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद हर सैलानी घूमने का प्लान बना सकता है। हिमाचल प्रदेश में स्थित राक्छम गांव भी कुछ इसी तरह की खूबसूरती लिए बैठा है।

इस आर्टिकल हम आपको राक्छम की खासियत और यहां मौजूद कुछ बेहतरीन और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीनन यहां घूमने के बाद आप अन्य जगहों को भूल जाएंगे।

राक्छम गांव कहां है? (Where is Rakcham Village)

Where is Rakcham Village

राक्छम गांव हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद है। हिमाचल प्रदेश राज्य के किन्नौर जिले में स्थित एक खूबसूरत गांव और एक मनमोहक हिल स्टेशन है। यह राजधानी शिमला से करीब 227 किमी की दूरी पर है।

राक्छम गांव बस्पा घाटी या बस्पा नदी के किनारे छिपा हुआ एक हसीन खजाना है। आपको बता दें कि राक्छम गांव मुख्य शहर सांगला से करीब 22 किमी की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें:Friends Trip: दोस्तों के साथ फरवरी में देश की इन जगहों पर मस्ती-धमाल करने पहुंचें

राक्छम गांव की खासियत (why rakcham village is famous)

why rakcham village is famous

समुद्र तल से करीब 10 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद राक्छम गांव हसीन और अद्भुत दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां से हिमालय की हसीन वादियों को देख सकते सकते हैं।

राक्छम गांव सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि हिमालय की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, देवदार के पेड़ और घास के मैदान इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। राक्छम गांव का आकाशीय नजारा सबसे अधिक लोकप्रिय माना जाता है, क्योंकि रात के समय आकाश में हर तरह तारे ही तारे दिखाई देते हैं।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है राक्छम गांव (why rakcham for travel)

why rakcham for travel

पर्यटकों के लिए राक्छम गांव किसी जन्नत से कम नहीं है। कहा जाता है कि किसी भी सैलानी को हिमाचल में स्वर्ग देखना होता है, तो वो इस गांव में जरूर पहुंचता है। इसलिए इस गांव की खूबसूरती लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है।

राक्छम गांव सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटीजके लिए भी प्रसिद्ध है। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग करना काफी बेस्ट माना जाता है। विंटर में यहां घूमना किसी जन्नत से कम नहीं। बर्फबारी में राक्छम गांव की खूबसूरती चरम पर होती है।

राक्छम गांव के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें (Places near rakcham village)

Places near rakcham village

इस खूबसूरत गांव के आसपास ऐसी कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। राक्छम गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद बस्पा घाटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

राक्छम गांव से करीब 12 किमी की दूरी पर मौजूद चिटकुल जैसी बेहतरीन जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद भगवान शिव का मंदिर और भगवान बुद्ध जी का मंदिर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह मनमोहक जगह, आप भी पहुंचें


राक्छम गांव कैसे पहुंचे (How to reach rakcham village)

राक्छम गांव पहुंचना काफी आसान है। यहां आप देश के किसी ही हिस्से से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से शिमला और किन्नौर पहुंचकर राक्छम गांव जा सकते हैं। इसके अलावा सांगला से भी यहां पहुंच सकते हैं।

आपको बता दें कि हिमाचल की राजधानी शिमला से भी राक्छम गांव की दूरी करीब 277 किमी है। इसके अलावा यह गांव सांगला वैली से करीब 12 किसी की दूरी पर मौजूद है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP