लंबे समय तक जवां दिखने के लिए ना करें स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां

अगर आप लंबे समय तक अपनी स्किन का ग्लो बरकरार रखना चाहती हैं तो स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां ना करें।

beauty mistakes to avoid main

त्वचा की देखभाल के लिए बेसिक स्किन केयर के साथ कुछ अहम बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है, ताकि त्वचा यंग और दमकती हुई नजर आए, लेकिन कई बार महिलाएं त्वचा की देखभाल से जुड़ी कुछ गलतियां कर देती हैं, जिसकी वजह से उनकी त्वचा समय से पहले ही बेजान नजर आने लगती है। कोई भी महिला यह नहीं चाहेगी कि वह अपनी वास्तविक उम्र से ज्यादा की दिखे। हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा में कसावट बनी रहे और वह शाइन करती हुई नजर आए, लेकिन इसके लिए हमें स्किन केयर से जुड़ी अहम बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही साथ हमें उन गलतियों से बचने की जरूरत होती है, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। त्वचा की देखभाल से जुड़ी गलतियां भले ही छोटी क्यों ना हों, लेकिन इनकी वजह से हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इनकी वजह से हमारे चेहरे पर ढलती उम्र के निशान नजर आ सकते हैं। अनजाने में हमसे ऐसी गलतियां ना हों, इसके लिए हमें और ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। ऐसी ही कुछ आम गलतियों के बारे में आइए जानते हैं-

यंग एज से ही स्किन केयर पर दें ध्यान

skin care mistakes to avoid

30 की उम्र तक आमतौर पर चेहरे पर फाइन लाइन्स नजर नहीं आते, लेकिन इसके बाद लापरवाही होने पर बहुत जल्दी चेहरे पर असर नजर आने लगता है। ऐसे में 20 साल की उम्र से ही त्वचा की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि इसी समय से स्किन की एजिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। ढलती उम्र में त्वचा पर रिंकल्स, फाइन लाइन्स या लटकती त्वचा जैसी समस्याएं ना नजर आएं, इसके लिए शुरुआत से ही एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। यंग एज में त्वचा की देखभाल के लिए कुदरती तत्वों या विश्वसनीय ब्रांड क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो इसका असर लंबे समय तक बना रहता है। इससे आप बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:चेहरे की झुर्रियों बढ़ाता है आपके तकिये का कॉटन कवर

अंडर आई क्रीम का करें इस्तेमाल

skin care regime to follow

बहुत सी महिलाएं आंखों के नीचे क्रीम क्रीम का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं समझतीं। जिन महिलाओं को डार्क सर्कल्स या पफी आइज जैसी समस्याएं नहीं होतीं, वे आमतौर पर अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल नहीं करतीं। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो अपना नजरिया बदलें, क्योंकि एक अच्छी अंडर आई क्रीम आंखों के आसपास के हिस्से को सॉफ्ट बनाए रखती है। इससे अंडर आई का हिस्सा मॉइश्चराइज्ड बना रहता है। एक अच्छी क्रीम में रेटिन ए और विटामिन सी जैसे तत्व होते हैं, जो शरीर में कोलाजन और इलास्टिन जैसे तत्वों का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करता है। इससे आंखों के आसपास के हिस्से की त्वचा में कसावट नजर आती है।

इसे जरूर पढ़ें:हल्दी और दूध के उबटन से मिलता है गोरा निखार, जानें उबटन के फायदे

हाथों की देखभाल पर भी दें ध्यान

अक्सर महिलाएं अपने हाथों की देखभाल नहीं करती, वे सिर्फ चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं और शरीर के बाकी हिस्सों पर उनका ध्यान नहीं जा पाता। इसीलिए एक अच्छी हैंड क्रीम से अपने हाथों को मॉश्चराइज रखना बहुत जरूरी है। अगर एसपीएफ वाली क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो इससे सूरत से आने वाली यूवी किरणों से भी हाथों को सुरक्षा दी जा सकती है।

जंकफूड से त्वचा को होता है नुकसान

हम जो आहार लेते हैं, उसका भी हमारी त्वचा पर गहरा असर होता है। हम अपनी डाइट में जितनी हल्दी चीजें लेते हैं, उनसे हमारी त्वचा ग्लो करती हुई नजर आती है। वहीं अगर हम ज्यादा कार्बोहाइड्रेट्स या जंक फूड अपनी डाइट लेते हैं, तो इनकी वजह से त्वचा में कील-मुंहासे जैसी समस्याएं नजर आ सकती हैं। ऐसे में त्वचा को हेल्दी रखने वाले तत्वों को डाइट में प्रमुखता से लेने की जरूरत है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होने चाहिए, क्योंकि ये त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचें

use sunscreen for glowing skin

गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स से त्वचा की खूबसूरती बनने के बजाय बिगड़ सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को सूट करते हों और अपनी त्वचा के साथ किसी तरह का एक्सपेरिमेंट ना करें।

अगर कोई प्रोडक्ट आपकी त्वचा को सूट करता है तो उसे ही नियमित रूप से इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आप स्किन केयर से जुड़ी जानकारी पाने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के आसान टिप्स जानने को मिलते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP