Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर संग Delhi-NCR के इन रोमांटिक हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल पॉइंट

अगर आप भी वैलेंटाइन डे मौके पर पार्टनर के संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के आसपास स्थित इन रोमांटिक हिल स्टेशन को ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

 

best hill stations to celebrate valentines day around delhi ncr

Hill stations to celebrate valentine's day: फरवरी का महीना यानी रोमांटिक महीने का आगाज। फरवरी 7 से लेकर 14 फरवरी तक कपल्स के लिए बेहद ही खास दिन होता है, क्योंकि यह सप्ताह वैलेंटाइन डे का होता है। वैलेंटाइन डे वीक एक ऐसा समय होता है जब कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं।

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कई कपल्स घूमने-फिरने का प्लान बनाते रहते हैं। यह एक ऐसा समय होता है जब कपल्स सुकून से एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं।

अगर आप भी वैलेंटाइन डे खास मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित इन मनमोहक और रोमांटिक हिल स्टेशन को अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

परवाणू (Why is Parwanoo famous)

Why is Parwanoo famous in hindi

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद परवाणु एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक हिल है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

समुद्र तल से करीब 7 सौ से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद परवाणु फरवरी की गुलाबी सर्दी में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है। वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां आप सुकून का पल बिता सकते हैं। परवाणु में पार्टनर के संग पिंजौर गार्डन, मनसा देवी मंदिर, व्यू पॉइंट, कैक्टस गार्डन और गुरुद्वारा नाडा साहिब जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- दिल्ली एनसीआर से परवाणु की दूरी करीब 260 किमी है।

लैंसडाउन (places to visit in lansdowne)

Places to visit in lansdowne in hindi

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित लैंसडाउन एक शानदार और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। यह कपल्स के बीच भी काफी फेमस माना जाता है, इसलिए यहां अक्सर कपल्स को घूमते हुए देखा जा सकता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हसीन नजारे और झील-झरनों के बीच में आप सुकून से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। पार्टनर के संग हाथों में हाथ डाले आप टिप एन टॉप, भुल्ला झील, युद्ध स्मारक और तारकेश्वर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लैंसडाउन की वादियों में पार्टनर के साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर से लैंसडाउन की दूरी करीब 256 किमी है।

मसूरी (Mussoorie tourist places)

Mussoorie tourist places

भारत में पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी किसी के साथ भी घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। वैलेंटाइन डे के मौके पर मसूरी की हसीन वादियों में हजारों कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। मसूरी हनीमून डेस्टिनेशनके रूप में भी फेमस है।

मनमोहक पहाड़, झील-झरने और रोमांटिक नजारे आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकते हैं। फरवरी की गुलाबी सर्दी में पार्टनर के संग घूमने का एक अलग ही मजा होता है। यह आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल्स, क्राइस्ट चर्च, भट्ट फाल्स और लाल टिब्बा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली-एनसीआर से मसूरी की दूरी करीब 295 किमी है।

कसौली (Romantic places in kasauli)

Romantic places in kasauli

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित कसौली एक लोकप्रिय रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। इसलिए यह हिल स्टेशन कपल्स के बीच भी काफी फेमस माना जाता है।

देवदार के सुंदर जंगलों के बीच में स्थित कसौली में आप पार्टनर के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां का शांत वातावरण आप दोनों के प्यार में चार चांद लगा सकता है। कसौली में आप कसौली ब्रूअरी, क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट और मंकी पॉइंट के अलावा मॉल रोड को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली एनसीआर से कसौली की दूरी करीब 287 किमी है।

दिल्ली-एनसीआर के आसपास स्थित अन्य रोमांटिक हिल स्टेशन

दिल्ली-एनसीआर के आसपास ऐसे अन्य कई बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन मौजूद है, जहां आप वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर के संग पहुंच सकते हैं। जैसे- करीब 321 किमी दूरी पर मौजूद चकराता हिल स्टेशन, करीब 288 किमी की दूरी पर मौजूद नैनीताल, करीब 323 किमी की दूरी पर मौजूद भीमताल और करीब 335 किमी की दूरी पर मौजूद चैल को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP