Best View Point In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की इन जगहों को क्यों कहा जाता है बेस्ट नाइट स्पॉट?

ट्रैवल लवर्स नाइट व्यू पॉइंट्स या ऐसे ट्रैक्स और टॉप प्लेसिस की तलाश में रहते हैं, जहां से वह रात को शहर की रौशनी और तारों से भरे खूबसूरत आकाश का नजारा देख पाएं।
himachal pradesh night out places

हिमाचल प्रदेश की जब बात होती है, तो ज्यादातर लोग यहां की सुंदर पहाड़ी वादियों, हरियाली और झरनों की बात करते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से नीचे का नजारा बेहद शांत और सुकूनदायक लगता है। आप जितनी ज्यादा ऊंचाई पर जाते हैं, उतना ही ज्यादा आपको साफ मौसम और मन में एक खुशी का अहसास होता है। लेकिन दिन के अलावा क्या आपने कभी रात में हिमाचल प्रदेश का नजारा देखा है? अगर नहीं तो आपको इस बार हिमाचल प्रदेश में खूबसूरत रात का नजारा देखने का प्लान बनाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही नाइट आउट प्लेसिस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मैक्लॉडगंज में त्रिउंड टॉप (Best View Point In Himachal Pradesh)

himachal pradesh night out placesSS

ट्रैकिंग के लिए जानी जाने वाली इस जगह को रात के समय भले ही लोग इतना सेफ नहीं मानते, क्योंकि लोगों को अपनी चढ़ाई जल्दी खत्म करनी होती है। लेकिन फिर भी यहां से दिखने वाला नजारा वाकई बेहद खूबसूरत होता है। चढ़ाई करने के बाद आपको कांगड़ा वैली की ओर ढलते सूरज का नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा त्रिउंड टॉप से पहाड़ों का नजारा भी सुंदर लगता है। ट्रेकिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है।

कुफरी की महासू पीक चोटी (Best Sunset Point In Himachal Pradesh

himachal pradesh night out places1

शिमला से थोड़ी दूरी पर स्थित ये जगह, वैसे तो कुफरी की सबसे ऊंची चोटी में से एक है। लेकिन यहां भी लोग सुंदर नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। यह ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यहां से आपको नीचे की तरफ घरों में जलती लाइटों का नजारा सुंदर लगेगा। इसके साथ ही, यहां से आसमान भी साफ और चमकदार नजर आता है। चोटी तक पहुंचने के लिए आप घने देवदार के जंगल से होकर गुजरना पड़ता है। यहां भी ट्रेकिंग लवर्स को जाना पसंद आएगा। यह हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें-Secret Waterfalls Near Mussoorie: कैम्पटी हुआ पुराना...मसूरी के आसपास में स्थित इन वॉटरफॉल में लगाएं डुबकी

डलहौजी का गन हिल व्यू पॉइंट

himachal pradesh night out placesSSSSS

यहां भी आप डलहौजी से ट्रैक करके ही पहुंच पाएंगे। लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद जब आपको यहां का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा, तो आप इसे भुला नहीं पाएंगे। यहां आपको डलहौजी की घाटी और दूर-दूर तक फैला हुआ आसमान देखने को मिलेगा। लोग यहां लंबी चढ़ाई करके आते हैं, ताकि उन्हें प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिले।

इन सभी जगहों पर जाने वाले लोग कोशिश करें कि शाम के समय सनसेट का नजारा जरूर देखें। क्योंकि, यह जगहें बेस्ट सनसेट व्यू पॉइंट के लिए भी जानी जाती है। हालांकि, इसके लिए आपको ट्रेकिंग पर समय से निकलना होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP