गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में तेज धूप और गरम हवाओं के कारण त्वचा मुरझा जाती है। इतना ही नहीं त्वचा से ऑयल निकलने और मुंहासों के होने की शिकायतें भी बढ़ जाती हैं। त्वचा को इस मौसम में हाइड्रेटेड रखना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में स्किन को पैंमर करना और थोड़ी एक्ट्रा केयर करना आवश्यक हो जाता है।
जाहिर आप भी इस मौसम में त्वचा को प्रोटेक्ट करने के लिए आसान उपायों को तलाश रही होंगी। ऐसे में हम आपको आज घर की रसोई में सबसे आसानी से मिल जाने वाला इंग्रीडियंट यानी आटा से बनने वाले कुछ होममेड फेस पैक्स के बारे में बताएंगे। आप इन्हें घर पर बहुत ही कम सामग्री की मदद से बना सकती हैं और त्वचा को ग्लोइंग व यूथफुल बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Instant Glow चाहिए तो चेहरे पर लगाएं Argan Oil से बने ये 4 फेस मास्क
मौसम में बदलाव हो रहा है। थोड़ी गरमाहट भी आ गई हैं ऐसे में ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं। चेहरे पर ऑयल आने से मुंहासे और एकने की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं जिनकी त्वचा ऑयली हैं। खासतौर पर चेहरे पर ज्यादा ऑयल आता है तो आपको आटे और दूध से बना फेस पैक जरूर लगाना चाहिए। चलिए हम आपको इसकी विधि बताते हैं।
सामग्री
विधि
दूध और आटा दोनों को एक बाउल में लेकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगा लें। इस पैक को 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद इसे जैसे उबटन छुड़ाया जाता है वैसे छुड़ाएं। यदि आप ऐसा रोज करती हैं तो त्वचा से एक्सट्रा ऑयल के साथ ही डेड स्किन भी हट जाती है।
अगर आपको त्वचा मुरझाई हुई सी लग रही है तो परेशन न हों आप आटे से बना यह दूसरा फेस पैक लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को रिलैक्स देने के साथ ही उसे ग्लोइंग और यूथफुल भी बनाएगा। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में त्वचा ग्लो गायब हो जाता है मगर, आटा, गुलाब जल और दूध को मिक्स करके बनाया गया फेस पैक आपकी त्वचा के ग्लो को बरकरार रखेगा।
सामग्री
विधि
आप इन तीनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद जब यह ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। ऐसा करने से आपका मुरझाया चेहरा खिल उठेगा। यदि आप रोज इस पैक का इस्तेमाल करती हैं तो टैनिंग की समस्या से भी आपको निजात मिल जाएगी।
गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको पानी का भरपूर सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही आपको त्वचा को एक्ट्रा केयर देने की भी जरूरत होती हैं। इसलिए आपको चेहरे पर ऐसा फेसपैक यूज करना चाहिए जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ ही चमकदार भी बनाए। इसके लिए आप आटा, शहद और दही का फेस पैक यूज कर सकती हैं। चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं।
सामग्री
विधि
आटा, शहद और दही को अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए लगाना है। चेहरे पर इस फेस पैक को 20 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे इसे उसी तरह उतारे जैसे आप उबटन निकालते हैं। ऐसा करने से त्वचा तो हाइड्रेटेड होती ही है साथ ही डेड स्किन भी साफ हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Skin Care Tips: रात और दिन में इन उपायों को करने से त्वचा दिखेगी हमेशा जवां
तो यदि आप बिना किसी कॉस्मैटिक प्रोडक्ट के ग्लोइंग और निखरी हुई त्वचा पाना चाहती हैं तो घर पर ही उपर बताए गए आटा फेस पैक्स को यूज करें और कुछ ही दिनों में इसके लाभ देखें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।