herzindagi
sonam kapoor bridal makeup look Main

सोनम कपूर की शादी के बाद सामने आए ये सीक्रेट्स, मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने बताया ये सच

सोनम कपूर की शादी के बाद उनकी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं। सोनम कपूर और आनंद अहूजा की मेहंदी से लेकर उनके शादी और रिसेप्शन का सारा मेकअप और हेयरस्टाइल नम्रता सोनी ने ही किया है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-24, 10:51 IST

सोनम कपूर की शादी के बाद उनकी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं। सोनम कपूर और आनंद अहूजा की मेहंदी से लेकर उनके संगीत और शादी का सारा मेकअप और हेयरस्टाइल नम्रता सोनी ने ही किया है। अब ये तो सब जानते हैं कि दुल्हन के मन में क्या चल रहा होता है वो कैसी दिखना चाहती है ये सब बातें वो अपनी मेकअप आर्टिस्ट को जरुर बताती हैं। सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं ऐसे में जब बात उनकी शादी के लुक की हो रही थी तो सोनम क्या चाहती थी और उन्होंने नम्रता सोनी को किस तरह के लुक के बारे में बताया  ये सारी बातें नम्रता सोनी ने खुद pinkvilla.com को एक इंटरव्यू में बतायी।

 

Insane beauty @sonamkapoor #celebrity #sonamkapoor #love #mymuse #makeup #makeupjunkie #makeupartist assisted by @makeupbyhurmat hair @bbhiral styled by @rheakapoor

A post shared by namratasoni (@namratasoni) onJan 24, 2018 at 8:46am PST

सोनम की शादी की खबर कैसे मिली

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने बताया कि उन्हें सोनम कपूर की शादी से 20-25 दिन पहले ही ये पता चला था कि उनकी शादी की डेट क्या है। हालांकि वो ये काफी समय से जानती थी कि सोनम कपूर की शादी होने वाली है लेकिन शादी मुम्बई में ही होगी और कब होगी इस बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था। सबसे पहले नम्रता सोनी से सोनम की शादी के मेकअप और हेयरस्टाइल के बारे में सोनम की बहन रिआ ने बात की थी। जब सारी बातें फाइनल हो गई तब सोनम कपूर उनसे मिलीं। 

sonam kapoor mehendi makeup wedding look

सोनम ने शादी का मेकअप करवाने से पहले क्या कहा? 

सोनम कपूर की शादी के फंक्शन के सारे मेकअप और हेयरस्टाइल करने वाली नम्रता सोनी ने बताया कि सोनम कपूर ने उन्हें सिर्फ यही कहा था कि वो सोनम कपूर ही दिखें। सोनम कपूर ने किसी तरह का कोई बॉलीवुड हिरोइन टाइप नखरा नहीं दिखाया वो हमेशा अपॉइंटमेंट के टाइम पर पहुंच जाती थी आराम से बैठती थी। सोनम कपूर शादी से पहले ही ग्लो करने लगी थी।  

सोनम की शादी के सारे लुक पहले से ही तय हो चुके थे। फैशन डिज़ाइनर पहले से ही उनका लहंगा डिज़ाइन कर रहे थे क्योंकि शादी के डेट भले ही फिक्स नहीं हुई थी लेकिन ये जरुर था कि शादी होने वाली है। 

Read more: सोनम कपूर के हाथों पर किसने लगायी शादी की मेहंदी

सोनम कपूर की शादी का संगीत वाला लुक 

sonam kapoor sangeet makeup hairstyle

सोनम कपूर ने अपनी शादी के संगीत पर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था। इस लुक के लिए सोनम कपूर चाहती थी कि उनका मेकअप सोफ्ट और ट्रेडिशनल हो। इसलिए नम्रता सोनी ने उनके बैकलेस ब्लाउज़ को देखते हुए उनके बालों में लंबी मैसी चोटी बनायी और आगे से उनके बालों को लुज़ रखा। नम्रता सोनी ने बताया कि उन्हें ये बात ध्यान में रखनी थी कि सोनम ब्यूटीफुल भी लगें और उनका लुक सोफ्ट भी रहे। इसलिए सोनम की आंखो पर लाइट मेकअप किया गया। लिप्स पर बाम और गालों पर भी सोफ्ट पिंक कलर का ब्लश लगाया था ताकि सोनम कपूर की नेच्यूरल ब्यूटी ही उनकी शादी में सबको नज़र आए जैसा की सोनम कपूर चाहती भी थी। सोनम और उनकी बहन रिआ ने जब मुझे उनकी शादी के मेकअप के बारे में पूछा तो मैने झट से हां कह दिया था क्योंकि इन दिनों होने वाली दुल्हन अपने मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती हैं लेकिन सोनम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती थी और मैं सिंपल मेकअप करके नेच्युरल लुक देने में ज्यादा अच्छा महसूस करती हूं इसलिए जब सोनम ने कहा कि उन्हें सिंपल लुक चाहिए तो मैने झट से हामी भर दी। 

सोनम कपूर ने मेकअप और हेयरस्टाइल करवाते समय अपने हर पल को खूब सेलिब्रेट किया वो काफी खुश थी और कोई नखरा नहीं कर रही थी। इसलिए लिए सोनम के लुक काफी क्लासी थे जैसी सोनम कपूर खुद भी हैं। 

