आपने ब्लैक क्ले के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। त्वचा के लिए ब्लैक क्ले बहुत अधिक फायदेमंद होती है। यह त्वचा के रंग को निखारने के साथ ही उसे चमकदार और दाग-धब्बों रहित बनाती है। मगर, ब्लैक क्ले को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से पहले उसे रिफाइन करना जरूरी होता है। यह काम आसान नहीं है। मगर, बाजार में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स आ रहे हैं जिनमें ब्लैक क्ले का इस्तेमाल किया गया है। Lotus Herbal ClayWhite Black Clay Whitening Face Pack भी उन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है। यह फेसपैक बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा चमकदार और बेदाग हो जाएगी। मैं इस फेस पैक का यूज बीते 2 साल से कर रही हूं और मुझे इसका बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस हुआ है। तो चलिए आप भी मेरा रिव्यू पढि़ए।
इसे जरूर पढ़ें: Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening Brightening Serum + Moisturiser का रिव्यू और प्राइस
345 रुपए
इसे जरूर पढ़ें: Nykaa So Matte Mini Lipstick का रिव्यू और प्राइज
यह ट्यूब नूमा प्लास्टिक बॉडी में आता है।
बाजार में आपको Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack आसानी मिल जाएगा मगर आप यदि अच्छी डील चाहती हैं तो इसे यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 60 ग्राम के दो पैक मात्र 342 रुपए में मिलेंगे जबकी बाजार में इनकी कीमत 380 रुपए है।
Lotus Herbal ClayWhite Black Clay Whitening Face Pack बेहद इफेक्टिव फेस पैक है। इसे लगाने के बाद मेरी त्वचा बेहद रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग नजर आती है। मैं हर 15 दिन में अपने चेहरे पर Lotus Herbal ClayWhite Black Clay Whitening Face Pack लगाती हूं। इसे लगाने के बाद मेरे चेहरे पर अनोखी चमक आ जाती है। इसकी बेस्ट बात तो यह है कि यह किसी भी तरह की स्किन पर सूट कर जाता है। इस टेक्सचर बिलकुल क्ले जैसा ही है। मैं बीते 2 वर्षों से इसका इस्तेमाल कर रही हूं। इसे लगाने से मेरी त्वचा के रंग में भी निखार आया है। साथ ही चेहरे पर हल्के फुल्के मार्क्स थे वह भी अब इसके इस्तेमाल से गायब हो गए हैं। यह ट्यूब 120 ग्राम का आता है और अगर आप इसे हर 15 दिन में लगाते हैं तो यह आराम से 3 महीने चल सकता है। मेरा चेहरा छोटा है इसलिए मेरा ट्यूब 31/2 महीने आारम से चल जाता है। यह फेसपैक लगाना जितना आसान है उतना ही आसान है इसे रिमूव करना। इसे पानी से आसानी से साफ किया जा सकता है। मेरे हिसाब से तो इसे हर किसी को इस्तेमाल करना चाहिए। Nykaa Matcha Tea Chamomile Sheet Mask का रिव्यू
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।