गर्मी की छुट्टियां होते ही लोग कहीं ना कहीं घूमने के लिए निकल जाते हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए उनकी पहली प्राथमिकता किसी हिल स्टेशन पर जाना होता है। जहां उन्हें कुछ दिनों के लिए ठंडक का अहसास हो। लेकिन वास्तव में छुट्टियों के दौरान हिल स्टेशन पर काफी भीड़भाड़ होती है और इसलिए हर चीज का प्राइस भी काफी अधिक होता है। इतना ही नहीं, बहुत अधिक भीड़भाड़ होने के कारण लोग अपनी छुट्टियों को भी एन्जॉय नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप सिर्फ हिल स्टेशन ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों को भी एक्सप्लोर करें। नॉर्थ इंडिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो यहां के हिल स्टेशन की तरह ही खूबसूरत हैं। लेकिन यहां पर अधिक शांति हैं और ऐसे में आप अपनी छुट्टियां इन जगहों पर अधिक बेहतर तरीके से बिता सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नॉर्थ इंडिया की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं-
जाएं बीर बिलिंग
अगर आपको एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने में आनंद आता है और आप इस बार की छुट्टियों को जीवनभर के लिए यादगार बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको बीर बिलिंग घूमने पर विचार करना चाहिए। शिमला की जगह बीर बिलिंग का चयन करना यकीनन आपके लिए अच्छा रहेगा। (पैराग्लाइडिंग करने की जगह)
इसे जरूर पढ़ें-एडवेंचरस एक्टिविटीज़ के हैं शौक़ीन तो जरूर जाएं नार्थ इंडिया की इन जगहों पर
यहां पर आप पैराग्लाइडिंग से लेकर ट्रेकिंग और कैंपिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप या तो टेंट में ठहर सकते हैं या फिर हिमालय शैली के रिसॉर्ट्स में। बीर बिलिंग में आप पैराग्लाइडिंग के अलावा आप शांत बौद्ध मठों की यात्रा भी कर सकते हैं। इसके अलावा, बीर टी फैक्ट्री में ताज़ी बनी चाय की चुस्की ले सकते हैं और यहां की खूबसूरत सड़कों पर टहल सकते हैं।
नारकंडा को करें एक्सप्लोर
अगर गर्मी में स्कीइंग करने की बात होती है तो लोग अक्सर शिमला जाने की ही प्लानिंग करते हैं। लेकिन अगर आप किसी कम भीड़भाड़ वाली जगह पर जाना चाहती हैं तो ऐसे में आप नारकंडा जाने का विचार कर सकती है। नारकंडा शिमला से 60 किमी दूर बसा एक छोटा सा शहर है। यह एक स्की रिसॉर्ट के रूप में जाना जाता है। यह बेहद ही खूबसूरत जगह है, लेकिन अभी पर्यटन से अछूता है। यहां पर आप बर्फ से ढकी चोटियों की खूबसूरती को निहारने का मौका मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें-नवंबर में नॉर्थ-इंडिया की इन रोमांटिक जगहों पर घूमने पहुंचें, वादियों में खो जाएंगे
कल्प में जाएं घूमने
यह किन्नौर जिले का एक छोटा सा शहर है और सतलुज नदी घाटी में स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए शिमला काजा हाईवे से 16 किमी संकरी सड़क से जाना सबसे अच्छा होगा। बहुत से लोग अक्सर छुट्टियो में धर्मशाला जाने का विचार करते हैं, लेकिन अगर आप एक शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो ऐसे में कल्प जाना अच्छा रहेगा। (एयरपोर्ट के बेहद नजदीक बसे हैं ये हिल स्टेशन) यहां देवदार के लंबे-लंबे पेड़ बर्फीली से ढके हुए हैं। साथ ही आप, सेब के बगीचों की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
तो अब आप भी समर वेकेशन में इन जगहों पर घूमकर आएं और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों