आपने कई फलों का नाम सुना होगा। मगर, एक फल ऐसा भी है जो बहुत ज्यादा लोकप्रीय तो नहीं है मगर, इसके फायदे अनेक है। खासतौर पर अगर आपके चेहरे पर उम्र बढ़ने के साथ ढीलापन और झुर्रियां पड़ रही हैं तो अपके लिए यह फल किसी अमृत से कम नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ड्रैगन फ्रूट की। बाजार में यह आपको आसानी से मिल जाएगा। हां, इसकी स्वाद और फलों से अलग होता है मगर यह बहुत ही फायदेमंद है। त्वचा के लिए तो इसके कई लाभ हैं।
ड्रैगन फ्रूट में पानी की मात्रा अधिक होती है और यह त्वचा को हाइड्रेट करता है। साथ ही यह विटामिन बी का भी अच्छा सोर्स है। त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ यह उसे हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखता है। यह त्वचा में कॉलेजन को बूस्ट करता है। कॉलेजन ही त्वचा को यूथफुल बनाए रखते हैं। इस फल को खाने के साथ-साथ आप त्वचा पर लगा भी सकती हैं। चलिए हम आपको इसके 2 बेहद लाभकारी फेसपैक्स के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 30+ हो गई है उम्र तो फॉलो करें 21 नेचुरल एंटी-एजिंग ब्यूटी स्टेप्स और दिखें यूथफुल
दही और ड्रैगन फ्रूट का फेसपैक
ड्रैगन फ्रूट में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही यह एंटी एजिंग भी होता है। इस फल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है। त्वचा पर उम्र बढ़ने के साथ जो फाइन लाइंस आ जाती हैं वह इस फल को खाने और त्वचा पर लगाने से खत्म हो जाती है। आप घर पर ही इससे फेसपैक तैयार कर सकती हैं।उम्र से दिखना है 10 साल छोटा तो चेहरे पर लगाए घर पर बना यह ‘फेस सिरम’
इसे जरूर पढ़ें: ये 5 घरेलू उपचार दूर करेंगे आपके माथे की झुर्रियां
सामग्री
- 1/2 ड्रैगन फ्रूट
- 1 बड़ा चम्मच दही
विधि
सबसे पहले ड्रैगन फ्रूट का पल्प निकालें। इससे एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पेस्ट में दही मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक इस पेस्ट को लगाएं और फिर चेहरे को साफ कर लें। ऐसा 2 महीने तक लगातार करें। हफ्ते में एक बार आप इसे फेस पैक को लगा सकती हैं।ये 3 फेसपैक्स झुर्रियों से दिलाएंगे आपको छुटकारा
विटामिन ई और ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट एंटीमाइक्रोबियल भी होता है। इस फल के अंदर कुछ एक तत्व होते हैं, जो त्वचा में सीबम नहीं बनने देते हैं। ड्रैग्न फ्रूट आपकी त्वचा में कसाव लाता है और पिंपल नहीं होने देता। इतना ही नहीं इस फल के इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।हमेशा दिखना है यंग तो सोने से पहले जरूर अपनाएं ये 3 स्टेप
सामग्री
- 1/4 ड्रैगन फ्रूट
- 1 विटामिन ई कैप्सूल
विधि
सबसे पहले आपको ड्रैगन फ्रूट का पल्प निकालना है और फिर उसमें विटामिन ई के कैप्सूल में भरा तेल डालना है। इसे मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में चेहरे को साफ कर लें। अगर आप ऐसा हर दूसरे दिन करती हैं तो आपके चेहरे से ऐजिंग स्पॉट्स कम होने लगेंगे साथ ही त्वचा में कसाव भी आएगा।इन 4 चीजों से मिल कर बने इस खास उबटन से दूर होंगी चेहरे की झाइयां
यह फल आपको बेहद आसानी से बाजार में मिल जाएगा। मगर आप की त्वचा यदि सेंसेटिव है तो आपको इस फल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए। आपको बता दें कि कुछ मामलों में यह त्वचा पर रैशेज, खुजल और स्वेलिंग भी उत्पन्न कर सकता है। बेहतर होगा कि आप बिना विशेषज्ञ की सलाह के इसका इस्तेमाल त्वचा पर न करें।इस तेल की कुछ बूंदे ही दिखा देंगी कमाल, आप हमेशा दिखेंगी जवां
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों