herzindagi
 best places to visit in dhankar in himachal pradesh

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने धनकर की हसीन वादियों में आप भी पहुंचें

अगर आप किसी नई जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इस बार धनकर की हसीन वादियों में पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 15:48 IST

भारतीय लोग न्यू ईयर वाले दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस खास दिन को लगभग हर कोई अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। कई लोग परिवार के साथ तो कई दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।

ऐसे कई लोग भी होते हैं जो न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए किसी न किसी नई जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी 2023 को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खूबसूरत और अनसुनी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश के धनकर में पहुंचना चाहिए।

इस लेख में हम आपको धनकर (धनखर) में स्थित कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

धनकर लेक (Dhankar Lake)

Dhankar Lake

धनकर की सबसे फेमस जगहों की बात होती है सबसे पहले धनकर लेक का नाम ज़रूर लिया जाता है। समुद्र तल से लगभग 4 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह लेक काफी लोकप्रिय स्थल है।

कहा जाता है कि बर्फबारी के समय इस लेक की खूबसूरती चरम पर होती है। इस लेक के आसपास स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़ जब सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं तो नज़ारा देखते ही बनता है। यहां आप मनमोहक बर्फबारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:धरती के स्वर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें

धनकर मोनेस्ट्री (Dhankar monastery)

Dhankar monastery

धनकर मोनेस्ट्री या मठ सिर्फ हिमाचल प्रदेश या भारत में ही नहीं बल्कि चीन, जापान के अलावा अन्य कई देश में भी फेमस है। कहा जाता है कि धनकर मोनेस्ट्री इतना पवित्र है कि देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि यह मठ भगवान बौद्ध को समर्पित है।(बर्फ़बारी में पैसा वसूल है भरमौर)

दिसंबर और जनवरी के मौसम में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि इन दोनों महीने में यहां मनमोहक बर्फबारी देखने को मिलती है। यहां आप तिब्बती समुदाय के लोगों से भी परिचित हो सकते हैं।

पिन वैली (Pin Valley)

Pin Valley

धनकर से लगभग 39 किमी की दूरी पर स्थित पिन वैली न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन जगह हो सकती है। हरे-भरे घास के मैदान और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ के लिए पिन वैली काफी फेमस है।

पिन वैली कई दुर्लभ पेड़-पौधे और हिम तेंदुओं के लिए पूरे भारत में फेमस है। बर्फबारी के समय धनकर के साथ-साथ पिन वैली घूमने के लिए भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। आपको बता दें कि पिन वैली को पिन वैली नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है।

धनकर की इन जगहों पर भी घूमने पहुंचें

धनकर में धनकर लेक, धनकर मोनेस्ट्री और पिन वैली घूमने के अलावा अन्य कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-कुंग्री गोम्पा, पराशर लेक, संगम मोनेस्ट्री और शशूर मठ जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि धनकर में आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आनंद उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:सिक्किम की इन जगहों पर बर्फबारी किसी जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

धनकर कैसे पहुंचें?

how to reach dhankar

  • धनकर पहुंचना काफी आसान है। इसके लिए आप चंडीगढ़, शिमला, कुल्लू या मनाली शहर से हिमाचल प्रदेश राज्य परिवार बस लेकर जा सकते हैं। दिल्ली से आप शिमला या मनाली पहुंचने के बाद यहां से बस लेकर जा सकते हैं।
  • अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो फिर आपको निकटतम हवाई अड्डा भुंतर पहुंचना होगा। यहां से आप लोकल टैक्सी या बस लेकर धनकर घूमने के लिए जा सकते हैं।
  • ट्रेन से जाना है तो आपको कालका जी रेवले स्टेशन पहुंचना होगा। यहां से लोकल टैक्सी या बस लेकर शिमला और फिर शिमला से धनकर के लिए बस लेकर जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।Image Credit:(@wikimedia,pvholidays, insta)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।