सोनम कपूर आहूजा के आनंद आहूजा के साथ शादी के ग्रेंड रिसेप्शन में सेलेब्स की स्टाइलिश ड्रेसेस और लुक्स ने महफिल की शान बढ़ा दी। 'द लीला' होटल में हुए इस फंक्शन में बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आइए जानें सेलेब्स के बेहतरीन लुक्स और लेटेस्ट ट्रेंड्स वाली ड्रेसेस के बारे में-
सब्यसाची के क्रीम कलर के एंब्रॉएड्री वाले इस डिजाइनर लहंगे में रानी मुखर्जी काफी खिल रही थीं। उस पर रानी के झुमका स्टाइल स्टेटमेंट इयरिंग उनके लहंगे के लुक को और भी ज्यादा एनहांस कर रहे थे।
आनंद आहूजा राघवेंद्र राठौर के डिजाइन्ड काले अचकन में काफी जम रहे थे और उस पर उन्होंने नाइकी के स्नीकर्स पहने हुए थे। वहीं सोनम कपूर अनामिका खन्ना के क्रीम और ब्लैक के पैटर्न वाले लहंगे में काफी मॉडर्न लुक दे रही थीं।
स्वरा भास्कर के ब्लैक कलर के टॉप और घाघरा स्टाइल लहंगा के साथ चोकर और मांग टीका में स्वरा हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं। मानना होगा अबु जानी के डिजाइन्ड इस ड्रेस में स्वरा काफी डिफरेंट लुक दे रही थीं।
रणबीर कपूर के साथ मेहंदी कलर के लहंगे में आलिया भट्ट का ऐसा लुक पहले कभी नजर नहीं आया। इसमें वह बहुत सोबर लग रही थीं। उस पर उन्होंने मांग टीका और चोकर उनके लुक को और भी ज्यादा वाइब्रेंट बना रहे थे। आलिया अक्सर मिनिमलिस्टिक लुक में नजर आती हैं और यहां भी वह अपने चिर-परिचित स्टाइल में दिख रही थीं। हल्की एंब्रॉएड्री वाले लहंगे के इस लुक की सबसे खास बात यह है कि इसमें एलीगेंट दिखने के साथ काफी आकर्षक लग रही हैं।
करीना कपूर खान मॉम बनने के बाद भी अपनी सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं रहतीं। मनीष मल्होत्रा के इस गोल्डन लहंगे में भी वह काफी दिलकश नजर आ रही थीं। हैवी एंब्रॉएड्री वाले लहंगे और ब्रॉड गले वाले ब्लाउस के साथ करीना कपूर खान बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रही थीं।
मां श्रीदेवी की तरह जहानवी और खुशी कपूर का अंदाज बेहद स्टाइलिश लग रहा था। खुशी पीच कलर और जहानवी लाइट ब्लू कलर के लहंगे में काफी डीसेंट लुक दे रही थीं।
शाह गौरांग की साड़ी और आम्रपाली की ज्वैलरी में कंगना रनोट परफेक्ट इंडियन वुमन वाला लुक दे रही थीं। साड़ी के साथ मैचिंग के लाल रंग के टॉप्स और चोकर पहने थे। आमतौर पर अपने अलग लुक्स से नए-नए फैशन स्टेटमेंट देने वाली कंगना का यह देसी अवतार उनके फैन्स को काफी आकर्षक लग रहा था।
Read more : सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार भी होने वाली बहू के साथ पहुंचा
गुजरे जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार माधुरी दीक्षित इस उम्र में भी काफी हॉट दिखती हैं। बेज कलर के गाउन और झुमकों के साथ माधुरी दीक्षित महफिल में अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहीं।
छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर इस महफिल में गुलाबी दुपट्टे के साथ चटख नीले रंग वाले लहंगे में नजर आईं। जहां ज्यादातर सेलेब्रिटीज हल्के रंगों वाली ड्रेसेस में नजर आ रहे थे, एकता कपूर के ये डार्क कलर्स ईवेंट के हिसाब से फील गुड करा रहे थे।
शिल्पा अपने फैशन स्टेटमेंट और फिगर को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं और यहां भी उनका अंदाज बेहद दिलकश नजर आया। साड़ी का लुक देने वाले डिजाइनर गाउन में वह काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं।
खास समारोहों में महंगी कांजीवरम साड़ियों को बेहद खूबसूरती से पहनने के लिए रेखा जानी जाती हैं। यहां भी रेखा अपने ट्रडीशनल कांजीवरम के अवतार में नजर आईं लेकिन एक बात जो सबसे स्पेशल थी वह थी साड़ी की ड्रेपिंग। इससे उनका लुक महफिल से पूरी तरह अलहदा नजर आ रहा था।
मीरा राजपूत अपने मॉडल लुक्स को लेकर हमेशा अप्रीशिएट की जाती हैं और सोनम कपूर आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में भी वह बहुत क्यूट लग रही थीं। सेकेंड बेबी एक्सपेक्ट कर रही मीरा राजपूत ने अपनी चुन्नी को बड़ी खूबसूरती से ड्रेप किया जिससे उनका पेट पूरी तरह ढंका हुआ नजर आ रहा था। मानना होगा, फैशन के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।