त्‍वचा के टाइप के अनुसार इस्‍तेमाल करें ये 3 Green Tea Face Packs

अपनी त्‍वचा के अनुसार आप ग्रीन टी से यह 3 तरह के फेस पैक्‍स तैयार कर सकते हैं। 

green tea for face toner

टीवी पर बहुत सारे कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट्स के विज्ञापन आते हैं। ज्‍यादातर महिलाएं। हर विज्ञापन को देख कर यही सोचती हैं कि वह उस प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल कर ज्‍यादा सुंदर‍ दिखने लगेंगी। मगर, सभी की त्‍वचा अलग-अलग तरह की होती है। किसी की ड्राय तो किसी की ऑयली। किसी की कॉम्‍बीनेश स्किन भी होती है। ऐसे में महिलाओं पहले यह जान लेना चाहिए कि उनकी त्‍वचा का टाइप क्‍या है। फिर प्रोडक्‍ट्स को चुनना चाहिए। खासतौर पर, त्‍वचा में सबसे ज्‍यादा देर तक फेस पैक ही लगाया जाता है। ऐसे में आप अपनी त्‍वचा के अनुसार ही इसका चुनाव करें। यदि आपको बाजार के फेस पैक्‍स में अपनी त्‍वचा के हिसाब से चुनाव करने में दिक्‍कत आ रही हैं ता आज हम आपको घर पर ही आसानी से ग्रीन टी की मदद से बन जाने वाले 3 अलग-अलग स्किन टाइप्‍स के लिए फेस पैक्‍स बताएंगे।

ग्रीन टी शारीरिक सेहत के साथ ही त्‍वचा के लिए भी बहुत अच्‍छी होती हैं। आप घर पर ही बेहद आसानी से ग्रीन टी से अपनी त्‍वचा के अनुसार फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए बेस्ट है यह Face Mask, हफ्ते भर में त्वचा में आ जाएगा ग्लो

green tea face pack price

शहद और ग्रीन टी फेस पैक (ड्राय स्किन के लिए)

अगर आपकी स्किन ज्‍याद ड्राय है तो आपको उसे हाइड्रेटेड और नरिशिमेंट देने के लिए ग्रीन टी और शहद का फेसपैक यूज करना चाहिए। ग्रीन टी त्‍वचा के इनफ्लामेंशन को भी कम करती हैं।Instant Glow चाहिए तो चेहरे पर लगाएं Argan Oil से बने ये 4 फेस मास्‍क

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 बड़ा चम्‍मच ग्रीन टी

विधि

  • दोनों सामग्रियों को एक साथ अच्‍छे से मिला लें। आपको ग्रीन टी को पहले कुछ देर के लिए पानी में डिप करके रखना होगा।
  • इसके बाद उसे छान लें और पानी को अलग कर लें। इस पानी को शहद के साथ मिलाएं।
  • इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें और चेहरा पोछ लें।
  • हफ्ते में एक बार इस पैक का यूज चेहरे पर जरूर करें।
green tea on face overnight new

चावल और ग्रीन टी फेस पैक (ऑयली स्किन के लिए)

ऑयली त्‍वचा को अच्‍छी तरह एक्‍सफोलिएट करने की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपके चेहरे पर एक्‍सट्रा ऑयल की वजह से पिंपल्‍स होने लगेंगे। ऐसे में चावल के आटे से अच्‍छा विकल्‍प आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता है। आप ग्रीन टी के साथ चावल का आटा मिक्‍स करके फेस पैक चेहरे पर लगाएं। आपको बहुत फायदा होगा।सुबह निखरी त्‍वचा चाहती हैं तो रात को सोने से पहले ये ओवरनाइट स्लिपिंग फेस मास्‍क लगाएं

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच ग्रीन टी
  • 1 बड़ा चम्‍मच लमन जूस

विधि

  • सबसे पहले आपको चावल को 1 घंटा भिगो का उसका पेस्‍ट तैयार कर लेना चाहिए।
  • इसके बाद आपको ग्रीन टी को पानी में 15 मिनट रख कर उसका पानी चावल के पेस्‍ट में तैयार करना चाहिए।
  • इस मिश्रण में आपको नींबू मिलाना चाहिए। नींबू में विटामिन सी होता है यह ऑयल को तो चेहरे से हटाता ही साथ ही यह त्‍वचा को ब्‍लीच भी करता है।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। बाद में साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • हफ्ते में ऐसा आप 2 बार जरूर करें बहुत फायदा होगा।Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack का रिव्यू और प्राइस
green tea face pack in hindi new

हल्‍दी और ग्रीन टी फेस पैक (नॉर्मल और कॉम्‍बीनेशन स्किन के लिए)

अगर आपकी त्‍वचा नॉर्मल है तो यह बहुत अच्‍छी बात है। फिर भी आपको अपनी त्‍वचा की देखभाल जरूर करनी चहिए। खासतौर पर यदि आपकी त्‍वचा के टी-जोन पर ऑयल आता है तो यह और भी आवश्‍यक हो जाता है। आप हल्‍दी और ग्रीन टी के पैक का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी त्‍वचा के ग्‍लो को और भी बढ़ा देगा।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चने का आटा
  • 1/4 छोटा चम्‍मच हल्‍दी
  • 2 छोटा चम्‍मच ग्रीन टी

विधि

  • सबसे पहले चने का आटा पीस लें। आप इसकी जगह बेसन का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं।
  • इसमें हल्‍दी मिलाएं और ग्रीन टी का पानी डालें। एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें।
  • इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ करें।
  • ऐसा आप हफ्ते में एक बार जरूर करें। ऐसा करने से अपकी त्‍वचा में प्रदूषण की वजह से हुई दिक्‍कतों से आपको निजात मिल जाएगी।

आप अपनी त्‍वचा के अनुसार इन 3 पैक्‍स में से कोई भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इन्‍हें घर पर बनाना बेहद आसान है। मगर, आपको त्‍वचा से संबंधी कोई परेशानी है तो आपको पहले अपने चिकित्‍सक से जरूर सलाह लेनी चाहिए।ये 3 नीम फेस पैक आपकी स्किन की 3 प्रॉब्लम्स को करेंगे दूर


Image Credit:Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP