दिसंबर में पार्टनर संग राजस्थान की इन रोमांटिक जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप भी पार्टनर के साथ हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

best places to visit in rajasthan in december

दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में सर्दियां पड़ने लगती है। खासकर पहाड़ी जगहों पर कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगती है। सर्दी बर्फबारी होने के कारण कई कपल्स हिल स्टेशन के साथ-साथ राजस्थान जैसे शहर में भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

सर्दी के मौसम में राजस्थान का मौसम बेहद ही सुहावना हो जाता है। इसलिए देश के कोने-कोने से कपल्स राजस्थान में घूमने के लिए पहुंचते हैं। सर्दियों में अधिक ठंड न पड़ने की वजह से भी कपल्स राजस्थान को खूब पसंद करते हैं।

इस लेख में हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिसंबर के महीन में आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

बूंदी (Bundi)

Bundi rajasthan

जयपुर या उदयपुर घूमने के लिए तो हर कोई जाते रहता है, लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में राजस्थान की किसी हसीन जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको बूंदी ज़रूर जाना चाहिए। शांत वातावरण और खुशनुमा मौसम आपकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं।

बूंदी में आप अपने पार्टनर के साथ तारागढ़ फोर्ट, रानी की बावड़ी और चित्रशाला जैसी हसीन जगहों पर यादगार पल बिता सकते हैं। इसके अलावा बूंदी में आप सुख महल, मोती महल, बादल महल, हाथी पोल और 84 खम्भो की छतरी जैसी जगहों पर भी पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Year Ender 2022: सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं ये विदेशी जगहें, क्या आप यहां घूमने गए हैं?

दौसा (Dausa)

Dausa rajasthan

राजस्थान की एक ऐसी जगह जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको दौसा घूमने ज़रूर जाना चाहिए।

दिसंबर के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। दौसा में ऐसी कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं जहां आप हमसफ़र के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। दौसा में आप चांद बावरी, माधोगढ़ किला, भंडारेज और लोत्वारा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।(जयपुर में घूमने जगह)

रणकपुर (Ranakpur)

Ranakpur rajasthan

राजस्थान का रणकपुर एक छोटा पर बेहद ही खूबसूरत शहर है। यह छोटा सा शहर एक नहीं बल्कि कई रोमांटिक जगहों के लिए भी प्रसिद्ध है। जी हां, रणकपुर में आप अपने पार्टनर के साथ रणकपुर जैन मंदिर, सूर्य नारायण मंदिर और रणकपुर बांध जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(जैसलमेर में घूमने जगह)

रणकपुर में पार्टनर के साथ हसीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ आप ऊंट सफाई का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप एक-एक बेहतरीन स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने धनकर की हसीन वादियों में आप भी पहुंचें

राजस्थान की इन जगहों पर भी पार्टनर के साथ घूमने पहुंचें

unique places to visit in rajasthan

दिसंबर के महीने में सिर्फ बूंदी, दौसा या फिर रणकपुर ही नहीं बल्कि अन्य कई जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-सवाई माधोपुर, पाली, माउंट आबू, मंडावा या फिर रणथंबोर जैसी खूबसूरत और रोमांटिक जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstoccks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP