Family Vacation In India: जनवरी में परिवार के साथ घूमने के लिए ये हैं सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन, जल्दी से ट्रिप प्लान करें

Family Vacation: अगर आप भी जनवरी में परिवार के साथ घूमने की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
image

Best Places To Visit In January With Family: नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। नए साल के खास मौके पर पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में खुशियों की लहर होती हैं।

नए साल के मौके पर कई लोग घूमने का भी खूब शौक रखते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो 5-10 जनवरी के बाद घूमने के लिए जाते हैं, क्योंकि 5-10 जनवरी से पहले लगभग हर जगह न्यू ईयर को लेकर पर्यटकों की भीड़ होती हैं।

जनवरी में जब परिवार के साथ घूमने की बात होती है, तो कई लोग भीड़-भाड़ से दूर ही घूमना पसंद करते हैं। भीड़-भाड़ से दूर परिवार के साथ सुकून का पल बिताना लगभग हर कोई पसंद करता है।

अगर आप भी जनवरी में परिवार के साथ देश की किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

औली (Auli)

Auli

अगर आप जनवरी में उत्तराखंड की किसी शानदार और हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। औली को कई लोग उत्तराखंड के कश्मीर के नाम से भी जानते हैं।

औली उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। जनवरी में जब औली में बर्फबारी होती है, तो यह हिल स्टेशन जन्नत का काम करता है। बर्फबारी के समय औली का पूरा पहाड़ बर्फ की चादर से ढक जाता है। जनवरी में यहां कई परिवार सिर्फ स्नो एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। औली के पहाड़ों से नंदा देवी पर्वत की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Snowfall: रानीखेत में भी हो गई बर्फबारी, न्यू ईयर पर दिल्ली से 2 दिन का ट्रिप बनाएं

सिसु (Sisu)

Sisu

जनवरी के महीने में जब हिमाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला या कुल्लू-मनाली ही घूमने की बात करते हैं, पर सिसु का कोई जिक्र नहीं करता है। सिसु मनाली से करीब 40 किमी दूर स्थित किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और मैदान, शांत वातावरण और क्रिस्टल से भी साफ बहता नदी का पानी सिसु की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जनवरी के मौके कर सिसु में कई परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि मनाली से सिसु के लिए जाते हैं, तो प्रसिद्ध अटल टर्नल से होकर गुजरना पड़ता है।

ओसियां (Osian)

Osian

राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर या जोधपुर जैसी चर्चित जगहों का ही नाम लेते हैं, पर ओसियां घूमने के बाद आप इन चर्चित जगहों को भूल जाएंगे।

ओसियां जोधपुर शहर से करीब 69 किमी दू स्थित है। ओसियां के बारे में कहा जाता है कि यह किसी जमाने में मंदिरों की नगरी के नाम से जाना जाता था। कई लोगों यह भी मानना है कि यहां कभी 108 मंदिर हुआ करते थे। रेगिस्तान के बीच परिवार के साथ यहां घूमने के बाद आप यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। यहां आपको राजस्थानी संस्कृति करीब से देखने को मिल जाएंगी।

वर्कला (Varkala)

Varkala

अगर आप जनवरी में परिवार के साथ दक्षिण भारत किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मुन्नार या अल्लेपी नहीं, बल्कि वर्कला पहुंच जाना चाहिए। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित वर्कला एक फैमली डेस्टिनेशन माना जाता है।

अरब सागर के तट पर स्थित वर्कला को केरल का मिनी गोवा भी बोला जाता है। जनवरी में यहां का तापमान गर्म रहता है, इसलिए यहां कई लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। वर्कला को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। वर्कला में आप वाटर स्पोर्ट्स का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Google Year in Search 2024: साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की ये 5 शानदार जगहें, आप यहां घूमना चाहेंगे

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

देश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां जनवरी में परिवार के साथ पहुंचा जा सकता है। जैसे- गुजरात में रण ऑफ कच्छ, मध्य प्रदेश में शिवपुरी और उज्जैन, कर्नाटक में कूर्ग या हम्पी, तमिलनाडु में महाबलीपुरम या ऊटी और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में आप दार्जिलिंग, मिरिक और गंगटोक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP