सजने और संवरने का शौक तो हर महिला को होता है। मगर, शरीर की सजावट केवल चेहरे पर मेकअप लगा लेने से पूरी नहीं होती है। हाथों और पैरों के नाखूनों में नेल पेंट जब नहीं लगता महिला का श्रंगार अधूरा ही रहता है। हाथों और पैरों के नाखूनों में नेलपेंट लगाने से यह बहुत ही प्रेजेंटेबल भी नजर आते हैं। साथ ही इससे आपके हाथों की शोभा भी बढ़ जाती है। वैसे बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स के नेल पेंट आपको मिल जाएंगे। मगर, यदि आप ऐसे नेलपेंट की तलाश में हैं जो कई दिनों तक वैसा का वैसा ही बना रहे तो आपको lakme 9 to 5 primer gloss nail colour ट्राय करना चाहिए। इस नेल पेंट में बहुत सारी खूबियां, जो आपको इसका रिव्यू पढ़ने से पता चलेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: Nykaa So Matte Mini Lipstick का रिव्यू और प्राइज
इसे जरूर पढ़ें: Kara Wipes Nail Polish Remover का रिव्यू: HZ Tried And Tested
Lakme 9 to 5 Primer + Gloss Nail Colour की 6 एमएल बोतल 180 रुपए में उपलब्ध है। Faces Magneteyes Kajal का रिव्यू
Lakme 9 to 5 Primer + Gloss Nail Colour मोटे ग्लास की ट्रैंगुलर बॉटल में आता है। इसके उपर कॉपर कोटिंग वाली प्लास्टिक की कैप लगी हुई है।
मुझे हाथों और पैरों के नाखूनों पर नेल पेंट लगाना बहुत ही पसंद है। मैं हमेशा ऐसे नेल पेंट की तलाश में रहती हूं जो कम से कम 3-4 दिन बिलकुल वैसा की वैसा ही बना रहे। मुझे ज्यादातर जो नेल पेंट मिले उनमें से लगभग सारे ही 2 दिन बाद ही फेड होने लगते थे मगर जब से मैनें Lakme 9 to 5 Primer + Gloss Nail Colour लगाना शुरू किया है तब से मैं बहुत अधिक खुश हूं। यह नेल पेंट 7 दिन बाद भी वैसा का वैसा ही नजर आता है। हां, मुझे ज्यादा घर के काम नहीं करने पड़ते। मगर, ऐसा अगर किसी को करना भी पड़े तो यह नेलपेंट आराम से 3-4 दिन तक फेड नहीं होता है। Lakme 9 to 5 Primer + Gloss Nail Colour की एक खासियत यह भी है कि यह बहुत थिक है। इसका एक ही कोट लगाने से नाखून कवर हो जाता है। मगर आप यदि इसके 2 कोट लगाती हैं तो इसका कलर निखर कर आता है। इसमें एक खूबी यह भी है कि यह लगाते ही सूख जाता है। इसे पंखे के नीचे सुखाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हां, इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा है। मेरे पास इसके दो शेड्स क्रमश: Salmon Strike और Blue Scape। दोनों ही शानदार है। यह कलर मेरी हर ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।