किसी जन्नत से कम नहीं जम्मू-कश्मीर के ये मंदिर, कदम रखते ही मिलती है शांति

अगर आप कश्मीर सिर्फ हिल स्टेशन घूमने के लिए जाते हैं, तो इस बार यहां स्थित मंदिर को जरूर एक्सप्लोर करें। यकीन मानिए इतना अच्छा लगेगा की आप बार-बार जाना पसंद करेंगे। 

 
temples of jammu kashmir

कश्मीर की वादियों में घूमना किसे पसंद नहीं है भला....यहां के खूबसूरत नजारे और ठंडी हवाओं को हर कोई इंजॉय करना चाहता है। इसलिए हमारा साल में एक बार कश्मीर जाने का जरूर प्लान बनता है। हालांकि, हम यहां तभी जाना पसंद करते हैं, जब हमारा वादियों में घूमने का मन होता है या फिर हमें शांत माहौल चाहिए होता है। मगर क्या आपने कभी पूजा करने या फिर उपवास को तोड़ने के लिए कश्मीर एक्सप्लोर किया है?

अगर नहीं, तो एक बार जरूर करके देखें क्योंकि यहां पूजा करने का अलग ही मजा है। बता दें कि यहां कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जहां पूजा करने के साथ-साथ घूमा जा सकता है। इसके लिए बस आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना होगा।

मार्तंड मंदिर

Martand Surya Temple

मार्तंड सूर्य मंदिर 8वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था और यह एक कश्मीरी हिंदू मंदिर है, जो भगवान सूर्य को समर्पित है। इसका निर्माण कर्कोटा राजवंश के तीसरे शासक लालिदादित्य मुक्तापीड़ा ने करवाया था। पहले यह पूरा मंदिर 84 स्तंभों पर टिका हुआ था, जो कश्मीर घाटी का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता था।

इसे ज़रूर पढ़ें-भारत में स्थित हैं ये 4 बेहद ही अद्भुत मंदिर, जानिए इनके बारे में

हालांकि, 15वीं शताब्दी में कुछ शासकों के आदेश पर मंदिर को नष्ट कर दिया गया था। इस मंदिर में तैयार की गई कश्मीरी वास्तुकला की काफी सराहना की गई थी। आज भी यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। अगर आपने इस मंदिर को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो एक बार जरूर जाएं और करके देखें।

वैष्णो देवी मंदिर

कश्मीर के मंदिरों की बात की जाए और वैष्णो देवी मंदिर का नाम न लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। वैष्णो देवी मंदिरजम्मू और कश्मीर राज्य के कटरा में स्थित एक हिंदू मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि देवी वैष्णो अपने भक्तों की इच्छा पूरी करती हैं। इसलिए लाखों भक्त इस पवित्र स्थान पर आते हैं। यह मंदिर दर्शन करने के लिए चौबीसों घंटे और साल भर खुला रहता है।

यहां माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस शुभ स्थान का वातावरण आमतौर पर माता का जयकारा और मां वैष्णवी के गीतों से भरा रहता है। हर साल लाखों लोग इस स्थान पर आते हैं और देवी की गुफा तक पहुंचने के लिए लगभग 13 किमी की चढ़ाई चढ़ते हैं।

रघुनाथ मंदिर

Raghunath Temple

कश्मीर राज्य में स्थित यह मंदिर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। बता दें भगवान राम को समर्पित, इस मंदिर का निर्माण महाराजा गुलाब सिंह ने करवाया था और बाद में महाराजा रणबीर सिंह ने इसे पूरा किया। (कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें)

इस मंदिर का इंटीरियर भगवान राम और कृष्ण से संबंधित सोने की परत वाले शिखर, कला और चित्रों द्वारा अच्छी तरह से तैयार किया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सूर्य चिह्न है और इसमें एक पुस्तकालय भी है। इस मंदिर में सात अद्भुत शिखरों के साथ सात हिंदू मंदिर हैं।

खीर भवानी मंदिर

Shree Kheer Bhawani Durga Temple

खीर भवानी मंदिर कश्मीर के तुल-मूल गांव के पास स्थित है जहां ज्यादातर हिंदू अनुयायी आते हैं। यहां श्रद्धालु पूजा और आस्था के प्रतीक खीर भवानी को चावल और दूध की खीर चढ़ाते हैं। यह मंदिर एक झरने के ऊपर बनाया गया था जिसके भीतर एक छोटा-सा संगमरमर मौजूद है।

इसे ज़रूर पढ़ें-ये हैं देवी के प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

इस मंदिर में लोग मई या जून में पूर्णिमा के आठवें दिन वार्षिक उत्सव मनाते हैं। लोगों का यह भी मानना है कि देवी के अवतारों के अनुसार वसंत का रंग बदल जाता है। यहां का नजारा इनता खूबसूरत है कि आपको बहुत अच्छा लगेगा।

कश्मीर के इन मंदिरों को एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP