सुंदर दिखना आखिर कौन नहीं चाहता, खासतौर पर महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि वह खूबसूरत दिखें और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करें। बात जब खूबसूरती के पैमाने की आती हैं तो चमकदार और बेदाग त्वचा वाली महिलों की ही गिनती की जाती है। आमतौर पर महिलाओं के लिए चेहरे की खूबसूरती की परिभाषा यही होती है। वैसे चेहरा बेदाग और चमकदार हो तो वह काफी आकर्षित लगता है। बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाने का दावा करते हैं। मगर मेहंगे होने के साथ ही इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता है। अगर आप चाहती हैं कि आप घर पर हि कम पैसों में ग्लोइंग और स्पॉटलेस त्वचा पा लें। तो आपको मोगरे के फूल का फेस पैक चेहरे पर लगाना चाहिए।
आपको बता दें कि मोगरे का फूल एंटी इनफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। यह त्वचा को ग्लोइंग और स्पॉटलेस बनाने के साथ ही सॉफ्ट और स्मूद भी बनाता है। चलिए हम आपको मोगरे के फूल से बनने वाले फेसफैक के बारे में बताता हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Glowing Skin Tips: गर्मियों में खाएंगी ये 5 फल तो चेहरे पर आ जाएगा अनोखा ग्लो
सामग्री
- 2 चम्मच मोगरे के फूल की पत्तियां
- 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
- 1 चम्मच बेसन
- गुलाब जल जरूर के अनुसार

विधि
- आपको सबसे पहले मोगरे के फूल की पत्तियों को अलग करना है और पानी में उसे बॉयल करना है। इस पानी को फेंके नहीं बल्कि ठंडा कर लें यह बाद में चहरे को साफ करने के काम आएगा।
- बॉयल करने के बाद पत्त्यिां सॉफ्ट हो जाएंगी। आप इसे पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। गुलाब जल की कुछ बूंदे डाल कर आप इन पत्तियों को पीस सकती हैं।
- इसके बाद आपको इस पेस्ट में बेसन (कैसे बनता है बेसन का उबटन) मिलाना है। बेसन के साथ कच्चा दूध मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं। इसके बाद आप 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- जब यह सूख जाए तो इसे छुटाने के लिए हाथों में हल्का सा कोकोनट ऑयल या फिर ऑलिव ऑयल लागएं और उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इस फेस पैक को साफ करें।
- बाद में जिस पानी में आपने मोगरे के फूल की पत्तियों को उबाला था उसी पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- चेहरे को टॉवल से पोछ कर मॉइस्चराइजर लगाएं। इस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। आपकी त्वचा में ग्लो (त्वचा में ग्लो लाने का घरेलू नुस्खा)आ जाएगा और त्वचा बेदाग हो जाएगी।
इस फेस पैक को किसी भी स्किन टाइप पर यूज किया जा सकता है। मगर, आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसेटिव है तो आपको पहले किसी त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए फिर किसी भी तरह की चीज अपनी त्वचा पर लगानी चहिए। आप त्वचा पर इस फेस पैक को लगाने से पहले एक बार स्किन टेस्ट करके देख सकती हैं।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों