herzindagi
image

Paragliding का है मन हिमाचल प्रदेश की इस जगह पर जाकर जरूर करें ट्राई, एशिया के हाईएस्ट पैराग्लाइडिंग प्वाइंट में शामिल

Bir Billing Paragliding: अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश में मौजूद बीर बीलिंग जरूर जाएं। बता दें, यह जगह एशिया के हाईऐस्ट पैराग्लाइडिंग प्वाइंट में शामिल है।
Editorial
Updated:- 2025-01-05, 11:31 IST

Bir Billing Paragliding: छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए अक्सर लोग पहाड़ों की वादियों में जाना पसंद करते हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पैराग्लाइडिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं, तो यहां स्थित बिलिंग गांव जरूर रुख करें। इसके अलावा अगर आप पालमपुर भी गए तो इस जगह का आनंद उठा सकते हैं। पालमपुर से बिलिंग की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है।यह जगह एशिया के हाईएस्ट पैराग्लाइडिंग प्वाइंट्स में शामिल है। बिलिंग की ऊंचाई लगभग 7,874 फीट है। अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग प्वाइंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

बीर-बिलिंग कैसे पहुंचें?

Paragliding in India

हिमाचल प्रदेश में यह जगह बीर से 16 किलोमीटर ऊपर स्थित है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो इस जगह को विजिट करने के लिए पालमपुर और वहां से बीर-बिलिंग जा सकते हैं। बीर-बीलिंग जाने के लिए आप दिल्ली से पालमपुर के बस लें। बस की टिकट आपको 500 से लेकर 1000 रुपये के बीच मिल जाएगी। रात की बस लेकर सुबह 10 बजे आप पालमपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद वहां होटल लें। होटल आपको 1000 रुपये से 1500 रुपये के बीच मिल जाएगा। इसके बाद फ्रेश होकर कांगड़ा के लिए बस लें। अगर आप चाहें तो यहां से कैब भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बिना किसी प्लान के कम बजट में मैंने ऐसे लिए Rishikesh Trip के मजे, इन जगहों पर किया सेफ स्टे

कांगड़ा पहुंचने के बाद वहां से पैराग्लाइडिंग प्वाइंट पहुंचे। यहां आपको पैराग्लाइडिंग बुकिंग के लिए दुकानें दिख जाएंगी। जहां पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराने के बाद वहां पर आपसे एक फॉर्म साइन कराया जाएगा। उसके बाद यहां से आपको बीर-बीलिंग पैराग्लाइडिंग स्पॉट के लिया ले जाया जाएगा।

बीर-बिलिंग जाने का समय और फीस

Bir Billing Paragliding

बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए आपको 2000-35000 रुपये देने होंगे। यहां आप अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक देश-विदेश से सैकड़ों लोग पैराग्लाइडिंग के लिए आते हैं। अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूरी सुरक्षा और सेफ्टी के साथ पायलट आपको पैराग्लाइडिंग के आपको पहाड़ से दौड़ लगाने के लिए कहेगा। उड़ान भरते हुए, आप यहां से पहाड़ की चोटियों, हरे-भरे घाटियों और सुंदर पहाड़ी गांवों को देख सकते हैं। Bir-Billing को पैराग्लाइडिंग कैपिटल भी कहा जाता है और हर साल हजारों पर्यटक यहां आते हैं। Billing पर पैराग्लाइडिंग के अलावा आप यहां के आसपास स्थित जगहों को भी घूम सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- शिमला-मनाली या कश्मीर...तीनों में से कहां बर्फ का नजारा देखना होगा फायदेमंद, जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- personal image

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।