हमेशा खूबसूरत दिखना तो हर कोई चाहता है। मगर, बढ़ती उम्र का प्रभाव त्वचा पर सबसे पहले पड़ता है जैसे-जैसे उम्र ढलती है वैसे-वैसे त्वचा का कसाव कम होने लगता है और एजिंग की समस्या सताने लगती है। खातौर पर उम्र के 30वें पड़ाव के बाद से ही त्वचा उतनी यूथफुल नहीं रहती जितनी 20 से 25 की उम्र में नजर आती हैं। मगर, बढ़ा दिखना कौन चाहता है। हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपनी उम्र से कम नजर आए। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बाताएंगे जो आपको एजिंग की समस्या से तो राहत दिलाएगा ही साथ ही आपकी त्वचा से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी दूर करेगा।
हम बात कर रहे हैं कद्दू के बीजों के तेल की। भारत में कद्दू खूब खाया जाता है। भारतीय रसोई में कद्दू की बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनती है। अकसर लोग इसके बीज फेक देते हैं मगर, यह बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर इसका तेल त्वचा संबंधित कई समस्याओं को दूर करता है। तो चलिए जानते हैं कद्दू के बीज के तेल के फायदे।
इसे जरूर पढ़ें: बालों और त्वचा के लिए बड़े फायदेमंद है Jeva Tea Tree Oil : HZ Tried & Tested Product Review
उम्र के ढलने के साथ ही त्वचा का कसाव भी खत्म होता जाता है। इससे त्वचा में रिंकल्स आ जाते हैं। अगर आपकी त्वचा पर भी बढ़ती उम्र के यह निशान नजर आ रहे हैं तो आपको कद्दू के बीज का तेल लगाना चाहिए। यह जिंक और विटामिन सी का बहुत अच्छा सोर्स होता है। यह आपकी त्वचा में कसाव लाएगा और रिंकल्स नहीं पड़ने देगा। इसमें मौजूद ओमेगा 6 फैटी एसिड भी त्वचा को एजिंग से बचाता है। Hair Care Tips: हेयर फॉल से परेशान तो आजमाएं प्याज के रस से बने ये 5 सस्ते और असरदार हेयर पैक
इसे जरूर पढ़ें: करी पत्तों और गुड़हल से ऐसे करें बालों की हॉट ऑयल थेरेपी, बालों का झड़ना हो जाएगा बंद
कद्दू के बीज के तेल में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह विटामिन ई का भी अच्छा स्रोत है। बदलते वातावरण और पॉल्यूशन के कारण त्वचा को जो हानि पहुंचती हैं , उन्हें कद्दू के तेल से सुधारा जा सकता है। इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा के सेल्स को ऑक्सीडेटिव डैमेजिस से बचाता है और त्वचा को हमेशा यूथफुल बनाए रखता है। ज्यादा ऑयली है स्किन तो लगाएं मुलतानी मिट्टी से बना यह स्पेशल उबटन
इस तेल में विटामिन सी, ई और के होता है। यह आपकी त्वचा के कॉलाजेन लेवल को बूस्ट करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। अगर आप हमेशा जवां दिखना चाहती हैं तो आपको अपनी त्वचा पर कद्दू के बीज का तेल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह बहुत ही अच्छा मॉइस्चराइजर है। आप चेहरे पर ही नहीं बल्कि सिर से लेकर पैरों तक कहीं भी इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इस तेल का यूज बॉडी वॉश की जगह भी कर सकती हैं।ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हफ्ते में सिर्फ 1 बार ये पैक लगाएं
अगर आप रोज ही चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो आपको कद्दू के बेज के तेल को फाउंडेशन के साथ मिला कर चेहरे पर लगान चाहिए। यह आपको बेहतर फिनिश देने के साथ ही अपकी त्वचा को कैमिकल से भी बचाएगा। आपको इस तेल की केवल एक बूंद ही फाउंडेशन के साथ मिलानी है।
महिलाएं गोरा दिखने के लिए चेहरे पर मेहंगी क्रीम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमला करती हैं। मगर, यह सभी आपको टेम्प्रेरी फायदा पहुंचाते हैं। अगर आपको परमानेंट स्किन ब्राइटनिंग करनी हैं तो आपको रोजाना चेहरे पर कद्दू के बीज का तेल लगाना चाहिए। इसमें फ्रूट एंजाइम्स और हाइड्रोक्सी एसिड होता है। जो त्वचा की रंगत को निखारता है। लंबे समय तक जवां दिखने के लिए ना करें स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां
मुंहासों की दिक्कत है और किसी भी ट्रीटमेंट से नहीं जा रही तो एक बार कद्दू के बीज का तेल लगाएं। इसमें niacin, riboflavin, salicylic acid, lactic and ascorbic acid आदि तत्व होते हैं जो त्वचा को मुंहासों की समस्या से निजात दिलाते हैं। इसमें मौजूद जिंक त्वचा से निकलने वाले तेल को रेग्यूलेट करता है और मुंहासों से हुए स्किन डैमिजेस को हील करता है। हल्दी का जैल लगाएंगी तो चेहरे पर 1 भी दाग नहीं रहेगा
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।