ग्‍लोइंग और फ्लॉलेस त्‍वचा के लिए लगाएं मैदे से बनें ये 3 फेस फैक

मैदे से केवल पकवान ही नहीं बनते बल्कि खूबसूरत ग्‍लोइंग त्‍वचा भी मिलती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे। 

wheat flour face pack

मैदे से बनी कई मिठाइयां,नमकी और पकवान आपने खाए होंगे मगर, हमेशा यही कहा जाता है कि मैद सेहत की अच्‍छा नहीं होता है। किसी हद तक यह बात सच भी है क्‍योंकि मैदे में बहुत सारे ऐसे तत्‍व होते हैं जो शारीरिक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद नहीं होते हैं। हालाकि, नियंत्रित मात्रा में मैदा खाने से कोई नुकसान नहीं होता है। आपको बता दें कि मैदा त्‍वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खासतौर पर यदि आप ग्‍लोइंग त्‍वचा चाहती हैं या त्‍वचा का रंग निखारना चाहती हैं तो मैदा आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा। मैदे में टैनिंग रिमूव करने की भी क्षमता होती है। आप घर पर ही मैदे से आसनी से बन जाने वाले फेस मास्‍क तैयार कर सकती हैं और इन्‍हें चेहरे पर लगा कर इसका लाभ उठा सकती हैं।

चलिए हम आज आपको मैदे से बनने वाले आसान फेस पैक्‍स के बारे में बताते हैं जो आपकी त्‍वचा ग्‍लोइंग बनाने के साथ ही त्‍वचा की टैनिंग भी रिमूव कर देंगे।

इसे जरूर पढ़ें: स्किन टाइटनिंग से लेकर ब्राइटनिंग तक सभी में फायदेमंद हैं 'मसूर की दाल' के फेस पैक्‍स

maida face pack

मैदा और दही का फेस मास्‍क

दही त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो त्‍वचा की टैनिंग को दूर करता है। वहीं इसमें जिंक और कई तरह के मिनरल मौजूद होते हैं जो त्‍वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्‍बे हैं या फिर पिंपल्‍स हैं तो भी दही आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद है। दही के साथ आप मैदा मिला कर त्‍वचा पर लगाती हैं तो यह आपकी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना देता है। इस फेस मास्‍क को आप इस तरह तैयार कर सकती हैं।इस खास फल से बने फेस पैक को लगाएं झुर्रियों से छुटकारा पाएं

इसे जरूर पढ़ें: मुंहासे,टैनिंग दूर करने के साथ चेहरे पर ग्‍लो लाते हैं उड़द दाल से बने ये 3 फेस पैक्‍स

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच मैदा
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

आप इसे दो तरह से चेहरे पर लगा सकती हैं। इन तीनों सामग्रियों को मिक्‍स करें और 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर इसे चेहरे पर लगा लें। वहीं आप इसे एक रात पहले मिक्‍स करके रख दें और खमीर उठने के बाद चेहरे पर लगाऐं। दोनों ही तरह से यह फेस मास्‍क आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद होगा। आप इस फेस मास्‍क को रोज भी लगा सकती हैं। या फिर हफ्ते में 3 बार जरूर लगाएं।ज्‍यादा ऑयली है स्किन तो लगाएं मुलतानी मिट्टी से बना यह स्‍पेशल उबटन

how to use maida for glowing skin

नींबू का रस और मैदा

नींबू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। त्‍वचा पर यदि टैनिंग है तो आप नींबू के रस से इसे दूर किया जा सकता है। मगर, नींबू के रस को डायरेक्‍ट त्‍वचा पर लगाना हानिकारक हो सकता है। यह त्‍वचा में रैशेज या फिर इचिंग पैदा कर सकता है। इसलिए बेस्‍ट है कि आप इसे मैदे के साथ मिक्‍स करेके लगाएं। चलिए हम आपको इसका एक आसान फेस मास्‍क बनाना सिखाते हैं।मोगरे के फूल से बने फेस पैक से चेहरे पर आ जाए अनोखी चमक और निखार

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच मैदा
  • 1 छोटा चम्‍मच ऑलिव ऑयल

विधि

इन तीनों ही सामग्रियों को मिक्‍स करके एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगाते वक्‍त उंगलियों को गोल गोल घुमाते हुए लगाएं। वहीं जब इसे छुड़ाना हो तब भी इसे गोल गोल घुमाते हुए लगाएं। इस तरह का फेस मास्‍क आप रोज भी लग सकती है या फिर हफ्ते में 3 बार जरूर लगाएं।

मैदा और एलोवेरा जैल

त्‍वचा में ग्‍लो लाना है तो आप एलोवेरा का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। वैसे तो एलोवेरा त्‍वचा में कसाव लाता है और त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखता है मगर आप इसे मैदे के साथ मिक्‍स करके भी लगा सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा पर ग्‍लो आने के साथ ही टैनिंग भी रिमूव हो जाएगी। इस फेस मास्‍क को बनाने की विधि भी आसान है।21 दिन में निखारना है त्‍वचा का रंग तो दिन के हिसाब से फॉलो करें ये प्‍लान

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 बड़ा चम्‍मच मैदा

विधि

दोनों ही सामग्रियों को आपस में अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें। इसके बाद आपको इसे चेहरे और गर्दन पर लगाना है। इस पेस्‍ट को लगाने के बाद आपको 30 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ देना है और फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लेना है। ऐसा आप हर दिन कर सकती हैं।

उपर बताए गए किसी भी इंग्रीडियंट्स से अगर आपको कोई भी पेरेशानी है तो आप उसे इस्‍तेमाल करने से पहले स्किन टेस्‍ट कर लें। यदि आपकी त्‍वचा अधिक सेंसेटिव है तो आप इनमें से किसी भी फेस मास्‍क के इस्‍तेमाल से पहले चिकित्‍सक से बात कर लें। ब्‍यूटी से जुड़े आर्टिकल्‍स को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहे हरजिंदगी से।त्‍वचा के टाइप के अनुसार इस्‍तेमाल करें ये 3 Green Tea Face Packs

Image Credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP