अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर की शादी को सिर्फ 4 दिन बचे हैं। दुल्हन बनने जा रही सोनम ने जोरों से अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुल्हन बनने जा रही किसी भी लड़की के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसका मेकअप होता है, सोनम भी इन दिनों अपने प्री ब्राइडल पर पूरा ध्यान दे रही हैं। वे शादी से पहले अपने लुक्स पर पूरा ध्यान दे रही हैं। सोनम कपूर ने वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो हेयरस्टाइल बनवाते, फेस पैक लगाए दिख रही हैं। वहीं सोनम को शादी से पहले ही गिफ्ट्स भी मिलने लगे हैं और साथ ही उन्होंने गिफ्ट्स की फोटोज भी शेयर की हैं।
सोनम कपूर का हेयर स्टाइल और मेकअप करवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। बैकग्राउंड में सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग का तारीफां गाना गुनगुना रही हैं और वे काफी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।
Bride to be. My dearest darling @sonamkapoor. Choti si bachchi dekhte dekhte badi ho gayi.😊😍
अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनम गिफ्ट हैंपर को देखकर मजेदार रिएक्शन देती नजर आ रही हैं। इस खास तोहफे की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “मेरी डार्लिंग सोनम कपूर, छोटी सी बच्ची देखते देखते बड़ी हो गई।“
Read more: ये तस्वीरें करती हैं बयां सोनम कपूर और आंनद आहूजा की लव स्टोरी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वेडिंग ड्रेस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस बीच दुल्हा बनने जा रहे आनंद, पिता अनिल कपूर और एक्ट्रेस के भाई हर्षवर्धन के आउटफिट कौन डिजाइन करेगा, इसका खुलासा हो गया है। डिजाइनर रघवेंद्र राठौड़ सोनम के बनने वाले लाइफ पार्टनर आनंद आहूजा के सारे आउटफिट तैयार करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक, अनिल कपूर, हर्षवर्धन भी इसी डिजाइनर के तैयार किए हुए कपड़े पहनेंगे। अगर यहां बात करें सोनम कपूर की तो उनका वेडिंग ड्रेस कौन डिजाइन करेगा इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम की वेडिंग ड्रेस उनकी बहन रिया कपूर डिजाइन कर सकती हैं। वैसे यहां आपको बता दें कि सोनम कपूर ज्यादातर अपनी बहन रिया कपूर के डिजाइन किए गए कपड़े पहनती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।