नम्रता सोनी ने बताया कि सोनम कपूर के साथ वो पहले भी कई बार काम कर चुकी हैं लेकिन उनका मिनिमल मेकअप लुक उन्हें सबसे बेस्ट लगता है। 

सोनम कपूर के संगीत के लिए हमने उसके हेयरस्टाइल के बारे में पहले कई बातें की फिर फाइनल डे वाले दिन सोनम कपूर के बालों में लंबी खजूर चोटी बनायी आगे से बालों को लूज़ रखा लेकिन लूज़ चोटी बनाते हुए उन्हें पीछे तक लेकर आए फिर चोटी बनाने के बाद उस पर मोगरे को फूलों से बना गजरा लगाया। क्योंकि सोनम कपूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर बैकलेस ब्लाउज़ और लहंगा पहन रही थी इसलिए ये चोटा वाला लुक उनके लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक था। सोनम कपूर की आंखों पर ब्रॉन्ज़ मेकअप किया गालों पर सोफ्ट पिंक बल्श और लाइट लिपस्टिक जितना हो सके कम मेकअप के साथ उन्हें नेच्यूरली ब्यूटीफुल लुक में ही रखा गया। 

Read more: सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी हुई शुरु, फैशन और ग्लैमर का लगा मेला

सोनम कपूर की शादी का मेकअप 

sonam kapoor bridal makeup wedding

सोनम कपूर के मेकअप के बारे में नम्रता सोनी ने कहा कि शादी वाले दिन मैने मुशकिल से ही सोनम के चेहरे पर कोई मेकअप इस्तेमाल किया होगा। सोनम नेच्यूरल दिखना चाहती थी। नम्रता सोनी ने सोनम कपूर की आंखों पर बहुत ही पतला आईलाइनर लगाया था और पलकों पर मस्कारा के सिर्फ 2 कोट लगाए थे। होठों पर रेड लिप बाम और गालों पर सोफ्ट पीच कलर का ब्लश लगाया था। 

सोनम कपूर ने बहुत ही भारी और खूबसूरत हेडगियर पहना था। ये विंटेज हेडगियर स्पेशली उनकी मम्मी ने उनके लिए पसंद किया था। सोनम कपूर की मम्मी ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं इसलिए सोनम कपूर की शादी की सारी ज्वैलरी उनकी मम्मी सुनीता कपूर ने ही सोनम के लिए डिज़ाइन की थी। 

सोनम कपूर ने शादी की सुबह मेकअप और हेयरस्टाइल के बाद जैसे ही सिर पर हैवी मांग टीका स्टाइल हेयरगियर डाला उनका पूरा लुक महारानी जैसा हो गया। क्योंकि सोनम कपूर बहुत ही हैवी ज्वैलरी पहन रही थी इसलिए उनका मेकअप और हेयरस्टाइल काफी सिंपल और मिनिमल ही रखा गया। 

सोनम कपूर की शादी का लहंगा फैशन डिज़ाइनर अनुराधा वकील ने डिज़ाइन किया था। नम्रता सोनी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि सोनम कपूर हमेशा से ही ये चाहती थी कि उनकी शादी का लहंगा सिर्फ अनुराधा वकील ही डिज़ाइन करें क्योंकि उन्हे उनका कलेक्शन बहुत पसंद था। 

नम्रता सोनी ने ये भी बताया कि मैने जब सोनम कपूर को ये माथा पट्टी पहने देखा तो मेरी आंखों से आंसू आ रहे थे क्योंकि वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

Read more: आनंद अहूजा ने सोनम कपूर को पहनाया मंगलसूत्र, पंजाबी आनन्द कारज रिवाज़ से की शादी

सोनम कपूर की रिसेप्शन का मेकअप 

sonam kapoor wedding reception makeup

सोनम कपूर ने अपनी शादी के रिसेप्शन पर फैशन डिज़ाइन अनामिका खन्ना का डिज़ाइनर लहंगा पहना था। नम्रता सोनी ने बताया कि हम पहले से ही ये बात कर चुके थे कि सोनम कपूर अपनी रिसेप्शन पर मॉर्डन लुक में ही दिखेंगी। सोनम कपूर की रिसेप्शन पर नम्रता सोनी ने उन्हें स्ट्रेट हेयरस्टाइल लुक दिया। आंखों पर लॉन्ग विंगड आईलाइनर लगाया था सोनम कपूर का फेवरेट लिप कलर रेड है इसलिए शादी की रिसेप्शन पर उनको रेड लिपस्टिक लगायी आंखों पर शैंपन आईशैडो लगाया और मस्कारा का भी हैवी कोट उनकी पलकों पर लगाया गया था। सिर्फ सोनम कपूर की रिसेप्शन का मेकअप ही था जिसे काफी हैवी रखा गया था लेकिन सोनम को बल्शर लगाने की जरुरत नहीं पढ़ी क्योंकि वो शादी की खुशी से पहले ही काफी ग्लो कर रही थीं। 

Read more: सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन पर सलमान खान के साथ नाचे शाहरुख खान

 

It ain’t your typical Bhangra, see it to believe it. #BhangraTaSajda out now (link in bio) #KareenaKapoorKhan @sonamkapoor @shikhatalsania @sumeetvyas @rheakapoor @ektaravikapoor @nikhildwivedi25 @zeemusiccompany @sumeetvyas @nehakakkar @shashwatology @mainhoonromy @gauravkapata @abujanisandeepkhosla @balajimotionpictures @saffron_bm @ranipinklove

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onMay 10, 2018 at 1:25am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।