कर्नाटक का अद्भुत खजाना है देवबाग, इन मनमोहक जगहों को करें एक्सप्लोर

Best Places To Visit In Devbagh In Hindi: अगर आप भी कर्नाटक घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस राज्य में मौजूद देवबाग घूमने के बाद किसी अन्य दक्षिण-भारतीय डेस्टिनेशन को भूल जाएंगे।

 

famous places to visit in devbagh karnataka

Best Places To Visit In Devbagh: दक्षिण-भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

दक्षिण-भारत का कर्नाटक भी एक ऐसा राज्य है जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी लोग पहुंचते हैं। समुद्र तट के किनारे पर मौजूद होने के चलते इस राज्य में एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं।

वैसे आने वाले दिनों में कर्नाटक राज्य सभा चुनाव होने वाला है और हर दिन हजारों लोग भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप किसी काम या घूमने के लिए कर्नाटक जा रहे हैं तो फिर देवबाग की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

तारकरली बीच (Tarkarli Beach)

Tarkarli Beach

कर्नाटक में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों की बात होती है तो सबसे पहले तारकरली बीच का नाम जरूर लिया जाता है। नीले रंग का आकाश और नीले रंग के पानी और साइड-साइड में नारियल के इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

आपको बता दें कि शाम के समय सूर्यास्त औरसुबह में सूर्योदय का अद्भुत नज़ारा देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। तारकरली बीच सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं बल्कि यह कई वाटर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है।

इसे भी पढ़ें:करीब 800 साल पुरानी मस्जिद को क्यों कहा जाता है 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा'

देवबाग बीच (Devbagh Beach)

Devbagh Beach

तारकरली बीच घूमने के बाद आप देवबाग बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक आइलैंड पर बसा हुआ बेहद ही खूबसूरत और अद्भुत जगह है। अगर आप देवबाग में भी किसी शांत से शांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी।(Spring में इन Beaches को करें एक्सप्लोर)

देवबाग बीच जिस तरह खूबसूरती के लिए फेमस है ठीक उसी तरह एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज के लिए फेमस है। यहां आप तैराकी से लेकर स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि इस बीच पर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।

देवबाग में घूमने की अन्य जगहें

sadashivgadh fort

तारकरली बीच और देवबाग बीच घूमने के अलावा यहां ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां मौजूद लाइटहाउस, सदाशिवगढ़ किला और शेजेश्वर मंदिर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप देवबाग में शॉपिंग करना चाहते हैं तो देवबाग मार्केट में शॉपिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:स्प्रिंग सीजन में दोस्तों संग धुपगुड़ी की इन मनमोहक जगहों पर घूमने पहुंचें

देवबाग कैसे पहुंचें?

how to reach devbagh karnataka

देवबाग पहुंचना बहुत आसान है। यह कर्नाटक के लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि देवबाग के सबसे पास में कुंडाल रेलवे स्टेशन है। यहां से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से देवबाग जा सकते हैं। कुंडाल रेलवे स्टेशन से देवबाग लगभग 35 किमी की दूरी पर है।(बेंगलुरु के पास में मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन)

आप हवाई सफ़र से भी यहां पहुंच सकते हैं। देवबाग के सबसे पास में गोवा एयरपोर्ट है। यहां से देवबाग की दूरी लगभग 68 किमी है। इसके लिए टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP