South India Travel: मार्च में दक्षिण भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर करना हसीन जन्नत से कम नहीं

अगर आप भी दक्षिण भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो केरल से लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक की इन शानदार जगहों को मार्च के महीने में एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

top places to visit in march  in south india

Top places to visit in march in south india: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती पूरी दुनिया में फेमस है। इसलिए दक्षिण भारत की खूबसूरती देखने के लिए विश्व के हर कोने से पर्यटक पहुंचते रहते हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऐसी कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें किसी भी मौसम में एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं है।

अगर आप भी मार्च में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं।

एलेप्पी (Alleppey tourist places)

Alleppey tourist places

मार्च के महीने में दक्षिण भारत की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो एल्लेपी जैसे शहर का नाम जरूर लिया जाता है। यह केरल की सबसे खूबसूरत और सबसे अधिक घूमे जाने वाली जगहों में से एक है।

एलेप्पी सुंदर और मनमोहक बैकवाटर, समुद्री बीच और लैगून की वजह पूरी दुनिया में फेमस है। एलेप्पी की खूबसूरती के चलते इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। एलेप्पी पूरे भारत में एक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी फेमस है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा है।

  • एलेप्पी में घूमने की जगहें-अल्लेप्पी समुद्र तट, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाड, वेम्बनाड झील, श्री नागराजा मंदिर और हाउसबोट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

कूर्ग (What is Coorg famous for)

What is Coorg famous for

दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित कूर्ग सबसे अधिक घूमे जाने वाले पर्यटन स्थलों से एक है। कूर्ग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यह फेमस शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

गोदावरी नदी के तट पर स्थित होने के चलते कूर्ग की खूबसूरती आपको चंद मिनटों में मोहित कर सकती है। कूर्ग की नाइटलाइफ भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

  • कूर्ग में घूमने की जगहें-एबी फॉल्स, ताडियनडामल पीक, केर झील, ओंकारेश्वर मंदिर और मदिकेरी किला।

कोडाइकनाल (Kodaikanal tourist places)

Kodaikanal tourist places

तमिलनाडु में घूमने की बात होती है, तो कई लोग ऊटी, कन्याकुमारी, चेन्नई या रामेश्वरम नाम पहले लेते हैं, लेकिन अगर आपको मार्च के महीने में घूमना है, तो फिर आपको कोडाइकनाल पहुंच जाना चाहिए।

कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन भी है। मार्च में भी कई कपल्स यहां हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। बादलों से ढके पहाड़, घाटियां और सुंदर झीले कोडाइकनाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं।

  • कोडाइकनाल घूमने की जगहें- कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, सिल्वर कैसकेड फॉल्स और ग्रीन वैली व्यू पॉइंट।

विशाखापट्टनम (Why is Visakhapatnam famous for)

Why is Visakhapatnam famous for

विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश की राजधानी है और इस राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है। इस खूबसूरत शहर को कई लोग विजाग (Vizag)के नाम से भी जानते हैं। इस शहर को पूर्व का गोवा भी बोला जाता है।

विशाखापट्टनम अपने अद्भुत समुद्री तटों, चर्चित पार्क, नारियल के पेड़ और लुभावने पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यहां की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। यह शहर बौद्ध स्थलों के लिए भी जाना जाता है।

  • विशाखापट्टनम में घूमने की जगहें-कैलाशगिरी, बोर्रा गुफा,कटिकी झरना, यारदा बीच, वुडा पार्क और डॉल्फिन नोज।

मार्च में दक्षिण भारत में घूमने की अन्य बेस्ट जगहें (Places to visit in march in south india)

Places to visit in march in south india

दक्षिण भारत में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप मार्च के महीने में एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप मुन्नार, ऊटी, हम्पी, पुदुचेरी, मैसूर और वायनाड जैसी बेहतरीन जगहों एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,@prudhvichowdary, coorg_the_scotland_of_india

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP