सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार भी होने वाली बहू के साथ पहुंचा

सोनम कपूर की शादी की रिसेप्शन पर बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा नज़र आया। नीता अंबानी अपनी पूरी फैमिली और होने वाली बहू श्लोका मेहता के साथ सोनम की शादी में पहुंची।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-09, 14:00 IST
Sonam Kapoor wedding reception bollywood MAIN

सोनम कपूर की शादी की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा नज़र आया। नीता अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ सोनम की वेडिंग रिसेप्शऩ अटेंड करने पहुंची। सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी के दिन नीता अंबानी की बेटी की सगाई भी हुई है। नीता अंबानी इन दिनो काफी खुश हैं और वो अपनी बहू श्लोका मेहता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद कर रही हैं यही वजह थी कि वो सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर भी अपनी होने वाली बहू को साथ लेकर आयी थीं।

सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रनबीर कपूर और रनवीर सिंह जैसा हर बड़ा सितारा भी सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर नज़र आया। बॉलीवुड इंडिस्ट्री से ही नहीं बल्कि देश की मशहूर बिज़नेस फैमिली और पॉलिटिशियन्स भी सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन अटेंड करने पहुंचे।

kareena kapoor saif sonam wedding reception

करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान के साथ इस वेडिंग रिसेप्शन पर आयी थी। सैफ अली खान ने राघवेन्द्र राठौर की ब्लैक शेरवानी पहन रखी थी और करीना ने अपने फेवरेट डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर गोल्डन लहंगा पहना था। सोनम की शादी की रिसेप्शन से पहले दिन में उनकी शादी पर करीना अपने बेटे तैमूर को भी लेकर पहुंची थी लेकिन रात को हुए वेडिंग रिसेप्शन पर करीना के साथ तैमूर नज़र नहीं आए।

nita ambani mukesh sonam wedding

नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी के साथ सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर पिक्चर्स भी क्लिक करवाए। नीता अंबानी और मुकेश ने एक दूसरे का हाथ थाम रखा था।

akash ambani shloka mehta sonam wedding

अकाश अंबानी ने ब्लैक कलर का सूट पहन रखा था तो उनकी मंगेतर श्लोका मेहता ने गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहना था।

shahrukh khan gauri sonam wedding reception

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर आए थे। शाहरुख खान ने बंद गले का ब्लैक सूट पहना था और उनकी पत्नी ग्लैमरस गाउन पहनकर सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर आईं थी।

Read more:शादी के बाद मिसेज सोनम अहूजा ने पति आनंद के साथ काटा फनी वेडिंग केक

rani mukherji sonam wedding reception

रानी मुखर्जी गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहनकर सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंची। रानी मुखर्जी का ये लुक उनके सभी फैंस को काफी पसंद आया।

katrina kaif sonam wedding reception

कटरीना कैफ एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक में सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर दिखी। रेड कलर और गोल्डन कलर के डिज़ाइनर लहंगे में कैट काफी खूबसूरत दिख रही थी। कटरीना ने इस लुक को मिनिमल मेकअप और गले में हल्का सा हार पहनकर कम्पलीट किया।

Read more:सोनम कपूर आहूजा की शाही अंदाज में हुई शादी की ये 10 खास बातें जानिए

aishwaria rai Abhishek bachchan sonam wedding

एश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर सफेद रंग के आउटफिट में पहुंचे। ऐश्वर्या राय का ये लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था अभिषेक का हाथ थामे ऐश ने इस वेडिंग रिसेप्शन में एंट्री की।

akshay kumar twinkle khanna sonam wedding

अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंचे। ये तो सब जानते हैं कि अक्षय कुमार लेट नाइट पार्टी में कम ही जाते हैं लेकिन सोनम की शादी इन सभी बॉलीवुड स्टार्स के लिए काफी खास थी। अक्षय कुमार ब्लेक कलर की शेरवानी पहनकर आए थे जबकि उनकी पत्नी से सफेद रंग का चूड़ीदार सूट पहन रखा था।

arjun kapoor sister anshula jahnvi khushi

सोनम कपूर के कज़िन भाई-बहनों ने भी एक उनकी वेडिंग रिसेप्शन पर खूब इन्जॉय किया। अर्जुन कपूर ने अपनी तीनों बहनों अंशूला, जाह्नवी और खुशी के साथ फोटो क्लिक करवायी। श्रीदेवी के जाने के बाद अर्जुन कपूर उनकी बेटियों का अपनी बहन अंशूला की तरह ही खास ख्याल रखते हैं।

anil kapoor udhav thakre

महाराष्ट्र की ठाकरे फैमिली की तरफ से उद्धव ठाकरे सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पर उन्हें और उनके पति को आशीर्वाद देने पहुंचे। अनिल कपूर ने उद्धव ठाकरे के साथ फोटो भी क्लिक करवायी।

vidya balan sidharth roy kapoor sonam wedding

विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ सोनम की वेडिंग अटेंड करने पहुंची बालों में गजरा लगाए गोल्डन और ऑफ व्हाइट साड़ी में विद्या बालन काफी खूबसूरत दिख रही थी। विद्या बालन ने हाथों में पोटली ले रखी थी। और उनके पति ने ब्लैक सूट पहना था।

kangana ranaut sonam wedding reception

कंगना रनाउत ने भी सोनम की शादी में आकर उन्हें गुड विशिज़ देिए। बॉलीवुड की फैशन गर्ल कंगना गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर आयी थी। कंगना ने स्ट्रेट ओपन हेयरस्टाइल किया था और गले में चोकर नेकलेस पहन रखा था।

alia bhatt ranbir kapoor sonam wedding

सोनम कपूर रनवीर कपूर के साथ नज़र आई। आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी जल्द ही रीलिज़ होने वाली है और वो इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन पर ही बिज़ी है लेकिन जिस तरह से वो रनबीर कपूर के साथ बार-बार नज़र आ रही हैं उसे देखकर बॉलीवुड के गलियारों में भी काफी चर्चा हो रही है।

shahid kapoor mira rajput sonam wedding

शाहिद कपूर अपनी पत्नी के साथ सोनम कपूर और आनंद अहूजा की वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंचें। शाहिद कपूर ने भी डिज़ाइनर कॉपर कलर की शेरवानी पहन रखी थी जबकि उनकी वाइफ मीरा राजपूत सफेद और ब्लेक कलर के डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आईं।

varun dhawan natasha sonam shaadi

वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ सोनम की शादी में नज़र आए। वरुण की गर्लफ्रेंड ने भी डिज़ाइनर खूबसूरत लहंगा पहन रखा था। वैसे ये पहला मौका था जब वरुण अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसे किसी इवेंट पर नज़र आए हैं।

rekha sonam wedding reception golden saree

सोनम अहूजा की शादी के हर फंक्शन पर रेखा नज़र आयी हैं। उनकी वेडिंग रिसेप्शन पर रेखा डिज़ाइनर गोल्डन साड़ी पहनकर पहुंची। उनका ये लुक इससे पहले किसी शादी, पार्टी या अवार्ड सेरेमनी पर नज़र ऩहीं आया है। सोनम की शादी की खुशी रेखा के चेहरे पर साफ नज़र आ रही थी।

jacqueline sonam wedding reception

जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के हर फंक्शन पर खूब मस्ती की। हर मौके पर जैकलीन का ग्लैमरस अवतार दिख। खासकर सोनम की शादी की रिसेप्शन पार्टी में जैकलीन ने ट्यूब ब्लाउज़ के साथ जो सफेद साड़ी पहनी थी उसमें वो बहुत ही ग्लैमरस दिख रही थी।

salman khan sonam reception weddingशाहरुख खान की तरह सलमान खान भी यहां पर ब्लेक कलर के सूट में ही दिखे। सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर सलमान खान ने डांस भी किया था।

ranveer singh sonam reception

रनवीर सिंह भी सोनम कपूर की शादी पर अपने डेपर लुक में ही दिखे। पार्टी में हैंडसम बनकर आए रनवीर सिंह को रिसेप्शन पार्टी में इतना मज़ा आया कि फिर अंदर जाने के बाद उन्होंने भी खूब डांस किया। इतना ही नहीं रनवीर सिंह तो सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा को गोदी में उठाकर भी खूब नाचे।

madhuri dixit husband nene sonam wedding

माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ सोनम की वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंची। माधुरी ने ग्लैमरस गाउन पहना था तो उनके पति ने रॉयल ब्लू कलर की बंद गला कोट पहन रखा था।

ayush sharma arpita khan sonam wedding

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा के साथ सोनम और आनन्द के मुबारकबाद देने पहुंची।

ayushman khurana sonam wedding

आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी के साथ आए। वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के वाली इस डिज़ाइनर आउटफिट में आयुष्मान की वाइफ भी बॉलीवुड हिरोइन्स की तरह ग्लैमरस ही लग रही थी।

arjun sidharth sonam wedding

सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर ने इस वेडिंग में रिसेप्शन पर ये स्मार्ट लुक कैरी कर रखा था।

karan johar mother sonam wedding

करन जौहर अपने मम्मी के हीरु जौहर के साथ इस वेडिंग रिसेप्शन पर आए। और उन्होंने सोनम की शादी में खूब डांस किया। फिल्म प्रेम रत्न धन पायो के गाने पर करन जौहर का डांस वहां आए सभी मेहमानों को पसंद आया।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP