शिमला-मनाली या कश्मीर...तीनों में से कहां बर्फ का नजारा देखना होगा फायदेमंद, जानें

इन तीनों जगहों की खासियत और बर्फबारी का अनुभव सर्दियों के आपके सफर को यादगार बना देगा। इसलिए, अभी भी कई लोग हैं, जो बर्फ देखने का प्लान अपने परिवार या किसी खास सदस्य के साथ जाने का बना रहे हैं।
shimla to kashmir best budget snowfall destination in india

भारत में अगर आप किसी से बर्फ वाली अच्छी जगहों के बारे में पूछेंगे, तो उनकी जुबान पर सबसे पहले शिमला, मनाली और कश्मीर का नाम ही आएगा। इस समय ये जगहें बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। लेकिन, पहली बार बर्फ देखने जा रहे लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह बर्फ देखने कहां जाएं। अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि इन तीनों जगहों में से बर्फ देखने के लिए बेस्ट जगह कौन-सी है और कहां घूमने जाना फायदेमंद रहेगा, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन 3 जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

शिमला

shimla

इस लिस्ट में सबसे पहले हम शिमला की बात करते हैं। शिमला समुद्र तल से लगभग 2,276 मी ऊंचा है। जनवरी में यह जगह बर्फ की चादर से ढक गई है और पर्यटकों की भीड़ भी यहां खूब देखने को मिल रही है। सड़कों पर ट्रैफिक भी आपको देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आप कम बजट में बर्फ देखना चाहते हैं, तो शिमला आपके लिए बेस्ट है। यहां का मॉल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर सर्दियों में बर्फ से ढके रहते हैं। इसलिए यहां आपको ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप सुकून चाहते हैं, तो शिमला में मिलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन कम बजट में बर्फ देखने का सपना आपका पूरा हो जाएगा।

क्यों होगा फायदेमंद-

  • शिमला ट्रिप अकेले प्लान कर रहे हैं, तो 10 हजार में दिल्ली से आसानी से पूरा कर सकते हैं।
  • शिमला में होटल 1500 के अंदर मिल जाएंगे।
  • शिमला के लिए बस भी आपको अन्य बर्फीली जगहों के मुकाबले सस्ती पड़ेगी।

मनाली

manali

मनाली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रख सकते हैं, क्योंकि शिमला के मुकाबले यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है। यहां बर्फ गिरने के बाद होटल थोड़े महंगे हो जाते हैं। इसलिए आपको 1500 से नीचे होटल ढूंढना मुश्किल होगा। लेकिन शिमला के मुकाबले आपको मनाली में पर्यटकों की भीड़ कम देखने को मिलेगी। मनाली रोहतांग पास और सोलांग वैली के लिए प्रसिद्ध है, जहां सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है। यहां आपको शिमला के मुकाबले ज्यादा बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपको बर्फ गिरते हुए भी देखने को मिल सकती है।

क्यों होगा फायदेमंद

  • क्यों होगा फायदेमंद- अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं, तो आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।
  • भीड़ यहां भी होती है, लेकिन शिमला के मुकाबले थोड़ी कम होती है।
  • मनाली में बर्फबारी के शुरुआती समय में होटल महंगे होते हैं, लेकिन अगर बर्फ गिरे हुए समय बीत गया है, तो आपको 1500 रुपये में होटल मिलना आसान हो सकता है।

कश्मीर

kashmir

भारत में बर्फ वाली जगहोंपर जा रहे लोग ध्यान रखें कि शिमला और मनाली के मुकाबले कश्मीर महंगा है। लेकिन असली जन्नत आपको कश्मीर में ही देखने को मिलेगी। लोगों को बर्फ का नजारा शिमला-मनाली में ही देखने को मिल जाता है, इसलिए बजट वाले लोग कश्मीर नहीं जाते। आपको कश्मीर में शिमला-मनाली जितनी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। इसलिए यहां पर सड़कों पर गिरी हुई बर्फ साफ होती है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम कश्मीर के प्रमुख बर्फबारी स्थल हैं। यहां आपको पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। लेकिन शिमला और मनाली के मुकाबले कश्मीर में बर्फ ज्यादा गिरती है, इसलिए आपका लाइव बर्फ गिरते हुए देखने का सपना कश्मीर में पूरा हो सकता है। दिसंबर से मार्च तक कश्मीर में बर्फबारी का मौसम रहता है।यात्रा के दौरान ट्रैवल टिप्सको फॉलो करते हैं, तो आपको खर्चे को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।

क्यों होगा फायदेमंद-

  • अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप कश्मीर में बर्फबारी देखने का प्लान बना सकते हैं। यहां देखने की चीजें ज्यादा हैं, इसलिए आपको मजा आएगा।

बजट वाले लोगों के लिए शिमला-मनाली का ट्रिप बेस्ट है। अगर वह केवल बर्फ का नजारा देखने के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो वह शिमला-मनाली में से किसी जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP