Hz Tried & Tested: Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack का रिव्यू और प्राइस

त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए आप Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack का यूज कर सकती हैं। 

besan face pack for skin whitening

आपने ब्लैक क्ले के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। त्वचा के लिए ब्लैक क्ले बहुत अधिक फायदेमंद होती है। यह त्वचा के रंग को निखारने के साथ ही उसे चमकदार और दाग-धब्बों रहित बनाती है। मगर, ब्लैक क्ले को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से पहले उसे रिफाइन करना जरूरी होता है। यह काम आसान नहीं है। मगर, बाजार में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स आ रहे हैं जिनमें ब्लैक क्ले का इस्तेमाल किया गया है। Lotus Herbal ClayWhite Black Clay Whitening Face Pack भी उन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है। यह फेसपैक बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा चमकदार और बेदाग हो जाएगी। मैं इस फेस पैक का यूज बीते 2 साल से कर रही हूं और मुझे इसका बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस हुआ है। तो चलिए आप भी मेरा रिव्यू पढि़ए।

इसे जरूर पढ़ें: Lotus Herbals Whiteglow Intensive Skin Whitening Brightening Serum + Moisturiser का रिव्यू और प्राइस

Price

345 रुपए

Claimbest face pack lotus herbal clay white black clay whitening

  • इसमें कई सारे मिनरल्स हैं।
  • त्वचा में ब्राइटनेस लाने के लिए इसमे सिलिका भी है।
  • इसमें बियरबेरी एक्सट्रैक्ट भी है। इससे कॉम्प्लेक्शन लाइट होता है।
  • इसमें लिक्युरिस एक्सट्रैक्ट भी है। इससे भी कॉम्प्लेक्शनलाइट होता है।

Packaging

यह ट्यूब नूमा प्लास्टिक बॉडी में आता है।

Pros

  • यह स्किन टोन को लाइट करता है।
  • स्किन टैनिंग भी दूर होती है।
  • यह त्वचा को फ्रेश लुक देता है और इसकी क्ले-मिंट खुशबू बहुत ही सूदिंग सा फील देती है।
  • इसे लगाना बहुत ही आसान है। यह त्वचा में बहुत ही स्मूदली फैल जाता है।
  • क्वलिटी के हिसाब से इसकी कॉस्ट भी ठीक है।
  • यह बहुत जल्दी ड्राय होता है।Elle 18 Nail Pops का रिव्यू और प्राइस
  • इसे किसी भी स्किन टोन पर लगाया जा सकता है और इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं।
बाजार में आपको Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack आसानी मिल जाएगा मगर आप यदि अच्‍छी डील चाहती हैं तो इसे यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 60 ग्राम के दो पैक मात्र 342 रुपए में मिलेंगे जबकी बाजार में इनकी कीमत 380 रुपए है।
best face pack for fairness

Cons

  • इसे लगाने के बाद स्किन में थोड़ी सी इचिंग होती है। खासतौर पर अगर आपकी स्किन मेरी तरह सेंसेटिव है तो आपको ऐसा महसूस होगा। मगर, इससे त्वचा पर कोई गलत असर नहीं पड़ता है।Lakme 9 to 5 Primer + Gloss Nail Colour का रिव्यू और प्राइज
  • अगर आपकी ऑयली स्किन है तो यह बहुत ज्यादा इफेक्टिव है और अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो यह कम इफेक्टिव है।
  • इसे लगाने के बाद चेहरा ग्रे कलर का हो जाता है।

My Experience

Lotus Herbal ClayWhite Black Clay Whitening Face Pack बेहद इफेक्टिव फेस पैक है। इसे लगाने के बाद मेरी त्वचा बेहद रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग नजर आती है। मैं हर 15 दिन में अपने चेहरे पर Lotus Herbal ClayWhite Black Clay Whitening Face Pack लगाती हूं। इसे लगाने के बाद मेरे चेहरे पर अनोखी चमक आ जाती है। इसकी बेस्ट बात तो यह है कि यह किसी भी तरह की स्किन पर सूट कर जाता है। इस टेक्सचर बिलकुल क्ले जैसा ही है। मैं बीते 2 वर्षों से इसका इस्तेमाल कर रही हूं। इसे लगाने से मेरी त्वचा के रंग में भी निखार आया है। साथ ही चेहरे पर हल्के फुल्के मार्क्स थे वह भी अब इसके इस्तेमाल से गायब हो गए हैं। यह ट्यूब 120 ग्राम का आता है और अगर आप इसे हर 15 दिन में लगाते हैं तो यह आराम से 3 महीने चल सकता है। मेरा चेहरा छोटा है इसलिए मेरा ट्यूब 31/2 महीने आारम से चल जाता है। यह फेसपैक लगाना जितना आसान है उतना ही आसान है इसे रिमूव करना। इसे पानी से आसानी से साफ किया जा सकता है। मेरे हिसाब से तो इसे हर किसी को इस्तेमाल करना चाहिए।Nykaa Matcha Tea Chamomile Sheet Mask का रिव्यू

Rating

5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP