herzindagi
about  day trip of bir billing from delhi

बीर बिलिंग का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर

Bir Billing हिमाचल में घूमने की बात होती है तो बीर बिलिंग का नाम जरूर लिया जाता है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-11-14, 09:00 IST

Himachal Pradesh Travel: सर्दियों में हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने नाम लिया जाता है, तो बीर बिलिंग जरूर शामिल रहा है। बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। 

बीर बिलिंग सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। बीर बिलिंग में देश के हर कोने से पर्यटक घूमने और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लेने पहुंचते हैं। 

अगर आप भी आने वाले दिनों में बीर बिलिंग घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो सर्दियों में यह जगह आपके लिए जन्नत हो सकती है। अगर आप भी 3 दिन बीर बिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली से बीर बिलिंग कैसे पहुंचें (How to Reach Bir Billing From Delhi)

How to Reach Bir Billing From Delhi 

दिल्ली से बीर बिलिंग पहुंचना बहुत आसान है। दिल्ली से आप बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से भी बीर बिलिंग पहुंच सकते हैं।

  • बस द्वारा- बस से बीर बिलिंग पहुंचना बहुत आसान है। दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से बीर बिलिंग के लिए नियमित समय पर बस चलती रहती है। बस का किराया करीब 500 रुपये।
  • ट्रेन द्वारा- ट्रेन से माध्यम से भी बीर जा सकते हैं। सबसे पास में आह्जू रेलवे स्टेशन है। पठानकोट भी सबसे पास में रेलवे स्टेशन है। पठानकोट से बीर की दूरी करीब 142 किमी है। पठानकोट से बस लेकर भी बीर पहुंच सकते हैं। (दिल्ली के शानदार हिल स्टेशन)
  • हवाई यात्रा द्वारा- दिल्ली से हवाई यात्रा द्वारा भी आप आसानी से बीर बिलिंग पहुंच सकते हैं। बीर बिलिंग के सबसे पास में कांगड़ा हवाई अड्डा है, जो बीर बिलिंग से करीब 68 किमी है।  

बीर में पहले दिन घूमने की जगहें (best places of bir billing)

Kareri Lake

बीर की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप काफी भी परिवार, दोस्त और पार्टनर एक साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे -

  • करेरी झील (Kareri Lake)- करेरी झील बीर की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह झील अद्भुत नजारा प्रस्तुत करती है। बर्फबारी के समय इस झील की खूबसूरती चरम पर होती है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

  • धौलाधार रेंज (Dhauladhar Range)- धौलाधार रेंज सिर्फ बीर का ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल का एक खजाना है। धौलाधार रेंज प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे भारत में फेमस है।
  • वज्रेश्वरी मंदिर (Vajreshwari Devi Temple)- समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद वज्रेश्वरी मंदिर एक पवित्र मंदिर के साथ-साथ लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। यह मंदिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से भी एक है।

 

दूसरे दिन बीर बिलिंग घूमने की जगहें 

best places of bir billing

दूसरे में बीर बिलिंग की कई अन्य हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-

  • बैजनाथ मंदिर (Baijnath Temple)- पहाड़ी की चोटी मौजूद होने के चलते बैजनाथ मंदिर सैलानियों के बीच काफी फेमस है। यहां भगवान शिव को 'हीलिंग के देवता' के रूप में पूजा जाता है।  
  • व्यू पॉइंट (View Point)- अगर आप बीर बिलिंग की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं, तो फिर आप बीर व्यू पॉइंट जा सकते हैं। यहां भी बीर बिलिंग और धौलाधार रेंज की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Travel: क्या आप भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत गांव में घूमना चाहेंगे?

 

तीसरे दिन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं (things to do in bir billing)

things to do in bir billing

बीर बिलिंग ट्रिप में तीसरे दिन आप एक से एक बेहतरीन और शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे-

  • पैराग्लाइडिंग (Paragliding In Bir Billing)- बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां हर साल पैराग्लाइडिंग के लिए लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। 
  • ट्रेकिंग- (Trekking)- अगर आप ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, तो बीर आपके लिए परफेक्ट हील स्टेशन है। धौलाधार रेंज के बीच यादगार ट्रेकिंग कर सकते हैं। ट्रेकिंग के बीच यादगार फोटोग्राफी कर सकते हैं।
  • कैम्पिंग (Camping)- अगर आप भी कैम्पिंग का शौक रखते हैं, तो बीर बिलिंग आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।