हिमाचल प्रदेश में कई टूरिस्ट हिल स्टेशन्स हैं, जहां बर्फ पड़ने के बाद सैलानियों की भीड़ लग जाती है। भीड़ की वजह से कई बार घूमने-फिरने का मजा भी किरकिरा हो जाता है। ऐसे में अगर आप दो दिन की छुट्टी में ऐसी जगह जाना चाहती हैं जहां भीड़भाड़ नहीं, बल्कि सुकून का अनुभव किया जा सके, तो हिमाचल प्रदेश का शहर पालमपुर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला या कसोल की तरह पालमपुर एक बड़ा और पॉपुलर हिल स्टेशन भले नहीं है। लेकिन, इस शहर और इसके आस-पास की जगहों को एक्सप्लोर करना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस साबित हो सकता है। अगर आप नए साल में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ किसी नई जगह पर घूमने जाने के बारे में सोच रही हैं, तो यहां हम पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
दिल्ली से पालमपुर कैसे पहुंचा जा सकता है?
पालमपुर के ट्रिप पर निकलने से पहले अपना बजट तय कर लें। अगर आप भी मेरे यानी लेखक और उसके दोस्तों की तरह कम खर्च में ट्रिप करना चाहती हैं, तो बस से ट्रैवल करना सस्ता और बेहतर ऑप्शन हो सकता है। पालमपुर जाने के लिए आप बस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकती हैं।
ऑनलाइन बुकिंग करते समय बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप वीकेंड पर ट्रैवल कर रही हैं, तो टिकट आखिरी मौके पर न लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि वीकेंड की वजह से टिकट के रेट में अंतर आ जाता है। दिल्ली से पालमपुर कई तरह की प्राइवेट बस चलती हैं, और आप चाहें तो हिमाचल रोडवेज की बस में भी ट्रैवल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सुकून के पल बिताने के लिए बेस्ट है कसोल, फ्रेंड्स-फैमिली ही नहीं...सोलो ट्रिप के लिए भी है परफेक्ट
क्या पहले से होटल बुकिंग करना सही है?
अगर आपका ट्रिप महज दो दिन का है, तो आप पालमपुर पहुंचकर भी अपना होटल बुक कर सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऑनलाइन बुकिंग के समय आपको ऐसे होटल दिखाई पड़ते हैं, जो मेन सिटी से दूर होते हैं। ऐसे में अगर आपके पास खुद की कोई सवारी नहीं है तो आपको होटल से मेन सिटी आने में मुश्किल हो सकती है।
पालमपुर में ट्रैवल कैसे करना चाहिए?
पालमपुर और उसके आस-पास की जगह को घूमने के लिए आप टैक्सी या स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। अगर आप अपनी ट्रिप का बजट कम रखना चाहती हैं, तो लोकल बस में भी ट्रैवल कर सकती हैं।
पालमपुर में कहां-कहां घूमा जा सकता है?
पालमपुर एक छोटा और खूबसूरत शहर है। यहां मेन सिटी में चाय के बागान, आर्ट गैलरी, चाय की फैक्टरी जैसी घूमने की जगह हैं। इसके अलावा पालमपुर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बैजनाथ मंदिर है। आइए, यहां जानते हैं कि पालमपुर से बैजनाथ मंदिर कितनी दूर है और यहां कैसे पहुंचा जा सकता है।
बैजनाथ मंदिर
पालमपुर से बैजनाथ मंदिर की दूरी 17 किलोमीटर की है। 17 किलोमीटर का यह सफर बेहद ही खूबसूरत है। आप यह दूरी टैक्सी, स्कूटी या लोकल बस से भी कर सकते हैं। बैजनाथ में भगवान शिव का एक पौराणिक मंदिर है, जहां पहुंचकर सुकून और शांति का अनुभव होता है। बैजनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद आप यहां की छोटी-सी मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं।
बीर बिलिंग
बैजनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद आप बीर बिलिंग भी जा सकती हैं। बैजनाथ से बिर की दूरी महज 12 किलोमीटर है। बीर में आप फ्रैंड्स के साथ पैराग्लाइडिंग का मजा भी ले सकती हैं। पैराग्लाइडिंग का रेट सीजन और भीड़ के मुताबिक ऊपर-नीचे होता रहता है। ऐसे में किसी भी पैराग्लाइडिंग कराने वाले के साथ अच्छी तरह से मोल-भाव कर लें।
बिर में पैराग्लाइडिंग के अलाव कई शानदार कैफे भी हैं, जहां की नाइट लाइफ कमाल है। अगर आप बीर में नाइट स्टे करती हैं, तो यह भी एक अलग अनुभव हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू में है महादेव का यह पौराणिक मंदिर, दोस्तों और फैमिली के साथ एक बार आप भी जाएं...खूबसूरती दिल मोह लेगी
चामुण्डा देवी मंदिर
अपनी ट्रिप के दूसरे दिन आप चामुण्डा देवी के दर्शन के लिए जा सकती हैं। पालमपुर से चामुण्डा देवी का मंदिर की दूरी 18 किलोमीटर की है। चामुण्डा मंदिर, शक्तिपीठ है। चामुण्डा देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद कुछ देर आप नदी के किनारे बैठकर शांति और सुकून का अनुभव कर सकती हैं।
धौलाधार नेचर पार्क
पालमपुर और चामुण्डा देवी मंदिर के रास्ते में धौलाधार नेचर पार्क भी आता है। इस पार्क में आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आप नेचर को खूब एन्जॉय कर सकते हैं। यहां शेर, चीता, भालू, मोर जैसे कई जंगली जानवर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे गांव का नजारा देखना चाहता है हर कोई, जानें 15 हजार में कैसे जा सकते हैं आप
धर्मशाला
अगर आपके पास समय रहे तो आप चामुण्डा देवी मंदिर के बाद धर्मशाला भी जा सकती हैं। चामुण्डा देवी मंदिर से धर्मशाला की दूरी महज 15 किलोमीटर की है। धर्मशाला में कई मोनेस्ट्री और हाईएस्ट क्रिकेट स्टेडियम है। धर्मशाला के पास ही मैक्लोडगंज पॉपुलर हिल स्टेशन भी है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Prachi Tandon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों