गोवा और मुबंई के ही नहीं, गुजरात के इन खूबसूरत बीचेज का भी लें मजा

अगर आप भी गुजरात घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां कई खूबसूरत बीच भी हैं, जहां आप वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं तो आइए जानें- 

 
famous gujarat beach in hindi

क्या आप भी भारत के फेमस बीचेज के बारे में सोचते हैं और आपके दिमाग में गोवा और मुंबई के बीचेज आते हैं, तो आपको बता दें कि गुजरात राज्य में भी कई खूबसूरत बीचेज हैं, जहां की सुंदरता आपको मोहित कर लेगी। यहां के लिए आप फैमिली, दोस्त और बच्चों के साथ छुट्टियां प्लान कर सकते हैं। यहां बीचेज के अलावा भी कई खूबसूरत डेस्टिनेशन्स हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

गुजरात के समुद्री बीचेज की सुंदरता और आसपास के प्रकृति का मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं तो आइए जानें यहां मशहूर बीचेज के बारे में-

तीथल बीच

tithal beach

गुजरात राज्य के वलसाड जिले में स्थित तीथल बीच की सुंदरता देखने लायक है। इसे यहां का पिकनिक स्पॉट भी कहा जाता है। तीथल बीच की रेत का रंग एकदम काला है, जिसकी वजह से इसे काली रेत वाले समुद्र तट के रूप में भी जाना जाता है। अरब सागर के तट पर स्थित यह बीच फैमिली और बच्चों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है। यहां बीच के किनारे बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था है, साथ ही यहां आप बच्चों के संग कैमल राइड का भी मजा ले सकते हैं। अगर आप भी गुजरात घूमने जा रहे हैं तो इस खूबसूरत बीच पर घूमना बिल्कुल ना भूलें।

चोरवाड़ बीच

chorwad beach

गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले में स्थित चोरवाड़ बीच पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। अगर आपको शहर के शोर-शराबे से दूर सुकून का आनंद लेना है और पानी का शोर सुनना है, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। यहां आप समुद्र की तेज लहरों को देख सकते हैं। इस बीच से आप सनसेट के नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही यहां की ठंडी हवाएं आपका मन मोह लेगी, लेकिन ध्यान रखें यह बीच स्विमिंग के लिए सही नहीं है। यहां आप बोटिंग, पैरा सैलिंग और घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गुजरात के इन 5 ऑफबीट प्लेसेस पर जरूर घूमने जाएं

डुमस बीच

dumas beach

डुमस बीच गुजरात के सूरत में स्थित है। यह बीच अपने शांत पानी और शांत वातावरण के लिए काफी फेमस है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इस बीच पर भूतों का बसेरा है, इसलिए रात में इस बीच पर रुकना मना है। वहां के लोगों का मानना है कि इस बीच के किनारे स्थित शव-दाह गृह में जिन आत्माओं को शांति नहीं मिलती है वो इस बीच पर अपना बसेरा बना लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि दिन में यह बीच काफी खूबसूरत लगता है। एक बार इस बीच को देखने जरूर जाएं।

इसे भी पढ़ें-गुजरात के ड्यूमस बीच के बारे में कितना जानते हैं आप, भारत की सबसे ज्यादा रहस्यमयी जगहों में से एक

पोरबंदर बीच

porbandar beach

गुजरात राज्य के पोरबंदर में स्थित पोरबंदर बीच सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है। फैमिली वेकेशन पर इस बीच का मजा ले सकते हैं। इस बीच पर बच्चों के लिए एक स्केटिंग रिंग भी है, जहां आप अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। साथ ही यहां हर साल चौपाटी परिसर में जन्माष्टमी का मेला लगता है, जो लोगों की भीड़ बढ़ाने का एक प्रमुख कारण है।

इसे भी पढ़ें-अप्रैल में फैमली संग घूमने के लिए ये हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगहें

gujarat beach

इन सब बीचेज के अलावा गुजरात में और भी कई खूबसूरत बीचेज हैं, जैसे- गोपनाथ बीच, यह गुजरात के भावनगर जिले में स्थित है। इस बीच के किनारे गोपनाथ महादेव जी का मंदिर भी है। मांडवी बीच, गुजरात के सबसे साफ-सुथरे बीच के लिए फेमस है। इस बीच की रेत और पानी दोनों ही बिल्कुल सफेद हैं। द्वारका बीच, अध्यात्म के लिए पूरे देश में मशहूर है। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के विशाल मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। सरकेश्वर बीच, यह बीच अपनी नेचुरल ब्यूटी और साफ पानी के लिए काफी मशहूर है। यहां एक अम्यूजमेंट पार्क भी है, जिसका भी आप आनंद ले सकते हैं। दांडी बीच, यह बीच अपने खूबसूरत नजारों के लिए काफी फेमस है। पर्यटकों के रुकने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

अगर आप भी गुजरात घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां के इन खूबसूरत बीचेज का आंनद जरूर लें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक व शेयर करें। साथ ही ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP