Secret waterfall near mussoorie: मसूरी, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यह देश की राजधानी दिल्ली से करीब 300 किमी और देहरादून से महज 33 किमी की दूरी पर स्थित है।
मसूरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। गर्मी के दिनों में मसूरी में सिर्फ दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों से भी लोग घूमने और मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।
गर्मी के दिनों में जब पर्यटक मसूरी घूमने के लिए पहुंचते हैं, तो कुछ जगहों के अलावा कैम्पटी वॉटरफॉल घूमकर वापस आ जाते हैं और आसपास में स्थित अन्य वॉटरफॉल को भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कैम्पटी वॉटरफॉल के अलावा अन्य कुछ ऐसे वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी के दिनों में अपनों के साथ डुबकी लगा सकते हैं।
झड़ीपानी वॉटरफॉल (Jharipani Waterfall)
मसूरी मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित झड़ीपानी वॉटरफॉल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। झड़ीपानी वॉटरफॉल एक सुंदर जंगल के बीच में स्थित है। यह वॉटरफॉल अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक परिवेश के लिए भी जाना जाता है।
जंगलों के बीच में स्थित झड़ीपानी वॉटरफॉल पिकनिक के लिए एक बेहतरीन स्पॉट भी माना जाता है। जो लोग इस वॉटरफॉल के बारे में जानते हैं, वो गर्मी के दिनों डुबकी लगाने के लिए जरूर पहुंचते हैं। झड़ीपानी वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए करीब 2 किमी की ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
- दूरी-मसूरी से झड़ीपानी वॉटरफॉल की दूरी करीब 8 किमी है।
- कैसे पहुंचें-मसूरी मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर झड़ीपानी वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।
भट्टा फॉल्स (Bhatta falls)
झड़ीपानी वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के बाद आप भट्टा फॉल्स को भी एक्सप्लोर करने के लिए पहुंच सकते हैं। भट्टा फॉल्स को मसूरी के आसपास में छिपा हुआ एक शानदार और मनमोहक खजाना भी माना जाता है। यह फाल्स एक शानदार पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
भट्टा फाल्स में जब करीब 30 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो आसपास का शानदार सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। इस वॉटरफॉल में गिरने वाला पानी अप्रैल से लेकर जुलाई तक भी बर्फ की तरह ठंडा रहता है। इसलिए यहां गर्मी के दिनों में घूमने का एक अच्छा समय माना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को आकर्षित करता है।
- दूरी-मसूरी से भट्टा फॉल्स की दूरी करीब 10 किमी है।
- कैसे पहुंचें- मसूरी मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर भट्टा फॉल्स पहुंच सकते हैं।
शिखर फॉल्स (Shikhar Falls)
अगर आप गर्मी के दिनों में नेचर के बीच में घूमने से लेकर ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो आपको मसूरी से कुछ ही दूरी पर स्थित शिखर फॉल्स पहुंच जाना चाहिए। जी हां, शिखर फॉल्स को नेचर लवर्स के लिए जन्नत माना जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और देवदार के पेड़ों के बीच में स्थित शिखर फॉल्स ठंडे-ठंडे पानी के लिए जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मी के दिनों में शिखर फॉल्स के आसपास कई लोग पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं।
- दूरी-मसूरी से भट्टा फॉल्स की दूरी करीब 24 किमी है।
- कैसे पहुंचें- मसूरी मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर शिखर फॉल्स पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नहीं जाना चाहते, तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूम आइए
टैपु सेरा वॉटरफॉल (Tapu sera Waterfall)
मसूरी के पहाड़ों के बीच में स्थित टैपु सेरा वॉटरफॉल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। इस वॉटरफॉल को मसूरी से लेकर देहरादून के आसपास में स्थित छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है।
टैपु सेरा वॉटरफॉल में जब करीब 40 फीट की ऊंचाई पर जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा बेहद कमाल का दिखाई देता है। गर्मियों के दिनों में इस वॉटरफॉल का पानी एकदम ठंड रहता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी आपको मोहित कर सकती है। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरत चरम पर होती है।
- दूरी-मसूरी से भट्टा फॉल्स की दूरी करीब 46 किमी है।
- कैसे पहुंचें- मसूरी मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर टैपु सेरा वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,_siddharth_patel_
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों