Top places to visit with friends: फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब दिन में गुलाबी धूप निकलता है और रात में थोड़ी बहुत सर्द हवाएं चलती है। इसलिए फरवरी का महीना घूमने के लिए एक बेस्ट और यादगार महीना माना जाता है।
फरवरी साल का रोमांटिक महीना भी माना जाता है, क्योंकि वैलेंटाइन डे वीक फरवरी में ही पड़ता है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक कई कपल्स और फ्रेंड्स देश की हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
अगर आप भी फरवरी के महीने में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल, उत्तराखंड, केरल और राजस्थान आदि राज्यों की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
दोस्तों के संग जब भी किसी बेहतरीन और धमाकेदार घूमने की बात होती है, तो उस लिस्ट में गोवा का नाम जरूर शामिल राहत है। गोवा के खूबसूरत नजारे और हसीन रातों की मस्ती को एक्सप्लोर करने के लिए हर दी हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप भी फरवरी में दोस्तों के संग घूमने प्लान बना रहे हैं, तो फिर गोवा पहुंच सकते हैं। गोवा में समुद्री लहरों के किनारे दोस्तों के संग धमाकेदार छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा में पालोलेम बीच, बागा बीच, दुधसागर वॉटरफॉल और अगुआडा किला जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्लब में पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह मनमोहक जगह, आप भी पहुंचें
ऋषिकेश को पूरी दुनिया में योग की नगरी के नाम से जाना जाता है। यह उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन भी माना जाता है। उत्तराखंड की खूबसूरती को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
ऋषिकेश दोस्तों के संग घूमने का एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यह हिल स्टेशन एडवेंचर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करने के अलावा हाईकिंग, बंजी जम्पिंग और रिवर राफ्टिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में स्थित कैंप में आप धमाकेदार पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं।
अगर आप फरवरी के महीने में केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मुन्नार की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। यह दक्षिण भारत में घूमे जाने वाले सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है।
मुन्नार में आप दोस्तों के संग घूमना और पार्टी का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। मुन्नार में आप दोस्तों के साथ बैक वाटर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां समुद्र के किनारे धमाकेदार पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं। मुन्नार में आप पोथामेडु व्यू प्वाइंट, मट्टुपेट्टी बांध, लक्कोम झरने, इको प्वाइंट, अनामुडी और देवीकुलम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले जयपुर, उदयपुर या जैसलमेर जैसी चर्चित जगहों का ही नाम लिया जाता है, लेकिन अगर आप फरवरी में दोस्तों के संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको किशनगढ़ पहुंच जाना चाहिए।
आपको बता दें कि किशनगढ़ को लक्षद्वीप और मालदीव का कॉपी माना जाता है। यहां आप समुद्र के नीले पानी के बीच धमाकेदार मस्ती कर सकते हैं। दोस्तों के साथ पार्टी भी एन्जॉय कर कसते हैं। आपको यह भी बता दें कि किशनगढ़ को राजस्थान की 'मार्बल नगरी' के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Valley In India: विंटर में भारत की इन वैली को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपने कुछ नहीं घूमा
फरवरी की गुलाबी सर्दी में अगर आप हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको शिमला, कुल्लू-मनाली या डलहौजी नहीं, बल्कि मैक्लोडगंज पहुंच जाना चाहिए। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद यह बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है।
मैक्लोडगंज एक पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। इसे रोमांटिक डेस्टिनेशन भी बोला जाता है, क्योंकि फरवरी में कई कपल्स यहां वैलेंटाइन वीक भी मनाने के लिए पहुंचते हैं। मैक्लोडगंज में दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करने के अलावा त्रिउंड ट्रेक, डल झील, नामग्याल मठ और भागसूनाग वाटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।