Valley In India: विंटर में भारत की इन वैली को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपने कुछ नहीं घूमा

विंटर में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस बार भारत की इन मनमोहक वैली की यात्रा पर निकल जाना चाहिए।

 

top valley to visit in winter

Top valley In India: भारत में स्थित पहाड़ों की खूबसूरती किसी एक चीज से नहीं है। जहां एक तरह घने जंगल, झील-झरने और हरियाली पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, तो दूसरी तरफ पहाड़ों में मौजूद मनमोहक घाटियां भी चार चांद लगाने का काम करती हैं।

पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और मनमोहक घाटियां मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां विंटर के मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। आप पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ इन वैली को एक्सप्लोर जरूर पहुंचें।

बेताब घाटी (Why is Betaab Valley named)

Why is Betaab Valley named

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। जम्मू-कश्मीर ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का सपना हर कोई लिए घूमता है। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी जगहों के बारे में लगभग हर कोई जनता है।

लेकिन बेताब वैली जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सर्दियों के मौसम में इस घाटी की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि बर्फ से ढक जाती है। इसका नाम सनी देओल की पहली फिल्म बेताब पर है।

इसे भी पढ़ें:हरियाणा के आसपास स्थित इन मनमोहक हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

पार्वती वैली (What is Parvati Valley famous for)

What is Parvati Valley famous for

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में सिर्फ पहाड़ या झील-झरने ही नहीं, बल्कि इस राज्य में स्थित स्पीति वैली की तरह अन्य वैली भी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। पार्वती वैली भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती सर्दियों में देखने के बाद शिमला या डलहौजी को भूल जाएंगे।

पार्वती वैली, पार्वती नदी के संगम तट पर स्थित है। सर्दियों के मौसम में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि आसपास के सभी इलाके बर्फ से ढक जाते हैं। विंटर के यहां के मनमोहक नजारे मन को तृप्त कर देते हैं। पार्वती वैली में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

दारमा घाटी (Darma valley trek)

उत्तराखंड में स्थित वैली का जिक्र होता है, तो 'वैली ऑफ फ्लावर्स' का ही नाम लिया जाता है। हालांकि, इसमें कोई शक की बात नहीं है कि इसकी खूबसूरती पूरी दुनिया में फेमस है।

लेकिन अगर आप विंटर में उत्तराखंड में स्थित किसी मनमोहक घाटी का दौरा करना चाहते हैं, तो फिर आपको दारमा घाटी पहुंचना चाहिए। दारमा घाटी उत्तराखंड पिथौरागढ जिले में स्थित एक हिमालयी घाटी है। सर्दियों में यह हर तरफ बर्फ से ढके पहाड़, झील-झरने और पेड़-पौधे मिलेंगे। यहां घूमने के बाद आप मन तृप्त हो उठेगा।

अरकू घाटी (Araku valley places to visit)

Araku valley places to visit

दक्षिण भारत में स्थित सबसे खूबसूरत और मनमोहक घाटी का जिक्र किया जाता है, तो सबसे पहले अरकू घाटी का नाम जरूर लिया जाता है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में स्थित अरकू घाटी एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।

विंटर के मौसम में अरकू घाटी घूमना बेहद ही खास माना जाता है, क्योंकि अन्य दिनों में यहां गर्मी पड़ती है। अरकू घाटी को एक्सप्लोर करने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। यहां आप कातिका वाटरफॉल, अनंतगिरी हिल्स, ट्राइबल म्यूजियम और टाइडा पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अरकू घाटी में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Mountain Passes: ये खूबसूरत पहाड़ी दर्रे हिंदुस्तान को बनाते हैं बेहद खास, आप भी एक्सप्लोर करें


युमथांग घाटी (Yumthang valley tourism)

Yumthang valley tourism

नॉर्थ ईस्ट इंडिया में मौजूद द्ज़ूकू घाटी के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन अगर आप विंटर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की किसी हसीन वैली का दौरा करना चाहते हैं, तो फिर आपको युमथांग घाटी पहुंच जाना चाहिए।

युमथांग घाटी सिक्किम में स्थित है। इसे पूर्व-भारत में फूलों की घाटी के नाम से भी जाना जाता है। यह करीब 24 से अधिक रोडोडेंड्रॉन फूलों की प्रजातियों को देखा जा सकता है। यह वैली घास के मैदान, झील-झरने और नदियों से घिरी हुई है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। युमथांग घाटी में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP