Andhra Pradesh Travel: आंध्र प्रदेश का छिपा हुआ खजाना है कैलासगिरि, एक बार आप भी पहुंचें

Kailasagiri tourist places: अगर आप भी दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर एक बार कैलासगिरि को एक्सप्लोर करने जरूर पहुंचना चाहिए।

top places to visit in kailasagiri andhra pradesh

Best places to visit in kailasagiri: दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश कृष्णा और गोदावरी नदी के तट पर स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक राज्य है।

आंध्र प्रदेश अपने एक से एक बेहतरीन और पवित्र मंदिरों, ऐतिहासिक इमारतें, प्राकृतिक स्थानों और मनमोहक समुद्री तटों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इस राज्य में आज भी ऐसी कई अद्भुत और अनदेखी जगहें मौजूद हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

आंध्र प्रदेश में स्थित कैलासगिरि के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कैलासगिरि की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कैलासगिरि की खासियत (Why so famous kailasagiri)

Why so famous kailasagiri

कैलासगिरि में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में जानने से पहले इस शहर की खासियत के बारे में जान लेते हैं। दरअसल, कैलासगिरि आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम शहर में स्थित एक पहाड़ी इलाका है।

समुद्र तल से करीब 304 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैलासगिरि हरियाली और अद्भुत दृश्यों के लिए जाना जाता है। पहाड़ी की चोटी पर एक पार्क ही स्थित है, जो सैलानियों को बहुत आकर्षित करता है।

कैलासगिरि में घूमने की जगहें (Places to visit in kailasagiri)

चलिए अब कैलासगिरि में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:South India Travel: मार्च में दक्षिण भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर करना हसीन जन्नत से कम नहीं

कैलासगिरि पार्क (Kailasagiri park)

Kailasagiri PARK

कैलासगिरि में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले कैलासगिरि पार्क का नाम जरूर शामिल रहता है। पहाड़ी के बीच में होने के चलते यहां हर दिन हजारों पर्यटक मौज-मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते हैं।

कैलासगिरि पार्क में आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। इस पार्क से सबसे बड़ी खासियत है, यहां मौजूद मूर्तियां। जी हां, इस पार्क में भगवान शिव और माता पार्वती की विश्वाल मूर्ति मौजूद है, जिनका दर्शन करने हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। आसपास के लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए बड़े पैमाने पर पहुंचते हैं।(आंध्र प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)

राधिका व्यू पॉइंट (Radhika view point)

Radhika view point

राधिका व्यू पॉइंट कैलासगिरि की एक चर्चित जगह होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय जगह भी है। कहा जाता है कि इस व्यू पॉइंट से पूरे कैलासगिरि का बहुत नजारा दिखाई देता है।

पहाड़ी के चोटी पर मौजूद होने के चलते इस व्यू पॉइंट तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है। यहां से विशाखापत्तनम के समुद्री तटों की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है। मानसून में राधिका व्यू पॉइंट की खूबसूरती चरम पर होती है।

रुशिकोंडा बीच (Why is Rushikonda Beach famous)

Why is Rushikonda Beach famous

रुशिकोंडा बीच सिर्फ कैलासगिरि ही नहीं, बल्कि पूरे विशाखापत्तनम की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। इस बीच की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।(विशाखापत्तनम में घूमने की बेस्ट जगहें)

बंगाल की खाड़ी के पास स्थित रुशिकोंडा बीच समुद्र की हसीन लहरों के लिए कुछ प्रचलित है। यह बीच गोल्डन सैंड के लिए पूरे आंध्र प्रदेश में फेमस है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Dwarka Travel: द्वारका के आसपास स्थित इन फेमस बीचेज के आगे गोवा भी लगता है फीका


कैलासगिरि के घूमने की अन्य जगहें

Kailasagiri tourist places

कैलासगिरि और इस पर्वत के आसपास ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- कैलासगिरि ईस्ट, नॉर्थ, साउथ और वेस्ट व्यू पॉइंट और टेनेटी पार्क बीच के अलावा आप टेनेटी बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप कैलासगिरि में रोपवे का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@insta,naalukettu_,yappe.in

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP